जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए सात लोग, मुकदमा दर्ज..
उत्तराखंड: प्रदेश में जंगल धधक रहे हैं और आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम दिन-रात काम कर रही है। इसी बीच रविवार को वन विभाग की टीम ने अलग-अलग वन क्षेत्र में आरक्षित वनों में आग लगाने वाले सात आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। सभी पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है। सभी को अलग-अलग जगह से पकड़ा गया है। भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन के वनकर्मियों ने जंगल में आग लगाते हुए एक नेपाली मजदूर को पकड़ा। टीम ने मजदूर को पुलिस के हवाले कर दिया है। मजदूर के तीन साथियों ने उसके खिलाफ बयान दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कुल्हाड़ मोड़ के समीप सड़क किनारे जंगल में आग लगा रहा था और उसके हाथ में गैस लाइटर भी था।
5 आरोपियों को वन विभाग ने एक साथ दबोचा..
पौड़ी जिले में वन विभाग की टीम ने आरक्षित वनों में आग लगाने वाले 5 आरोपियों को दबोचा है। विभाग का कहना हैं कि पांचों को खिर्सू की समीप आरक्षित वन में आग लगाते हुए देखा गया है। विभाग आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगा। बता दे कि पौड़ी रेंज के तहत खिर्सू में आरक्षित वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने पांच लोगों मोसार आलम, नाजेफर आलम, फिरोज आलम, नुरूल व शालेम को आरक्षित वन में आग लगाते हुए दबोच लिया। बताया जा रहा है कि ये सभी बिहार के रहने वाले मजदूर हैं और खिर्सू के चौबट्टा में रहते हैं।