सतपाल महाराज के आश्वासन के बाद ठेकेदार संघ घनसाली ने स्थागित किया धरना प्रदर्शन..
उत्तराखंड: ठेकेदार संघ घनसाली द्वारा आज धरना प्रदर्शन के 31वें दिन के बाद धरना स्थागित कर दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के आश्वासन के बाद धरना स्थागित किया गया है। बताया जा रहा है कि 14-15 सितंबर को ठेकेदार संघ उत्तराखंड के एक शिष्टमंडल ने अपनी 4 सूत्रीय मांग को लेकर लोक निर्माण मंत्री से बात की थी। जिस पर उन्होंने समास्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया था।
15 सितंबर को लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ठेकेदार संघ उत्तराखंड की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता की गई। तत्पश्चात लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने समस्याओं निराकरण करने का आश्वासन देने बाद उत्तराखंड ठेकेदार संघ एसोसिएशन के द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अब अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली जगदीश खाती के द्वार ठेकेदार संघ अध्यक्ष घनसाली प्यार सिंह को जूस पिलाकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।