नंदमुरी की फिल्म ने रिलीज से पहले कमाए लाखों रुपए..
देश-विदेश: देशभर में इन दिनों साउथ फिल्मों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। साउथ सिनेमा की फिल्में अब सिर्फ किसी क्षेत्र तक सीमित नहीं रह गई है। देशभर में फिल्मों की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब देशभर में लोग बेसब्री से इन फिल्मों का इंतजार करते हैं। इसी क्रम में अब साउथ इंडस्ट्री में एक और नई फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। नंदमुरी कल्याण राम स्टारर फिल्म ‘बिंबिसार’ इस हफ्ते रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी बीच फिल्म रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
आपको बता दे कि सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म में तेलुगू भाषा में पहले दिन कुल 41 लाख रुपये की कमाई की है। इनमें से हैदराबाद में फिल्म ने करीब 32.94 लाख का कारोबार किया है। वहीं वारंगल 1.4 लाख की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने वायजैक और विशाखापटन में फिल्म ने 1.59 लाख का कलेक्शन किया है। जबकि निजामाबाद में फिल्म ने 88.4 हजार की कमाई कर ली है।
बता दे कि करीमनगर में फिल्म ने 50 हजार का बिजनेस किया है। वहीं, बात करें महबूबनगर की तो फिल्म ने यहां पर 30.11 हजार की कमाई कर ली है। इसके साथ ही काकीनाडा में नंदमुरी कल्याण राम की फिल्म ‘बिंबिसार’ ने एडवांस बुकिंग में 63.4 हजार की कमाई की है। जबकि राजामुंदरी में इस फिल्म ने 2.02 लाख की कमाई की है। फिल्म की कमाई देख यह कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धमाकेदार होने वाली है।
फिल्म की अगर बात करें तो एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले बन रही ‘बिंबिसार’ एक तेलुगू फिल्म है। यह फिल्म 05 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। इसमें अभिनेता नंदमुरी कल्याण राम, राजा बिंबिसार का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। मगध साम्राज्य के सम्राट बिंबिसार पर आधारित इस फिल्म को मल्लीदी वशिष्ठ ने लिखा है और वही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।