अगले महीने बड़े पर्दे पर लौटेंगे आमिर खान..
देश-विदेश: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान किसी भी फिल्म का चयन बहुत ही सोच समझ कर करते हैं। वह रेवती की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में भी एक खास भूमिका में नजर आने वाले हैं। सोमवार को मुंबई में ‘सलाम वेंकी’ के ट्रेलर लांच के अवसर पर रेवती ने खुलासा किया कि आमिर खान ‘सलाम वेंकी’ से कैसे जुड़े।
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेवती ने साल 2004 में ‘फिर मिलेंगे’ का निर्देशन किया था। 18 साल के बाद उन्होंने ‘सलाम वेंकी’ का निर्देशन किया है, जो 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। मां बेटे के भावनात्मक रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में आमिर खान एक खास भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान जब रेवती से आमिर खान के बारे में पूछा गया तो रेवती ने कहा, ‘जब मैंने आमिर खान को फिल्म का आइडिया शेयर किया तो उन्हें ये बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा कि फिल्म में जो उनके सीन है वह उन्हें भेज दें।
रेवती ने बताया, आमिर खान ने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कहा, ‘इसमें एक भी शब्द नहीं बदलेगा, जैसे स्क्रिप्ट में उनके सीन और डायलॉग है, ऐसे ही करेंगे।’ ‘सलाम वेंकी’ श्रीकांत मूर्ति की किताब ‘द लास्ट हुर्रे’ पर आधारित है जिसे समीर अरोड़ा और कौसर मुनीर ने लिखा है। ‘सलाम वेंकी’ में जितने भी किरदार हैं वो ‘द लास्ट हुर्रे’ की किताब के किरदार पर ही आधारित है, लेकिन आमिर खान के किरदार का उल्लेख उस किताब में नहीं है। यानी की रेवती ने फिल्म में आमिर खान का किरदार एक सरप्राइज पैकेज के रूप में रखा है।
बात करें आमिर खान की तो ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई तो इस फिल्म को भी सफलता नहीं मिली। बॉलीवुड में बॉयकॉट ट्रेंड का ऐसा असर हुआ कि फिल्म फ्लॉप हो गई। ऐसे में चर्चा थी कि आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘चैंपियन’ की तैयारी में जुट गए। इससे पहले इस फिल्म को लेकर कुछ और अपडेट आता, आमिर खान का बयान आया कि अभी कुछ दिनों के लिए वह अभिनय से ब्रेक ले रहे हैं और अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं।