एकता कपूर के मशहूर शो में लीड रोल निभाएंगे पारस कलनावत..
देश-विदेश: छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार पारस कलनावत कुछ समय पहले सुर्खियों में छाए हुए थे। पारस को रातों रात अनुपमा शो से बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तेजी से रिएक्ट किया और अभिनेता के सपोर्ट में आ गए। शो में पारस के किरदार को काफी पसंद किया जाता था और ऐसे में अचानक उन्हें बाहर निकाल देने किसी को भी पच नहीं रहा था। लेकिन इसके बाद पारस झलक दिखला जा में नजर आए और अपने डांस मूव्स के सबका दिल जीत लिया। वहीं, अब पारस के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है।
आपको बता दे कि पारस कलनावत जल्द ही कुंडली भाग्य में बतौर लीड नजर आएंगे। दरअसल, शो में लीप आएगा और उसके बाद कई नए किरदारों की एंट्री होगी। पहले शो में लीड एक्ट्रेस के लिए देबत्तमा साहा, सुंबुल तौकीर और सृष्टि जैन का नाम सामने आ रहा था, तो लीड एक्टर के लिए अनुपमा फेम पारस कलनावत और हर्ष राजपूत का नाम लिया जा रहा है। ऐसे में फैंस को जल्द ही पारस एक नए अवतार में देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि अनुपमा से निकाले जाने के चलते पारस कलनावत काफी समय तक सुर्खियों में थे। उस दौरान अभिनेता ने कहा था वह शो में मिल रहे स्क्रीन स्पेस से खुश नहीं थे। ऐसे में जब उन्हें झलक दिखला जा का ऑफर मिला तो उन्होंने उसे हां कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका दूसरे चैनल के साथ शो करना मेकर्स को रास नहीं आया और रातों रात उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
इसके बाद शो में उनकी जगह दूसरे सितारे को कास्ट कर लिया गया। झलक दिखला जा में पारस कलनावत ने अपने डांस मूव्स से लोगों को काफी इंप्रेस किया। शो में वह अलग-अलग डांस फॉर्म कर फैंस का दिल जीतने में भी कामयाब रहे। वहीं, इसके बाद वह म्यूजिक वीडियो जरीया तू और गल्लां मिठियां में भी नजर आए। वहीं, अब अभिनेता के कुंडली भाग्य में नजर आने की खबरों से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।