देहरादून में आर्मी स्कूल में टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया जारी, जल्द करें आवेदन..
उत्तराखंड: टोंस वैली आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल बीरपुर देहरादून में शिक्षक बनने का मौका है। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए प्री प्राइमरी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भर्ती निकली है। 15 फरवरी तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ एनटीटी / बीएड के साथ शिक्षक (केवल महिला) के लिए आवश्यक योग्यता बेसिक कंप्यूटर ज्ञान। आयु: – विशेष शिक्षा में 1 वर्ष के डिप्लोमा के साथ बी.एड (विशेष शिक्षक) या बी.एड सामान्य के साथ न्यूनतम 25 वर्ष विशेष शिक्षक स्नातक।
क्लर्क के लिए भूतपूर्व सैनिक न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा। आया के लिए लेखा-जोखा रखने का तीन वर्ष का अनुभव कम से कम आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ होना चाहिए। यहां भर्ती के लिए उम्मीदवार को सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और संपर्क नंबर के साथ बायोडाटा हाथ से / पोस्ट / मेल द्वारा प्राचार्य तक पहुंचना होगा।
बताया जा रहा है कि अधूरे आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तिथि के बारे में ईमेल/टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा।आवेदन 15 फरवरी 2023 तक कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। पता= टोंस वैली आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल बीरपुर देहरादून 248003 संपर्क नंबर: – +91 7505460630, संपर्क नंबर: – +91 7505460630, ईमेल। आईडी: -tonsvalleyappsbirpur@gmail.com
उत्तराखंड में इस मामले में तीन कर्मचारी निलंबित..
उत्तराखंड: प्रदेश में इन दिनों फर्जी डॉक्टरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जहां बड़ी संख्या में बीएमएस फर्जी डिग्री मामले में आरोपियों को धर दबोचा है वहीं अब इस मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही डॉक्टरों के दुबारा सत्यापन की बात कही गई है।
आपको बता दे कि नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने फर्जी आयुर्वेद डॉक्टरों के मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार था। बताया जा रहा है कि जांच में सामने आया था कि आरोपी कर्मचारी 50 से 60 हजार रुपये गलत तरीके से फर्जी पंजीकरण करते थे। मामले के खुलासे के बाद भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड ने निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मियों में वैयक्तिक सहायक विवेक रावत, कनिष्ठ सहायक विमल प्रसाद, अंकुर माहेश्वरी शामिल है।
वहीं बताया जा रहा है कि परिषद अब पंजीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए प्रत्येक डॉक्टर के दस्तावेजों का दोबारा सत्यापन करेगा। इसके लिए सत्यापन समिति बनाई जाएगी। इसमें सेवानिवृत्त आयुर्वेद अधिकारियों के अलावा परिषद के अधिकारी भी रहेंगे। जल्द ही परिषद में पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।
इन अधिकारियों को धामी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी..
उत्तराखंड: धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शासन ने सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की जिम्मेदारी 8 ओएसडी को सौंपी है। बताया जा रहा है कि ये ओएसडी जिलों में जाकर समीक्षा करेंगे और शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे। आपको बता दे कि सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार की ओर से कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा व निगरानी के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
ओएसडी ललित मोहन आर्य अल्मोड़ा नैनीताल और उधम सिंह नगर का भ्रमण करेंगे।
ओएसडी संजीव कुमार को देहरादून हरिद्वार टिहरी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है।
ओएसडी डॉक्टर शैलेश कुमार पंत को पिथौरागढ़ चंपावत और बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है।
ओएसडी धर्मेंद्र सिंह पयाल को चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
ओएसडी वंदना पाटनी बाकी अन्य ओएसडी को ट्रेनिंग देंगी।
ओएसडी सरिता तोमवर मंत्रीयो, विधायको , प्रभारी मंत्रीयो, प्रभारी सचिवों , मण्डलायुक्तों ओर जिला अधिकारियों से कोर्डिनेशन करेंगी।
एचडी डॉ सुनीता मंत्रियों, मुख्य सचिव, प्रभारी प्रमुख सचिव, सचिव , मंडलायुक्त व जिलाधिकारी स्तर से शासन में प्राप्त रिपोर्ट का मूल्यांकन कर अग्रिम कार्रवाई के संबंध में सुझाव रिपोर्ट तैयार करेंगी।
स्थानीय जनता ने पुलिस थाना गुप्तकाशी का किया घेराव
नजीमाबाद से गौ मांस आने की अफवाहे फैलने पर गुप्तकाशी में लोगों ने जमकर काटा हंगामा
मांस का निरीक्षण करने पर निकला बकरे का मांस
केदारघाटी की जनता ने पुलिस पर लगाये गुपचुप तरीके से कार्यवाही करने के आरोप
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव और केदारघाटी के मुख्य बाजार गुप्तकाशी में बाहर से गौ मांस आने की झूठी अफवाहों के बीच जनता ने जमकर बबाल काटा। इस बीच रुद्रप्रयाग से लेकर गुप्तकाशी तक धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में हकीकत कुछ ओर ही निकली। गुप्तकाशी में गौ मांस नहीं, बल्कि बकरे का मांस निकला। एक मांस विक्रेता ने नजीमाबाद से कटा हुआ बकरे का मांस मंगवाया था, लेकिन स्थानीय जनता ने इसे कुछ ओर ही समझ दिया और जमकर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत करवाया।
केदारघाटी के मुख्य बाजार और केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गुप्तकाशी में कल देर सांय नजीमाबाद से गौ मांस आने की अफवाहे फैल गई। इस बीच आज गुप्तकाशी के व्यापारियों ने बाजार को बंद रखते हुये बाजार और थाने में प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं पूरे जिले में इसके विरोध में प्रदर्शन होने लगा। आज सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक से मांस का निरीक्षण करवाया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि यह मांस गौ का नहीं, बल्कि बकरे का है। अब केदारघाटी की आक्रोशित जनता पुलिस पर ही आरोप लगा रही है। घाटी के जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवाड़ी, कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल, वरिष्ठ नेता हिन्दू सेवा संगठन भरत सिंह रावत, कुंवर सिंह का कहना है कि पुलिस ने क्या कार्यवाही की। इसका कुछ पता नहीं है। अगर पुलिस ने कुछ कार्यवाही की है तो उसका उजागर सबके सामने होना चाहिएए। पुलिस भी मांस विक्रेताओं के साथ मिली हुई है। इधर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि एक मांस विक्रेता ने नजीमाबाद से मछली और बकरी का कटा हुआ मांस यहां मंगवाया था।
जनता ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। आइस बाॅक्स में बीस किलो से अधिक मांस था। इसका पशु चिकित्सक की ओर से निरीक्षण किया गया तो वह बकरे का निकला। कटे हुये मांस से लोगों की तबियत खराब हो जाती, इसलिए इसको नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने गलत अफवाह फैलाई कि यह गौ का मांस था, जबकि वह बकरे का ही मांस था। उन्होंने कहा कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अफवाह पर विश्वास ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह केदारघाटी भगवान केदारनाथ की भूमि है। यहां इस प्रकार के कृत्यों को नहीं होने दिया जायेगा। इसके खिलाफ पुलिस प्रशासन भी खड़ा है। यदि ऐसा कभी भविष्य में किया गया तो पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा।
उत्तराखंड के इस विभाग में हुए बंपर तबादले, देखें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी…
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है। बताया जा रहा है शासन ने विभाग में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है, जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। ये आदेश शिक्षा सचिव की तरफ से जारी किए गए हैं, देखें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी..
1- अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती को संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
2- राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती को संयुक्त शिक्षा निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई हैं।
3- प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता को इसके अतिरिक्त रुड़की में प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
4- अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं महावीर बिष्ट को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
5- प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत जितेंद्र सक्सेना को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
6- उपनिदेशक प्रभारी प्राचार्य डायट रुड़की दिनेश लाल को उपनिदेशक एससीईआरटी की जिम्मेदारी दी गई है।
7- धनवीर सिंह को उप शिक्षा अधिकारी जाखणी धार को उप शिक्षा अधिकारी लक्सर हरिद्वार के पद पर संबंधित किए जाने के आदेश किए गए हैं।
देहरादून से यूपी और दिल्ली का सफर हुआ मंहगा..
उत्तराखंड: अगर आप बस का सफर करते है तो आपको झटका लगने वाला है। परिवहन विभाग की बसों में सफर महंगा हो गया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वाहनों का किराया बढ़ाने से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी सफर महंगा हो गया है। अब यूपी और दिल्ली के सफर के लिए ज्यादा किराया देना होगा । मंगलवार से 13 ऐसे रूटों पर किराये में पांच रुपये से लेकर 60 रुपये तक की बढ़ोतरी लागू कर दी है।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों के किराये में न्यूनतम 25 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की है। जिससे उत्तर प्रदेश के सीमाक्षेत्र में उत्तराखंड ने भी परिवहन निगम की बसों का किराया बढ़ा दिया है। उत्तराखंड की बसें उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए संचालित होती हैं। इसके साथ उत्तराखंड की बसें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ भी जाती हैं।उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश की सीमा में जितने किलोमीटर चलेंगी, उसी हिसाब से किराया अधिक देना होगा।
रूट पुराना किराया नया किराया
देहरादून से दिल्ली 375 420
देहरादून से रुड़की 115 120
देहरादून से सहारनपुर 100 110
ऋषिकेश से दिल्ली 380 420
हरिद्वार से दिल्ली 330 365
हल्द्वानी से दिल्ली 390 450
हल्द्वानी से देहरादून 500 530
कोटद्वार से दिल्ली 290 345
पिथौरागढ़ से दिल्ली 850 905
पिथौरागढ़ से देहरादून 955 985
रामनगर से दिल्ली 350 400
कोटद्वार से देहरादून 240 255
टनकपुर से दिल्ली 515 575
ग्राम फेगू के दुर्गा माता मंदिर परिसर में किया गया तहसील दिवस का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर तहसील बसुकेदार के अंतर्गत ग्राम फेगू के दुर्गा माता मंदिर परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता ने कुल 102 शिकायतें दर्ज की, जिनमें 29 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
उप जिलाधिकारी बसुकेदार परमानंद राम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में नागजगई के ग्रामीणों ने गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने तथा राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज में विभिन्न समस्याओं के निराकरण, ग्राम फेगू की सरिता देवी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत गौशाला स्वीकृत करवाने, फेगू गांव के निवासी वीजू लाल ने भूमि सुधारीकरण, त्रिलोक ने कोट से गुंफा तोक तक बने अधूरे रास्ते, सुदामा देवी ने नाबालिग बच्चों के भरण-पोषण करने तथा पुरुषोत्तम ने पेंशन से लाभान्वित किए जाने को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया।
तालजामण की माया देवी ने प्रधानमंत्री आवास चाहने तथा फेगू गांव के उत्तम पुत्र किशन लाल ने अटल आवास योजना से लाभान्वित करने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। तहसील दिवस में जिलाध्यक्ष सहायक समाज कल्याण अधिकारी धीरज बुटोला, सहायक खंड विकास अधिकारी केएस पंवार, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी अजय कुमार, पूर्ति निरीक्षक बसुकेदार शैलेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भीरी अमित राज, राजस्व निरीक्षक आलोक काला सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
सड़क हादसों की रोकथाम और बचाव जरूरी: हर्षवर्द्धनी..
रुद्रप्रयाग। आपदा प्रबन्धन, विद्यालय एवं सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस ने शिक्षकों के बीच पहुंचकर सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। साथ ही शिक्षकों को अपने विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को जागरूक करने की अपील की।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स एवं यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन ने बताया कि सड़क सुरक्षा से तात्पर्य है कि सभी सड़क सुरक्षा उपायों का प्रयोग करके सड़क हादसों की रोकथाम और बचाव किया जाना है। सभी को वाहन संचालन करते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिए। कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन के उपाय जैसे सड़क की स्थिति के अनुसार सुरक्षित ढंग से वाहन का संचालन, वाहन लाईटों और हॉर्न का प्रयोग, सीट बेल्ट का पहनना, वाहन पर लगे शीशों का सही प्रयोग, निर्धारित गति सीमा में ही अपने वाहन को चलाना, मोड़ों पर हार्न का प्रयोग करना है, ताकि स्वयं व दूसरों के जीवन को संकट मे आने से बचाया जा सके।
कहा कि साइबर अपराध वर्तमान दौर में सबसे अधिक होने वाला अपराध है। सरल भाषा में जानकारी दी गई कि हम आप सब लोग इतनी मेहनत करते हैं, तब जाकर उसका मेहनताना मिलता है। फिर क्यों कोई बिना कुछ किए ही किसी को पैसे देगा। इसके लिए न केवल ऐसी परिस्थितियों में सतर्क रहना है, बल्कि औरों को भी जागरुक करना है। साइबर अपराध हो जाने की दशा में तुरन्त साइबर अपराध हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल किए जाने के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सिमल्टी, जिला कोर्डिनेटर आनंद सिंह जगवाण सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
अगले आदेशों तक इनसे नहीं लिया जाएगा लोन..
उत्तराखंड: धामी सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जोशीमठ आपदा को देखते हुए प्रभावितों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने अगले आदेशों तक जोशीमठ प्रभावितों से ऋण कि किश्त नहीं लेने के साथ ही अधिकारियों को कई आदेश दिए है। आपको बता दे कि देहरादून के UKCDP सभागार में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कई एजेण्डा बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक हुई । बैठक में सहकारिता विभाग के स्टाफिंग पैटर्न की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के साथ ही सहकारी समितियों में स्टाफिंग पैटर्न की अद्यतन स्थिति पर भी समीक्षा हुई ।इसके साथ ही जोशीमठ के आपदा पीड़ितों को लेकर बड़ा फैसला हुआ। मंत्री रावत ने निर्देश दिए कि जोशीमठ प्रभावितों में अगर किसी ने भी सहकारिता बैंक से ऋण लिया हैं तो अगले आदेशों तक उनसे ऋण कि किश्त नहीं ली जाएगी। ज़ब उनकी स्थिति ठीक हो जाएगी तब लोन का पैसा लिया जाएगा। मुख्य रूप से बैठक में सहकारिता विभाग की वित्तीय और भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही समितियों के वन टाइम सेटलमेंट की भी समीक्षा हुई।
उत्तराखंड में इन 1500 पदों पर भर्ती के लिए आज लास्ट डेट..
उत्तराखंड: प्रदेश में नर्सिंग की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) द्वारा आयोजित की जाने वाली नर्सिंग अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आज लास्ट डेट हैं। इच्छुक उम्मीदवारों बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, http://ukmssb.co.inपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दे कि उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके लिए 1 फरवरी शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है। कुल 1564 पदों में से 1152 पद महिला अधिकारी के होंगे, जबकि 412 पद पुरुष अधिकारी के होंगे। 1152 पदों में 70 प्रतिशत यानी 623 पद डिप्लोमा धारियों के लिए और 30 प्रतिशत यानी 529 पद डिग्री धारकों के लिए होंगे।
इसी प्रकार, पुरुषों के 412 में से 70 प्रतिशत यानी 281 पद डिप्लोमा धारकों व 30 प्रतिशत यानी 131 पद डिग्री धारकों के लिए होंगे। आवेदन http://www.ukmssb.org/ पर कर सकते हैं। केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 300 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए शुल्क 150 रुपये ही है।