कांतारा को लेकर ऋषभ शेट्टी का खुलासा..
देश-विदेश: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल अभी भी जारी है। ‘कांतारा’ को देश में ही नहीं विदेश में काफी सराहना मिल रही हैं। फिल्म वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं और अभी भी इसकी कमाई जारी हैं। छोटे से बजट में बनी यह फिल्म अभी तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। वहीं, अब ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
‘कांतारा’ का क्लाइमेक्स सीन काफी इंटेंस हैं, जिसे फिल्माने के दौरान ऋषभ शेट्टी को चोट लग गई थी। एक इंटरव्यू के दौरान ऋषभ शेट्टी ने बताया, ‘फिल्म के प्री-क्लाइमेक्स में एक लड़के के साथ रात में मेरा एक एक्शन सीक्वेंस शूट होना था। उस समय हम दोपहर से शाम तक रिहर्सल करते थे। इसके लिए हमने रात में बारिश के प्रभाव में 360 डिग्री का सिंगल शॉट का इस्तेमाल किया था।’
उन्होंने कहा, ‘उस स्थान पर पानी लाना बहुत कठिन था। हमने आसपास के ग्रामीणों से पूछा कि क्या हम शूटिंग के उन 6-7 दिनों के लिए पास के कुएं से पानी भर सकते हैं। जब तक हम शूटिंग कर रहे थे, तब तक कुआं भी खाली हो चुका था। बारिश के प्रभाव से पूरी रात शूटिंग करना बहुत हेक्टिक था और हमने कई वर्षों के बाद ऐसा कुछ शूट किया। प्री-क्लाइमेक्स के लिए रिहर्सल करते समय, मुझे अपने कंधे में समस्या होने लगी। 360 डिग्री शॉट के दौरान मेरा एक कंधा खिसक (डिसलोकेट) गया। अगले ही दिन शूटिंग के दौरान मेरा दूसरा कंधा भी खिसक गया, लेकिन मैंने शूटिंग जारी रखी।
बता दें कि ‘कांतारा’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ की दूसरी फिल्म बन गई है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म की कहानी मनुष्य और प्रकृति के संबंधों के बारे में है और कर्नाटक की लोक कथाओं का हिस्सा है। वहीं, आज से यह अमेजन प्राइम पर मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम कर रही है।