हंसल मेहता की फिल्म में इस भूमिका में नजर आएंगी करीना..
देश-विदेश: हंसल मेहता ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वह अलीगढ़, शाहिद और फराज जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी और स्कूप के लिए भी काफी प्रशंसा हासिल की है। इसके बाद अब हंसल मेहता अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में लगे हुए हैं। वह करीना कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हंसल मेहता ने खुलासा कर दिया है कि उनकी फिल्म में करीना कपूर का क्या किरदार होने वाला है।
मेहता ने जब से करीना के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू की है, वह कई बार उनकी तारीफों के पुल बांध चुके हैं। हाल ही में उन्होंने करीना और फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर बातचीत की। मेहता ने इस फिल्म में करीना कपूर के रोल का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा, करीना का किरदार फिल्म में ऐसा है, जो उन्होंने इससे पहले आज तक नहीं किया। इस थ्रिलर फिल्म में करीना पुलिस की वर्दी पहने नजर आएंगी। वह फिल्म में एक दमदार पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखेंगी।
कैसी होगी फिल्म की कहानी
बता दें कि हंसल मेहता की इस फिल्म की कहानी लंदन में सेट की गई है, जो पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती है। करीना इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। मेहता का कहना हैं कि अभी तक करीना को दर्शकों ने ज्यादातर मसालेदार या रोमांटिक फिल्मों में देखा होगा, लेकिन इतने संजीदा किरदार में उन्हें देखना दर्शकों के लिए बेशक किसी तोहफे से कम नहीं होगा। वहीं करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार की फिल्म द क्रू में नजर आएंगी। इसके अलावा वह सिंघम अगेन में भी दिखाई देंगी।