जानें पहले दिन कितनी कमाई कर सकती हैं अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज..
उत्तराखंड: अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज शुक्रवार यानी कि आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय, सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं। बात दे कि अक्षय ने इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन किया है। एक्टर के फैंस को भी इस फिल्म से बेहद उम्मीद है। अब अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन की रिपोर्ट आई है। बता दें कि सम्राट पृथ्वीराज 3750 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। गुरुवार सुबह तक पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में 17 हजार टिकट्स बुक हुई हैं। फिल्म की टिकट्स, भूल भुलैया 2 की बिकी टिक्ट्स से कम हैं। भूल भुलैया 2 की गुरुवार सुबह तक 45000 टिकट्स बिकी थीं।
पहले दिन कितनी हो सकती कमाई
जानकारी के अनुसार फिल्म पहले दिन 10-11 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। फिल्म की कमाई बच्चन पांडे की कमाई से कम हो सकती है। बच्चन पांडे ने पहले दिन 13.25 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि अगर फिल्म पसंद आई तो शाम तक फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है। बता दें कि सम्राट पृथ्वीराज का नाम पहले पृथ्वीराज था, लेकिन फिर विवाद के बाद फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज रख दिया। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।