अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरा वाहन, तीन की मौत, तीन घायल..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड का टिहरी जिला हादसों का जिला बनता जा रहा है। आये दिन यहाँ कही न कही से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग से भी सामने आयी हैं। जहां सड़क हादसा होने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखे गए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार यानी आज सुबह करीब पौने चार बजे पिकअप गिरेछीना मोटर मार्ग से होते हुए बागेश्वर की ओर आ रही थी।
फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की रोड से नीचे रोड पर गिर गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर गई और खोज बचाव का काम शुरू किया। कोतवाल केएस नेगी का कहना हैं कि हादसे में इरशाद अहमद, असलम और साजिद की मौत हो गई है। मोहम्मद सुलेमान, जहरान खान और आकाश घायल हो गए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।