राशनकार्ड धारको को दीपावली से पूर्व आवंटित होगी सामग्री..
उत्तराखंड: प्रदेश में जहां दीपावली से पहले राशन न मिलने की खबर थी वहीं अब राशन मिलने की खबर है। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिनों में राशन की आपूर्ति हो जाएगी। जिसके बाद राशन मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार संभागीय खाद्य नियंत्रक बीएस चलाल ने बताया कि अगले एक-दो दिनों में राशन की आपूर्ति हो जाएगी और दीपावली से पूर्व सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर खाद्य सामग्री पहुंच कर लोगों को राशन बांटना शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते नैनीताल जिले के 65 हजार कार्ड धारकों को अक्तूबर महीने का राशन नहीं मिल पाया है। हल्द्वानी पीडीएस गोदाम में चावल नहीं होने के कारण ये स्थिति बनी थी।