कोलकाता में पीएम मोदी कल विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के विप्लवी भारत गैलरी का करेंगे उद्घाटन..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के योगदान को प्रदर्शित करने वाली विप्लवी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ का कहना हैं कि इस नई गैलरी का उद्देश्य 1947 में भारत की स्वतंत्रता के लिए नेतृत्व वाली घटनाओं का समग्र दृष्टिकोण प्रदान करना और क्रांतिकारियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। शहीद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी 23 मार्च को शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे।
भगत सिंह, सुखदेव थापर और राजगुरु की याद में शहीद दिवस
आपको बता दे कि शहीद दिवस स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। तीन युवा स्वतंत्रता सेनानियों को 23 मार्च, 1931 को लाहौर की लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी। यह गैलरी क्रांतिकारी आंदोलन के जन्म, क्रांतिकारी नेताओं द्वारा महत्वपूर्ण संघों के गठन, आंदोलन के प्रसार, भारतीय राष्ट्रीय सेना के गठन, नौसेना विद्रोह के योगदान को प्रदर्शित करता है।