आज 9500 राशन विक्रेता हड़ताल पर..
मुफ्त बांटे जाने वाले राशन का लाभांश और मानदेय न मिलने से नाराज..
उत्तराखंड: प्रदेश के 9500 राशन व्रिकेता आज से हड़ताल पर रहेंगे। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी का कहना हैं कि राशन विक्रेता मुफ्त बांटे जाने वाले राशन का लाभांश और मानदेय न मिलने से नाराज हैं। राष्ट्रीय संगठन के कहने पर यह निर्णय लिया गया है।फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार राज्य के राशन विक्रेता पिछले कई साल से मानदेय की मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इसकी अनदेखी कर रही है। राशन विक्रेताओं को कोरोना काल के दौरान बांटे गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का भी लंबित भुगतान नहीं हुआ। जबकि एक्ट में व्यवस्था है राशन विक्रेताओं को नियमित रूप से इसका लाभांश मिलना चाहिए।
राशन विक्रेताओं को समय पर राशन ढुलान का भी भुगतान नहीं मिलता। खासकर पहाड़ में कई ऐसे राशन विक्रेता हैं, जिन्हें इतना लाभांश नहीं मिलता जितना ढ़ुलान में खर्च हो जाता है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, हालांकि सरकार की ओर से हड़ताल पर रोक लगाई गई है, लेकिन राशन विक्रेता फिलहाल हड़ताल पर रहेंगे।