प्रदेश अध्यक्ष का रुद्रप्रयाग आगमन पर ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत..
उत्तराखंड: प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के रुद्रप्रयाग आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत में रुद्रा बैंड से मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पंप तक स्वागत रैली निकाली गई। नगरासू में भी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इससे पहले गुलाब राय रुद्रप्रयाग स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने पुष्प गुच्छ एवं पार्टी का प्रतीक चिह्न कमल भेंट कर स्वागत किया। वहीं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी एवं केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत एवं पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है। जिसकी विचारधारा राष्ट्रवाद है।
उन्होंने कहा पार्टी जो वादा करती है उसे निभाती है अटल बिहारी बाजपेई जी की सरकार में हमने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया। आज हमी इसे धरातल पर सवार रहे हैं। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार ने अपनी घोषणाओं के अनुसार राम मंदिर के निर्माण एवं धारा 370 हटाने आदि कई ऐतिहासिक कार्यो के साथ ही आज देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा मजबूत हुई है । तथा देश विकास कार्यो में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सामूहिक निर्णय के आधार पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जाएंगी । तथा आगामी स्थानीय निकाय, पंचायतों एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा पुनः प्रचंड बहुमत से फतह हासिल करेगी। जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने स्वागत भाषण करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ने भी अपना संबोधन दिया ।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोहली, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कपरवान ,वाचस्पति सेमवाल , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर पवार , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह, विक्रम पटवाल, चंडी प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट ,सविता भंडारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास डिमरी, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष कुंवर सत्यार्थी , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल रहीम, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी, तिलोक सिंह रावत, भाजपा के वरिष्ठ दरमियान जख्वाल , केदारनाथ नगर सलाहकार समिति के अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल, पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल, जिला मंत्री सुनिल नौटियाल, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, जिला पूर्व मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश बहुगुणा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पंकज कपरवान, रुद्रप्रयाग मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत सहित रुद्रप्रयाग विधानसभा के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।बैठक का संचालन जिला महामंत्री विक्रम कंडारी एवं अनूप सेमवाल ने किया।
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा..
उत्तराखंड: प्रदेश में बुधवार की सुबह कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बता दे कि पौड़ी के द्वारीखाल के दिग्गज ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि निजी कारणों के चलते ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को त्याग पत्र भेजा। ब्लॉक प्रमुख के त्याग पत्र की खबर से उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है। ब्लॉक प्रमुख ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि “मैं उत्तराखण्ड प्रदेश में विगत 25 वर्षों से लगातार कांग्रेस पार्टी का सक्रिय सदस्य रहा हूं तथा विगत 15 वर्षों से पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी संगठन को अपनी सेवायें देता आ रहा हूं। वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य तथा प्रदेश महामंत्री के रूप में तन-मन-धन से पार्टी संगठन की सेवा कर रहा हूं।
पार्टी में इतने लम्बे समय की सेवा के बाद मेरे द्वारा वर्ष 2017 एवं 2022 के विधानसभा चुनाव में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने हेतु टिकट की दावेदारी की गई तथा मुझे पूरा विश्वास था कि पार्टी नेतृत्व मेरी लम्बी सेवा को देखते हुए मुझे उपकृत करेगा, परन्तु पार्टी संगठन द्वारा मेरी लम्बी सेवा के बावजूद मेरी लगातार उपेक्षा की गई।
वर्तमान में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस संगठन में जिस प्रकार गुटबाजी एवं पुराने कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा की जा रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी संगठन में निष्ठावान एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं की बजाय चाटुकारिता तथा भाई-भतीजावाद को तरजीह दी जा रही है जिससे मेरे जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता आहत हैं।कांग्रेस पार्टी में लम्बी संगठनात्मक सेवा के उपरान्त अपनी घोर उपेक्षा तथा पार्टी संगठन में चल रही गुटबाजी से आहत होकर मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों तथा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूँ।
गड़बड़ियों की सफाई कर रहे सीएम-महेंद्र भट्ट.
उत्तराखंड: कांग्रेस प्रभारी की ओर से राज्य में भर्ती के मुद्दे पर की गई घोषणा पर भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि जहां कांग्रेस ने केवल खेल खेलने और अपने राजनीतिक करियर का पुनर्निर्माण करने की मांग की, वहीं भाजपा ने धोखाधड़ी को देखते हुए बेरोजगार युवाओं के लिए न्याय मांगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उसे बेरोजगारों के हितों की कोई फिक्र नही है और वह मामले मे दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य मे घपले घोटालों की नीव रखने की जनक कांग्रेस ही रही है। जबकि भाजपा इस भाव से कार्य कर रही है की गड़बड़ी जहाँ और जिस समय हुई उसकी जांच हो। मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि घपला किस काल खंड का है इस भाव से नही देखा जाएगा। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा की गयी परीक्षाओं की जांच मे जुटी एसटीएफ के बेहतर प्रदर्शन को सरहाने के बजाय कांग्रेस उसकी मंशा पर ही सवाल उठा रही है।
जबकि भाजपा ने नैतिक साहस दिखाकर खुद जांच को आगे आयी है। विधान सभा मे हुई नियुक्तियों पर हल्ला मचाने वाली कांग्रेस को यह सोचने की जरूरत है कि उसकी सरकार मे जब विधान सभा मे 158 नियुक्ति हुई तब वह उन नियुक्तियों को सही ठहराने मे लगी थी। उसमे तत्कालीन विधान सभा अध्यक्ष के परिवार के 13 लोगों जिनमें उनके पुत्र और पुत्र बधू को भी नौकरी मिली थी। इसके अलावा अन्य कई कांग्रेसी नेताओ के रिश्तेदारों को भी विधानसभा में नौकरियाँ दी गई हैं हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधान सभा मे भर्तियों की जांच को लेकर सहमति जता दी है। 2015-16 मे हुए दरोगा भर्ती घोटाले की जांच भी विजिलेंस को वर्तमान सरकार ने सौंपी है। कांग्रेस के कार्यकाल मे अनगिनत घपले घोटाले हुए और इसी वजह से उसे जनता ने हासिये पर डाल दिया।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि 2012 से 2017 तक की स्टिंग तत्कालीन सरकार और सीएम के हुए लेकिन कांग्रेस हाईकमान खुली आँख से देखता रहा।
श्री भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसा साहस दिखाया है कि जिन भर्तियो मे गड़बड़ी की आशंका है उनकी जांच कराई जा रही है। वहीं कांग्रेस के समय जांच तो दूर महज लीपापोथी की जाती रही और कांग्रेस हाईकमान भी दूर से तमाशबीन बनकर चुप रहा।
उन्होंने कहा की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य के नेताओ को समय पर सीख देते तो भ्रष्टाचार की बुनियाद नही पड़ती। पूर्व मे हुई गड़बड़ियों का संज्ञान लेकर सरकार जांच करा रही है। यह भविष्य मे एक नजीर बनेगी और राज्य में पारदर्शिता लाएगी। उन्होंने कहा कि अब भ्रष्टाचार पर उपदेश दे रहे कांग्रेस के केन्द्रीय नेता तब खामोश और चुप रहे जब राज्य मे उनके कर्ता धर्ता घोटालों की इमारत खड़े करते रहे।
उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट,झमाझम बरसेंगे मेघ.
उत्तराखंड: मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश व तीव्र बौछार का अनुमान लगाया है। बुधवार को चार जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में दो सितम्बर तक बारिश को लेकर अलर्ट की स्थिति बनी रहेगी। 31 को नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है।
एक सितम्बर को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना हैं कि राज्य में पिछले 24 घंटों में मानसून सक्रिय रहा है और राज्य के अनेक हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। दून में 67.2, मसूरी में 162.5, पंतनगर में 49.6, पिथौरागढ़ में 38.2, नैनीताल में 74.5, जौलीग्रांट में 74, खटीमा में 44 व रानीचौरी में 13 एमएम बारिश दर्ज हुई।
देहरादून समेत छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट..
उत्तराखंड: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 29 अगस्त सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व उधमसिंहनगर जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। राज्य के बाकी हिस्सों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकरने व तीव्र बौछार होने की संभावना है।मौसम विभाग का कहना हैं कि प्रदेश में अगले 2 सितम्बर तक बारिश में तेजी देखने को मिलेगी।
हालांकि रिमझिम के बजाय कहीं कहीं तीव्र व तेज बौछार व कहीं कहीं भारी बारिश रहने का अनुमान है। 29 को नैनीताल, चम्पावत, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। 30 और 31 अगस्त व एक सितम्बर को राज्य के पर्वतीय हिस्सों में तीव्र बौछार व कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक सितम्बर के बाद भी मौसम में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं दिख रहा है।
उत्तराखंड के मंत्री-अफसरों के लिए लग्जरी गाड़ियां खरीदने की सिफारिश..
उत्तराखंड: प्रदेश के मंत्रियों और अफसरों लिए लग्जरी गाड़ियां खरीदने का रास्ता खोलने की तैयारी शुरू हो गई। बता दे कि परिवहन विभाग वर्ष 2016 की सरकारी वाहन खरीद नीति को बदलने जा रहा है। विभागीय कमेटी ने पांच श्रेणियों में वाहन खरीद की सीमा को 60 तक बढ़ाने की सिफारिश की है। निजी वाहन प्रयोग करने वाले अफसरों को तेल के खर्च की सीमा दोगुने से अधिक करने की भी संस्तुति की गई है। इस नीति पर वित्त विभाग से अनुमति ली जा रही है।
विभाग का तर्क वाहन खरीद नीति में वृद्धि की सिफारिशों पर परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना हैं कि वर्ष 2016 से डीजल-पेट्रोल के दाम दोगुने तक बढ़ चुके हैं। वाहनों की कीमत भी बढ़ी हैं। इसके चलते ये सिफारिशें की गई हैं। परिवहन सचिव एएस ह्यांकी ने कहा कि नई वाहन क्रय नीति का ड्राफ्ट वित्त विभाग को भेजा है। वित्त के निर्णय के बाद कार्रवाई होगी।
डीएम अब खरीद सकेंगे 18 लाख की लग्जरी गाड़ी..
मंत्रियों और अफसरों लिए परिवहन विभाग ने लग्जरी गाड़ियां खरीदने की जो सिफारिश की गई है, उसके अनुसार मंत्री और बड़े अफसर 25 लाख की गाड़ी खरीद सकेंगे। निजी वाहन के तेल का खर्च 23 हजार से बढ़ाकर 51,590 रुपये मासिक करने की सिफारिश की गई है। हालांकि, परिवहन विभाग इस पर राजी नहीं है। सूत्रों की मानें तो राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए निजी वाहन के तेल खर्च की प्रतिपूर्ति दोगुने करने पर वित्त विभाग हैरान है।
आम जनमानस को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: सीडीओ..
उत्तराखंड: कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय सभागार अगस्त्यमुनि में गहन समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों तथा संबंधित जेई को निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से विकास खंड के माध्यम से ग्राम स्तर पर कई महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराने के लिए गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूरा किया जाए। जिससे योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके।
उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। किसी अधिकारी या कार्मिक द्वारा ऐसा किया जाता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान ग्राम विकास अधिकारी नरेश कोहली एवं प्रिंस पटवाल के बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 78 योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसमें 55 योजनाओं पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
22 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, जिसमें एक योजना पर कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं पर कार्य प्रगति पर हैं, उन योजनाओं में यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला योजना के तहत जिन ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों का मरम्मत किया जाना है उन कार्यों को भी शीर्ष प्राथमिकता से यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन गांवों में हर घर जल उत्सव के तहत बैठकें आयोजित नहीं की गई हैं, उन गांवों में यथाशीघ्र बैठकें कराएं। जिन गांवों में 55 एमपीसीडी पानी पर्याप्त मात्रा में है, वहां से जहां सर्टिफिकेशन होना है उनका सर्टिफिकेशन कराएं।
अमृत सरोवर की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन अमृत सरोवरों में कार्य पूर्ण नहीं किया गया है वहां 15 सितंबर तक किसी भी दशा में कार्य पूर्ण कराएं। मनरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मनरेगा के तहत जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं तथा जो योजनाएं पूर्ण नहीं हुई हैं, उन योजनाओं को भी यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए।
इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दैवीय आपदा के कारण जो भी परिसंपत्तियां एवं योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन योजनाओं का तत्काल निरीक्षण करते हुए उन योजनाओं का प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराएं। साथ ही इसकी सूचना अनिवार्य रूप से तहसील को भी उपलब्ध की जाए। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा में जो कार्य मनरेगा से किए जा सकते हैं, उन कार्यों का तत्काल प्रस्ताव तैयार करते हुए कार्य शुरू किया जाए ताकि क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।
बॉबी कटारिया पर उत्तराखंड पुलिस का शिकंजा..
DGP अशोक कुमार के आदेश पर इनाम होगा घोषित..
उत्तराखंड: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून के सड़क पर बैठकर शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर इनाम घोषित करने की कार्रवाई शुरू करने को कहा है। इसके साथ ही उसकी संपत्तियां भी कुर्क करने की कार्रवाई के लिए डीजीपी ने कहा है। डीजीपी के निर्देश के बाद एसएसपी की ओर से इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
तमाम कोशिशों के बावजूद देहरादून पुलिस अब तक बॉबी को नहीं खोज पायी है। वह सोशल मीडिया पर तो सक्रिय है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गुरुग्राम गई थी, वहां भी वह नहीं मिला। इसके साथ ही उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मंगलवार को उसके देहरादून कोर्ट में सरेंडर करने की संभावना थी, लेकिन वह वहां भी नहीं आया और पुलिस उसका इंतजार करती रही।
आपको बता दे कि विगत दिनों ब्लॉगर ने कैंट क्षेत्र में एक स्थानीय नेता के साथ घूमकर सड़क पर बैठकर शराब पी थी। उसका वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। डीजीपी अशोक कुमार का कहना हैं कि एसएसपी को उस पर इनाम घोषित करने और उसकी संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
इमरजेंसी’ से सामने आया मिलिंद सोमन का पहला लुक..
देश-विदेश: बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की यह फिल्म देश की अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना ‘इमरजेंसी’ पर आधारित है, जिसके चलते फिल्म किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी हुई है। ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है। फिल्म में कंगना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही फिल्म में बॉलीवुड के कईं और दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। जहां पिछले दिनों फिल्म से महिमा चौधरी का लुक सामने आया था, वहीं अब अभिनेता मिलिंद सोमन के लुक और रोल का भी खुलासा हो गया है।
अभी कुछ ही देर पहले अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक साझा किया। फिटनेस फ्रीक अभिनेता मिलिंद सोमन ‘इमरजेंसी’ में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। 3 अप्रैल, 1914 को पंजाब के अमृतसर में जन्में सैम भारतीय सेना का एक अहम हिस्सा थे और उनकी ख्याति भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान तक फैली थी। मिलिंद के लुक की बात करें तो वह फील्ड मार्शल सैम के रूप में जंच रहे हैं। बदन पर भारतीय सेना की वर्दी, सिर पर टोपी और बड़ी-बड़ी मूछों के साथ मिलिंद इसमें कभी न देखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनका किरदार फिल्म में बेहद ही दमदार होने वाला है।
कंगना रणौत ने मिलिंद सोमन का फर्स्ट पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, ‘मैं आपके सामने मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ के किरदार में पेश करती हूं। भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत की सीमाओं को बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सैम, जिनकी सेवा उनकी ईमानदारी के रूप में प्रतिष्ठित थी। आपातकाल में आकर्षक युद्ध नायक और एक दूरदर्शी नेता।’
मिलिंद सोमन से कंगना ने फिल्म से अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर के लुक को रिविल कर चुकी हैं। आपको बता दें महिमा चौधरी ‘इमजेंसी’ में गांधी-नेहरू परिवार की करीबी भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इसके साथ ही श्रेयस तलपड़े भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और अनुपम खेर जय प्रकाश नारायण के दमदार रोल निभाते दिखाई देंगे। कंगना की इस फिल्म की शूटिंग पूरे जोरों शोरों पर चल रही है और यह फिल्म अगले साल 25 जून, 2023 को रिलीज की जाएगी।
राज्य आंदोलनकारी दिवंगत अवतार सिंह राणा के 77 वें जन्मदिन पर किया फल वितरण..
श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आंदोलनकारी को किया याद..
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह राणा की 77वीं जयंती पर उनके कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिला चिकित्सालय में सीएमएस डाॅ आरएस पाल की देख-रेख में मरीजों को फल वितरित किए गए।
उक्रांद के युवा नेता मोहित डिमरी के नेतृत्व में दल, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में योगदान देने वाले लोगों ने राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह राणा के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन में जीवन खपा देने वाले कार्यकर्ताओं का भावपूर्ण स्मरण किया और कहा कि इन लोगों के त्याग, संघर्ष और बलिदान से ही उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ। राज्य बनने के 22 वर्षों बाद भी कई सपने अधूरे हैं, इसके लिए सतत कार्य और संघर्ष करने की जरूरत है।
उत्तराखंड क्रांति दल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राय सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं के त्याग, बलिदान से ही राज्य निर्माण संभव हो पाया। अब राज्य की राजधानी गैरसैंण, मूल निवास, जंगली जानवरों के आतंक से छुटकारा, स्थानीय संसाधनों पर मूल लोगों का पहला अधिकार आदि मुद्दों पर कार्य करने की आवश्यकता है।
राणा के अनन्य सहयोगी रहे पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी ने बताया कि राज्य आंदोलन में जनपद के संघर्षशील दिवंगत विभूतियों के कार्यों और योगदान को लिपिबद्ध किया जाएगा। इससे अगली पीढ़ी इन महापुरुषों के जीवन संघर्ष को याद करे और उनसे सीख ले सके। उन्होंने कहा कि अवतार सिंह राणा की स्मृति को संजोये रखने के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा।
उक्रांद के वरिष्ठ नेता सुंदर सिंह राणा ने कहा कि स्वर्गीय राणा का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। रंगमंच के कलाकार से लेकर पहाड़ तक लगातार वे संघर्ष करते रहे। बाद में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उनके चित्र पर अनिल भट्ट, हर्षवर्धन सिंह राणा, कुलदीप सिंह राणा आदि ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।