उत्तराखंड में नई शराब दुकानों पर रोक, सीएम धामी ने दिए कड़े निर्देश..
उत्तराखंड: अब फिलहाल उत्तराखंड में नई शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नई मदिरा दुकानों के खुलने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकानों को लेकर जनभावनाओं और सामाजिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए फिलहाल नई दुकानें खोलने की प्रक्रिया को स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं। सीएम धामी ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि वे इस संबंध में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि जनता की चिंताओं का समाधान हो सके और भविष्य में इस विषय पर कोई भी निर्णय सार्वजनिक हित को ध्यान में रखकर लिया जा सके। हाल ही में प्रदेश के कई जिलों से यह शिकायतें सामने आई थीं कि नई शराब की दुकानें धार्मिक स्थलों, रिहायशी इलाकों और स्कूलों के पास खोली जा रही हैं, जिससे सामाजिक विरोध भी बढ़ रहा था। इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया।
बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने पहले ही धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए थे कि शिक्षण संस्थाओं और धार्मिक स्थलों के आसपास मदिरा की दुकानें नहीं खोली जाएं। सीएम धामी ने भी पहले स्पष्ट निर्देश दिए थे कि इन संवेदनशील क्षेत्रों के आस-पास शराब की दुकानें किसी भी स्थिति में नहीं खोली जाएं।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में कई जिलों में जिलाधिकारियों के समक्ष शराब की नई दुकानों को लेकर दर्ज की गई आपत्तियों की संख्या बढ़ी है। लोगों ने धार्मिक स्थलों, स्कूलों और रिहायशी इलाकों के पास शराब की दुकानें खोले जाने पर नाराजगी जताई थी। इन जनप्रतिनिधित्वों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर आपत्तियों की समीक्षा करें और नई दुकानों के संबंध में किसी भी निर्णय से पहले जनभावनाओं को प्राथमिकता दें।