अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी देहरादून से उत्तरकाशी जा रही डॉक्टरों की कार, चार घायल..
उत्तराखंड: देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कंडीसौड़ के पास सुनारगांव में सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार दो महिला डॉक्टर सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना छाम पुलिस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम पहुंचाया गया। कार में चार लोग सवार थे चारों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा सोमवार सुबह सात बजे टिहरी के थाना छाम क्षेत्रान्तर्गत सुनारगांव में हुआ। बताया जा रहा है कार में सवार दो महिला डॉक्टर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में सेवारत हैं। दोनों ड्यूटी के लिए देहरादून से उत्तरकाशी जा रही थी।
हादसे में डॉ सबिता चौधरी (31), डॉ प्रिया त्यागी (35), अजय (4), सविता (60) निवासी देहरादून घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष एसएचओ प्रदीप पंत ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग सविता के पांव में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें हायर सेन्टर रेफर कर दिया है।