शांतनु और तान्या की ‘टूथ परी’ का ट्रेलर जारी..
खूनी खेल में तब्दील हुई वैम्पायर लव स्टोरी..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता शांतनु महेश्वरी अपनी फिल्मों और डांस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं। शांतनु अपनी आने वाली नई वेब सीरीज ‘टूथ परी’ को लेकर चर्चा में हैं। बीते महीने सीरीज का टीजर जारी किया गया था, जिसे देख दर्शक उत्साहित थे। अब ‘टूथ परी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो रोमांच और रोमांस की कहानी को बयां करता है।
सीरीज का ट्रेलर
सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत डेंटिस्ट डॉ. रॉट के क्लीनिक से होती है, जहां तान्या अपना दांत लेकर पहुंचती है। मुलाकात के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ती है, तभी शांतनु को पता चलता है कि तान्या वैम्पायर है। वह तान्या से डरने लगते हैं, लेकिन तान्या भरोसा दिलाती हैं कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
हॉरर सीन्स का तड़का..
दोनों की प्रेम कहानी बढ़ते हुए शादी तक बात पहुंची। एक तरफ शांतनु का परिवार शादी के लिए राजी हो जाता है। दूसरी तरफ तान्या की दुनिया में शांतनु के लिए कोई जगह नहीं है, जिसके बाद तान्या का वैम्पायर वाला विकराल रूप सामने आ जाता है। फिर, शुरू होती है हॉरर सीन्स और खूनी खेल की रोमांचक कहानी।
इस दिन रिलीज होगी सीरीज..
आपको बता दें कि ‘टूथ परी’ को बंगाली डायरेक्टर प्रतीम दासगुप्ता ने निर्देशित किया है। इस सीरीज की कहानी कोलकाता के परिवेश पर आधारित है। इस फिल्म में शांतनु के साथ सिकंदर खेर, आदिल हुसैन, रेवती, सास्वत चटर्जी, तिलोत्तमा शोम और अन्य कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह वेब सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
भारत में 230 दिन के उच्चतम स्तर पर कोरोना के आंकड़े..
सक्रिय मामले 44 हजार के पार..
देश-विदेश: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस मिले हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हजार 998 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह यह आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 4.42 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत है।
देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की दर 98.71 प्रतिशत है। भारत में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है। अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
सात दिन के अंदर 42 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले सात दिन के अंदर देश में 42 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, 97 लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। मंगलवार को एक दिन के अंदर सात हजार 830 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो कि 223 दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 40 हजार के पार हो गई है। अब देश में 40 हजार 215 मरीज ऐसे हैं, जो संक्रमित हैं। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
क्या यह चौथी लहर की आहट है..
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, गोरखपुर के निदेशक डॉ. रजनीकांत से हमने यही सवाल किया। उन्होंने कहा, ‘अभी चौथी लहर की कोई आहट नहीं है। देश में ज्यादातर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
इसलिए डरने की नहीं बल्कि बचाव की जरूरत है। प्रिवेंशन के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। डॉ. रजनीकांत का कहना हैं कि ‘हर किसी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। अगर किसी में कोई लक्षण मिलता है तो उसे तुरंत जांच करवाना चाहिए। इसके अलावा लक्षण मिलने पर मास्क जरूर पहनें।
शाहरुख की फिल्म में कैमियो रोल करते नजर आएंगे अल्लू अर्जुन..
देश-विदेश: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि अल्लू ने शाहरुख की फिल्म जवान का ऑफर ठुकरा दिया है, लेकिन इसी बीच एक बार फिर उनका नाम फिल्म जवान को लेकर सामने आ रहा है। खबर यह भी आ रही है कि अल्लू ने इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है , लेकिन अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि अल्लू इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं।
फिल्म ‘जवान’ का हिस्सा होंगे अल्लू..
साउथ के पुष्पा यानी अल्लू को हिंदी दर्शक काफी अरसे से बॉलीवुड फिल्मों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म जवान को लेकर जब अल्लू का नाम सामने आया था तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन बाद में यह भी खबर आने लगी थी कि अल्लू यह फिल्म नहीं कर रहे हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि अल्लू शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में कैमियो रोल करते नजर आएंगे और उन्होंने गुपचुप तरीके से कुछ सीन्स को शूट भी पूरा कर लिया है।
अल्लू ने पूरी की शूटिंग..
आपको बता दे कि पिछले दिनों अल्लू मुंबई गए थे और अभिनेता वहां किसी और काम से नहीं बल्कि इस फिल्म के कैमियो शूट के लिए गए थे। खबरों की मानें तो ईद के मौके पर इस फिल्म का टीजर रिलीज होगी, जिसमें अल्लू अर्जुन भी नजर आएंगे। यही नहीं, आपको बता दें कि इसी दिन भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ईद के दिन रिलीज होगा टीजर..
आपको बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा के साथ ही इस फिल्म में विजय सेतुपति, प्रियामणि, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 2 जून 2022 को रिलीज होगी। वहीं बात करें अल्लू की तो बता दे कि ‘पुष्पा 2’ फिलहाल पोस्टपोन हो चुकी है और 2024 में रिलीज होगी।
जल्द ही टीवी पर दिखेगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का जलवा..
ये नामी कंटेस्टेंट हैं शो का हिस्सा..
देश-विदेश: कलर्स टीवी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन पिछले काफी वक्त से चर्चा बटोर रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट हर नए दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। अब सोशल मीडिया पर KK13 से जुड़ी अपडेट सामने आई है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 को लेकर अब तक टीवी के कई पॉपुलर स्टार्स के शामिल होने की खबर सुनने को मिल चुकी है।
हालांकि, कुछ सेलेब्स ने शो में अपनी एंट्री की अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को सच बताया। खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर सबसे ज्यादा ध्यान बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स खींच रहे हैं। बीबी 16 में कुछ कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इनकी पॉपुलैरिटी शो खत्म होते-होते इतनी बढ़ गई कि अब फैंस अपने फेवरेट्स को एक बार फिर देखना चाहते हैं और लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स आ सकते है नजर..
खतरों के खिलाड़ी 13 में बिग बॉस 16 से शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा के शामिल होने की खबरें आ चुकी है। अब इस लिस्ट में कुछ और पॉपुलर स्टार्स के नाम शामिल हो गए हैं। हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।
ये सितारे आएंगे नजर..
रियलिटी शोज से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाले एक पेज ने इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर की है। जानकारी के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी 13 में बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के अलावा मोहसिन खान, मुनव्वर फारुकी, सुरभि ज्योति, उल्का गुप्ता, सुरभि चंदाना, अंजलि अरोड़ा, नकुल मेहता, धीरज धूपर, शरद मल्होत्रा, इरिका फर्नांडिस, दिशा परमार, प्रिंस नरूला, आसिम रियाज, उर्फी जावेद और सनाया ईरानी का नाम शामिल है। हालांकि, अभी शो के मेकर्स की तरफ से अधिकारिक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
आम आदमी पार्टी बनी राष्ट्रीय पार्टी,केजरीवाल ने जेल में बंद सिसोदिया-जैन को किया याद..
देश-विदेश: आम आदमी पार्टी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है। चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को किए गए एलान के बाद से आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित है और उसके कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और देश की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारी पार्टी ने देश को नई दिशा दी है। केजरीवाल ने अपने आलोचकों को भी तहेदिल से बधाई दी है।
पहले हमारे पास न पैसे थे न लोग, आज लोग बहुत हैं लेकिन पैसे..
उन्होंने कहा जब हमने शुरू किया था तब पैसे नहीं थे लोग नहीं थे, अब भी पैसे नहीं थे लेकिन आदमी बहुत हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज सोचता हूं तो लगता है कि हमारी कोई औकात नहीं लेकिन हम कहां से कहां पहुंचे, इसका मतलब भगवान हमसे देश के लिए कुछ कराना चाहता है। हम तो निमित्त मात्र हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज इस मौके पर मनीष और जैन जी की बहुत याद आ रही है। वो होते तो इस मौके पर चार चांद लग जाते। वो संघर्ष कर रहे हैं, देश के लिए हम सबके लिए। इस वक्त देश की सभी राष्ट्रविरोधी ताकतें जो इस देश का भला नहीं चाहतीं, जो देश की तरक्की नहीं चाहतीं, वो आम आदमी पार्टी को रोक रही हैं।
‘मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है?’
मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है? केजरीवाल ने इस दौरान एक सरकारी स्कूल का किस्सा सुनाया कि वो सरकारी है लेकिन वहां फ्रेंच, स्पेनिश, जापानी और जर्मन भाषा पढ़ाई जाती है। मेरी पढ़ाई भी बड़े स्कूल में हुई लेकिन वहां ऐसी सुविधा नहीं थी। तो मनीष सिसोदिया का कसूर है कि उसने गरीब के बच्चों को सपने देखने सिखाए कि सपने देखो। बड़े-बड़े सपने देखो। 75 साल से गरीब का बच्चा बिना अच्छी शिक्षा के रह जाता था और उसको उसने पढ़ने का सपना दिखाया।
जैन साहब क्या कसूर था?
केजरीवाल ने आगे कहा कि जैन साहब का क्या कसूर था कि जो भी इस देश में पैदा हो उसे अच्छी और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिले। मुफ्त दवा मिले। सरकार गरीब आदमी का इलाज कराएगी। लेकिन सारी राष्ट्रविरोधी ताकतें उनके खिलाफ हो गईं।
केजरीवाल ने सोमवार को कही थी ये बात..
इससे पहले सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग द्वारा आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने की घोषणा के बाद ट्वीट किया गया था। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। सबको बहुत बहुत बधाई देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया। लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है। आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छे से पूरी करें।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई-30 फाइटर जेट में भरी उड़ान..
असम के तेजपुर एयरबेस से किया टेक-ऑफ..
देश-विदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के असम दौरे का आज तीसरा व आखिरी दिन है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम के तेजपुर वायु सेना स्टेशन में शनिवार को सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में एक ऐतिहासिक उड़ान भरी। राष्ट्रपति मुर्मू इस तरह की उड़ान भरने वाली तीसरी राष्ट्रपति और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं। इससे पहले प्रतिभा देवी पाटिल ने ऐतिहासक उड़ान भरी थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को गुवाहाटी में गजराज महोत्सव-2023 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानवता के बीच पवित्र रिश्ता होता है। जो कार्य प्रकृति और पशु-पक्षियों के लिए हितकारी है, वह मानवता के भी हित में है। धरती माता के हित में भी है। इससे पूर्व उन्होंने कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी को खाना खिलाया और जीप सफारी का लुत्फ लिया।
राष्ट्रपति ने हाथियों के साथ दया का व्यवहार करने, उनके गलियारों को अवरोधों से मुक्त रखने का आग्रह किया ताकि उनकी आवाजाही आसान हो सके। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय असम दौरे पर गुरुवार दोपहर गुवाहाटी पहुंची थीं। हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यापल गुलाब चंद कटारिया भी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे।
ताइवानी राष्ट्रपति की यात्रा से बौखलाया चीन, उठाया ये कदम..
देश-विदेश: ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की अमेरिका यात्रा से चीन बौखलाया हुआ है। ताइवानी राष्ट्रपति ने अमेरिकी रिपब्लिकन हाउस के अध्यक्ष केविन मैककार्थी से मुलाकात की तो चीन और भड़क गया। खुन्नस निकालने के लिए चीन ने अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार चीन ने रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी और अन्य अमेरिकी और एशियाई-आधारित संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया है। रीगन लाइब्रेरी दुर्लभ उच्च-स्तरीय द्विदलीय बैठक का स्थल है, जिसकी मेजबानी रिपब्लिकन हाउस के अध्यक्ष केविन मैककार्थी ने इस सप्ताह ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग-वेन के साथ बातचीत के लिए की थी। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका-चीन संबंध लगातार बिगड़ रहे हैं। इस बीच ताइवान और चीन के बीच भी तनाव बढ़ गया है।
चीन ने और क्या कदम उठाए?
जानकारी के अनुसार चीन ने केवल रीगन लाइब्रेरी पर ही प्रतिबंध नहीं लगाए हैं, बल्कि हडसन इंस्टीट्यूट थिंक टैंक के खिलाफ भी कार्रवाई की है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, अब चीन में रीगन लाइब्रेरी और हडसन इंस्टीट्यूट बैन रहेगा। चीन का कहना है कि इन दोनों ने अलगाववादी गतिविधियों को एक मंच प्रदान किया है। संगठनों के साथ-साथ इस इन संस्थानों का नेतृत्व करने वाले चार लोगों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
इसमें हडसन इंस्टीट्यूट के निदेशक मंडल की अध्यक्ष सारा मे स्टर्न, हडसन संस्थान के निदेशक जॉन पी वाल्टर्स, रीगन फाउंडेशन के पूर्व कार्यकारी निदेशक जॉन हेबुश, रीगन फाउंडेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोआन एम. ड्रेक शामिल हैं। चीन ने इसी के साथ कहा कि चीन में इन सब की कोई भी संपत्ति या वित्तीय संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी।
ताइवान की राष्ट्रपति ने यूएस हाउस के स्पीकर से की मुलाकात..
कैलिफोर्निया में यूएस हाउस के स्पीकर केविन मैक्कार्थी से ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र खतरे में है।’ सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2022 में तत्कालीन हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद, एक साल से भी कम समय में त्साई दूसरी बार किसी शीर्ष अमेरिकी सांसद से मिलीं। वह अमेरिकी धरती पर यूएस हाउस स्पीकर से मिलने वाली ताइवान की पहली राष्ट्रपति भी हैं।
त्साई ने मैक्कार्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, ‘यह किसी से छिपा नहीं है कि आज हमने जो शांति बनाए रखी है और जिस लोकतंत्र को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, वह अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक बार फिर खुद को ऐसी दुनिया में देख रहे हैं, जहां लोकतंत्र खतरे में है। स्वतंत्रता की रोशनी को चमकते रहने की जरूरत को कम करके नहीं आंका जा सकता है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘जब हम एक साथ होते हैं तो हम मजबूत होते हैं, ताइवान के साथ खड़े होने के लिए हम अमेरिका के आभारी है।’
‘अमेरिका और ताइवान की दोस्ती बेहद अहम’
ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद यूएस हाउस स्पीकर का कहना हैं कि ताइवान और अमेरिका के लोगों के बीच दोस्ती स्वतंत्र दुनिया के लिए बेहद महत्वपूर्व विषय है। यह आर्थिक स्वतंत्रता, शांति और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘ताइवान एक सफल लोकतंत्र, संपन्न अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य और विज्ञान में ग्लोबल लीडर है।
संवाद और आदान-प्रदान के माध्यम से हमारे सहयोग का विस्तार जारी है। मैं आशावादी हूं कि हम एशिया में आर्थिक स्वतंत्रता, शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका और ताइवान के लोगों के साथ मिलकर काम करने के तरीके ढूंढते रहेंगे।
ईशान खट्टर के हाथ लगी हॉलीवुड की यह वेब सीरीज..
देश-विदेश: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने अपने फिल्म धड़क से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। एक्टर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। वहीं, अब खबर आ रही है कि ईशान जल्द ही हॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करने वाले हैं। जी हां, एक्टर ने खुद इस बात की पुष्टी की है कि वह जल्द ही एक हॉलीवुड बेव सीरीज में नजर आएंगे।
उनका कहना है कि यह एक वेब सीरीज है, जिसकी स्टार कास्ट को अब ऑफिशियल कर दिया गया है। इस सीरीज में उनके अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन, बिली हॉवेल भी नजर आने वाले हैं। उनकी यह सीरीज ईलन हिल्डरब्रेंड के नॉवेल पर आधारित है, जिसका टाइटल ‘द परफेक्ट कपल’ है।
एक्टर ने इससे पहले ‘डोंट लुक अप’ में कैमियो किया था। वहीं, अब यह पहली बार होगा जब वह हॉलीवुड स्टार्स के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘द परफेक्ट’ में ईशान के किरादार की बात की जाएं तो एक्टर सीरीज में दूल्हे के भाई के बेस्ट फ्रेंड के रोल में नजर आने वाले हैं।
वहीं, हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बिली हॉवेल सीरीज में दूल्हे का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ‘द परफेक्ट कपल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम जाएगी। इस वेब सीरीज में उनके अलावा डकोटा फैनिंग, मेघन फही और इसाबेल अदजानी भी नजर आएंगे। ईशान खट्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म में ईशान की लीडिंग लेडी मृणाल ठाकुर होंगी।
एसबीआई में निकलीं एक हजार से ज्यादा पदों की भर्ती..
सिर्फ इंटरव्यू से मिलेंगी नौकरियां..
देश-विदेश: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1031 रिक्तियों को भरना है।
रिक्तियों का विवरण..
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर – एनीटाइम चैनल्स (CMF-AC): 821 पद
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर- एनीटाइम चैनल (CMS-AC): 172 पद
सपोर्ट ऑफिसर एनीटाइम चैनल्स (SO-AC): 38 पद
रिक्तियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया..
उम्मीदवार सबसे पहले SBI के करिअर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
होम पेज पर “एंगेजमेंट ऑफ रिटायर्ड बैंक स्टाफ ऑन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस-
सीएमएफ, सीएमएस, एसओ पोस्ट” पर क्लिक करें।
“ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
चयन प्रक्रिया..
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को शॉर्ट लिस्टिंग और इंटरव्यू राउंड के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई विस्तृत अधिसूचना में बताए गए विस्तृत पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं।
भूटान के राजा ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की मुलाकात..
द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर..
देश-विदेश: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। आपको बता दें कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नाम्गेल वांगचुक दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। भूटान नरेश के भारत दौरे की अहमियत पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर का कहना हैं कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।
प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात..
भूटान नरेश मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर होगी। इसके पहले भूटान नरेश ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भूटान के राजा मंगलवार शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।