ईशान खट्टर के हाथ लगी हॉलीवुड की यह वेब सीरीज..
देश-विदेश: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने अपने फिल्म धड़क से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। एक्टर ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। वहीं, अब खबर आ रही है कि ईशान जल्द ही हॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करने वाले हैं। जी हां, एक्टर ने खुद इस बात की पुष्टी की है कि वह जल्द ही एक हॉलीवुड बेव सीरीज में नजर आएंगे।
उनका कहना है कि यह एक वेब सीरीज है, जिसकी स्टार कास्ट को अब ऑफिशियल कर दिया गया है। इस सीरीज में उनके अलावा हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन, बिली हॉवेल भी नजर आने वाले हैं। उनकी यह सीरीज ईलन हिल्डरब्रेंड के नॉवेल पर आधारित है, जिसका टाइटल ‘द परफेक्ट कपल’ है।
एक्टर ने इससे पहले ‘डोंट लुक अप’ में कैमियो किया था। वहीं, अब यह पहली बार होगा जब वह हॉलीवुड स्टार्स के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘द परफेक्ट’ में ईशान के किरादार की बात की जाएं तो एक्टर सीरीज में दूल्हे के भाई के बेस्ट फ्रेंड के रोल में नजर आने वाले हैं।
वहीं, हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बिली हॉवेल सीरीज में दूल्हे का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ‘द परफेक्ट कपल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम जाएगी। इस वेब सीरीज में उनके अलावा डकोटा फैनिंग, मेघन फही और इसाबेल अदजानी भी नजर आएंगे। ईशान खट्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म में ईशान की लीडिंग लेडी मृणाल ठाकुर होंगी।
एसबीआई में निकलीं एक हजार से ज्यादा पदों की भर्ती..
सिर्फ इंटरव्यू से मिलेंगी नौकरियां..
देश-विदेश: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1031 रिक्तियों को भरना है।
रिक्तियों का विवरण..
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर – एनीटाइम चैनल्स (CMF-AC): 821 पद
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर- एनीटाइम चैनल (CMS-AC): 172 पद
सपोर्ट ऑफिसर एनीटाइम चैनल्स (SO-AC): 38 पद
रिक्तियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया..
उम्मीदवार सबसे पहले SBI के करिअर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
होम पेज पर “एंगेजमेंट ऑफ रिटायर्ड बैंक स्टाफ ऑन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस-
सीएमएफ, सीएमएस, एसओ पोस्ट” पर क्लिक करें।
“ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
चयन प्रक्रिया..
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को शॉर्ट लिस्टिंग और इंटरव्यू राउंड के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई विस्तृत अधिसूचना में बताए गए विस्तृत पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं।
भूटान के राजा ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की मुलाकात..
द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर..
देश-विदेश: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। आपको बता दें कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नाम्गेल वांगचुक दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। भूटान नरेश के भारत दौरे की अहमियत पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर का कहना हैं कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।
प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात..
भूटान नरेश मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर होगी। इसके पहले भूटान नरेश ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भूटान के राजा मंगलवार शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
यूनाइटेड कच्चे’ में दर्शकों को जमकर हंसाएंगे सुनील ग्रोवर..
इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज..
देश-विदेश: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी अपकमिंग बेव सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह कॉमेडी भरी सीरीज का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। ‘यूनाइटेड कच्चे’ को इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा । सुनील की इस अपकमिंग कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है,जिसमें सुनील ‘तेजिंदर टैंगो गिल’ के किरदार में नजर आने वाले हैं।
ट्रेलर हुआ रिलीज..
सीरिज की कहानी इस पर ही बेस्ड है, जो कि एक अच्छी जिन्दगी की तलाश में इंग्लैंड जाना जाता है और इसके लिए वह हर कीमत चुकाने को तैयार है। वह अपने परिवार की जमीन को गिर्वी रख देता है, लेकिन जब वह इंग्लैंड पहुंचता है तो उसे कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद उसे इंग्लैड में पाकिस्तन और बांग्लादेश के नागरिक मिलते हैं, जो उसकी तरह ही वहां रहकर तरक्की करना चाहते हैं
ये कलाकार आएंगे नजर..
‘यूनाइटेड कच्चे’ का ट्रेलर देखने में काफी शानदार लग रहा है। सीरीज में सुनील ग्रोवर अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जो कि इंग्लैंड जाने के लिए काफी मसक्कत करता है। इस सीरीज में उनके साथ सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय, मनु ऋषि चड्ढा, नयनी दीक्षित और नीलू कोहली भी नजर आएंगे।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज..
आपको बता दें सुनील ग्रोवर स्टारर ‘यूनाइटेड कच्चे 31 मार्च को जी5 पर रिलीज की जाएगी। यह दर्शकों को हसां के लोटपोट कर देगी। सुनील द कपिल शर्मा शो का हिस्सा भी रह चुके हैं।
कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सात की मौत..
पांच महीने में पहली बार ऐसा हुआ..
देश-विदेश: कोरोना के मामलों में मंगलवार को रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एक दिन के अंदर 2,151 संक्रमितों की पहचान हुई। पांच महीने में पहली बार एक दिन के अंदर एक साथ दो हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 11 हजार 903 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 2,151 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके पहले 28 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 2,208 मरीज मिले थे। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर सात लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। इनमें तीन महाराष्ट्र, एक कर्नाटक और तीन केरल के थे। मरने वालों का आंकड़ा अब पांच लाख 30 हजार 848 हो गया है।
पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 प्रतिशत है। मतलब हर रोज जितने लोग कोरोना की जांच करवाते हैं, उनमें 1.51 प्रतिशत लोग संक्रमित मिल रहे हैं। वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 1.53 प्रतिशत पहुंच गया है। अब तक कुल चार करोड़ 47 लाख नौ हजार 676 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.03 प्रतिशत मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 98.78 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक देशभर में 220.65 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन ड्राइव लगातार जारी है।
इस महिला ने रेलवे को कराया एक करोड़ का मुनाफा..
इस अनोखे रिकॉर्ड पर मंत्रालय ने की तारीफ़..
देश-विदेश: देश में लाखों लोग सरकारी नौकरी करते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही कर्मचारियों में अपने काम के प्रति ईमानदारी और सरकार के प्रति वफादारी देखने को मिलती है। ऐसे कर्मचारी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम देते हैं, जिसके बाद वे अफसरों के साथ ही सरकार के भी सराहना के पात्र बनते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण भारतीय रेलवे की एक महिला कर्मचारी ने पेश किया है।
इस महिला कर्मचारी के काम को खुद रेलवे मंत्रालय की ओर से सराहा गया है। महिला कर्मी ने रेलवे को करोड़ों रुपये का मुनाफा कराया है। रेलवे मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक महिला टिकट चेकर रोजलिन अरोकिया मैरी की जमकर तारीफ की है। मैरी ने जुर्माने के तौर यात्रियों से एक करोड़ रुपये वसूल कर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इसके बाद से रेलवे उनकी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर प्रशंसा कर रहा है।
रेलवे ने ट्विटर पर महिला टिकट चेकर रोज़लिन अरोकिया मैरी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। रेलवे प्रशंसा करते हुए लिखता है कि कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए दक्षिण रेलवे की मुख्य टिकट निरीक्षक रोसलिन अरोकिया मैरी भारतीय रेलवे के टिकट जांच कर्मचारियों में पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने अनियमित टिकट वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 1.03 करोड़ का जुर्माना वसूला है।
सोशल मीडिया पर रोजलिन अरोकिया मैरी के फोटो वायरल होने के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहां ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ सरकारी कर्मचारी की मांग कर रहे हैं। लोगों ने उनकी प्रशंसा करते हुए लिखा है कि भारत को महाशक्ति बनाने के लिए ऐसी और अधिक चुनौतीपूर्ण और समर्पित महिलाओं की आवश्यकता है।
रेलवे मंत्रालय से जुड़े लोगों का कहना है कि भारत में ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों या फिर किसी और क्लास का टिकट लेकर किसी और क्लास में यात्रा करने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में एक महिला टिकट चेकर ने अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से रेलवे को करोड़ों रुपये का मुनाफा दिला कर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। यात्रा के दौरान गड़बड़ी करने वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर इस महिला टिकट चेकर ने एक करोड़ रुपये वसूले हैं। अब तक किसी भी महिला कर्मी ने ऐसा नहीं किया था।
गैरकानूनी संगठन का सदस्य होना भी माना जाएगा अपराध..
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला..
देश-विदेश: सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है। इस फैसले के अनुसार, गैरकानूनी संगठन का सदस्य होना भी अपराध माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गैरकानूनी संगठन का सदस्य होना ही UAPA के तहत कार्रवाई का आधार बन सकता है। खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिए फैसले में साल 2011 का दिया अपना ही फैसला पलट दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने अरूप भुयन बनाम असम सरकार, इंदिरा दास बनाम असम सरकार और केरल सरकार बनाम रनीफ मामलों में दिए अपने फैसले में कहा था कि गैरकानूनी संगठन का सदस्य होना ही गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आधार नहीं हो सकता, जब तक कि वह किसी हिंसा की घटना में शामिल ना हो।
कोर्ट ने की ये टिप्पणी..
आपको बता दे कि जस्टिस एमआर शाह, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने अपने फैसले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10(ए)(1) को भी सही ठहराया है, जो गैरकानूनी संगठन की सदस्यता को भी अपराध घोषित करती है।
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 2011 का फैसला जमानत याचिका पर दिया गया था, जहां कानून के प्रावधानों की संवैधानिकता पर सवाल नहीं उठाया गया था। साथ ही गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और आतंकवाद और विघटनकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संवैधानिकता को भी सही ठहराया गया था।
बता दें कि साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने यह पाया कि 2011 के मामलों पर बड़ी बेंच द्वारा सुनवाई की जानी चाहिए। अब ताजा फैसला उसी संदर्भ के कारण आया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 2011 के फैसले अमेरिकी बिल ऑफ राइट्स के आधार पर दिए गए थे लेकिन इससे आतंकवाद से संबंधित मामलों से निपटने में परेशानी हो रही है। सरकार ने तर्क दिया कि न्यायालय आतंकवाद विरोधी कानून के प्रावधानों को, उसकी दलील सुने बिना कम नहीं आंक सकता।
बार्सिलोना फिल्म फेस्टिवल के फाइनल में पहुंची शॉर्ट फिल्म ‘गूलर का फूल’..
देश-विदेश: पत्रकार से निर्माता बने धीरज भटनागर के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म ‘गूलर का फूल’ को ‘अराउंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (एआरएफएफ) के बार्सीलोना फिल्म अवॉर्ड्स के फाइनल में पहुंच गयी है। यह एक अवधी फिल्म है जो कि बिन मां के छोटे बच्चे के मनोविज्ञान पर आधारित है। इस फिल्म को देश के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहना मिल रही है। हालांकि एआरएफएफ के फाइनल विजेताओं की घोषणा 26 मार्च को होगी।
क्या है कहानी..
‘गूलर का फूल’ चिंटू नाम के एक युवक की कहानी है जो यह मानता है कि अगर उसे ‘गूलर का फूल’ मिल जाता है, तो इस दुनिया को अलविदा कह चुकी उसकी मां उसके पास लौट आएगी’। धीरज भटनागर के मित्र सुधीर मिश्रा द्वारा लिखी इस लघु फिल्म को महोत्सव की शॉर्ट फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया है। एआरएफएफ का आयोजन बार्सीलोना, पेरिस, एम्स्टर्डम और बर्लिन में किया जाता है। यह लखनऊ और जयपुर के स्थानीय कलाकारों की फिल्म है।
स्टारकास्ट..
अवधी फिल्म गूलर का फूल की कहानी सुधीर मिश्रा ने लिखी है। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में मृदुला भारद्वाज, संदीप यादव, सप्तक भटनागर, विनीता मिश्रा, रवि भट, करिश्मा सक्सेना, दिव्यवासिनी यादव, गोपाल जालान और सुधीर मिश्र ने अभिनय किया है। इसमें गायिका मोनिका साईं हैं और फिल्म को नेही व समीर अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
वायुसेना में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती..
देश-विदेश: भारतीय वायुसेना (IAF) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च बताई जा रही है।
बता दे कि भारतीय वायु सेना (IAF) अग्निवीरवायु भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बाद ट्रेनिंग के लिए सलेक्ट किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित हर जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिलेगी।
शैक्षिणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए। वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। 50 प्रतिशत कम से कम नंबर होने चाहिए।इसके अलावा उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अंग्रेजी विषय नहीं है) भी आवेदन कर सकते हैं।
नाटू-नाटू’ की शानदार जीत के बाद देश लौटे राम चरण..
फैंस ने एयरपोर्ट पर किया ग्रैंड वेलकम..
देश-विदेश: इस वक्त पूरी दुनिया में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ अपना परचम लहरा रही है। हर तरफ केवल इस फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस गाने पर देश की जनता जोरों-शोरों से थिरक रही है। अब हाल ही में, देश का सम्मान बढ़ाकर फिल्म के अभिनेता रामचरण दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका बहुत ही खास अंदाज में वेलकम किया गया।
12 मार्च का दिन हर देशवासी के लिए बहुत ही यादगार बन गया है क्योंकि इस दिन भारत ने दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में दो ऑस्कर जीता था। सबसे पहले तो गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने अवॉर्ड अपने नाम किया। उसके बाद ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू- नाटू’ ने पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराया और दूसरा ऑस्कर अपने नाम किया।
अब हाल ही में, सोशल मीडिया पर राम चरण की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता लॉस एंजिल्स से भारत वापस लौट आए हैं। फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया है। इस दौरान राम चरण ने मीडिया से भी बात की और कहा, मैं बहुत खुश हूं। हमारी इस खुशी का श्रेय एसएस राजमौली, एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को जाता है, उनकी कड़ी मेहनत की वजह से हम आज यह दिन देख पाए हैं और ऑस्कर घर लेकर आ पाए हैं।
राम चरण ने आगे कहा, ‘फिल्म ‘आरआरआर’ को देखने और ‘नाटू-नाटू’ को अपना प्यार देने के लिए मैं सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं। अभिनेता के रूप में जब हम शूटिंग कर रहे थे, हमने कभी नहीं सोचा था कि इस गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा। आज, यह हमारी फिल्म नहीं है. यह हमारा गीत नहीं है। यह लोगों का गीत बन गया है। इसने हमें ऑस्कर के लिए एक नया रास्ता दिया है।’
आपको बता दें कि इससे पहले जूनियर एनटीआर 15 मार्च को अमेरिका से लौटे थे। हैदराबाद एयरपोर्ट पर सैकड़ों फैंस ने उनका काफी उत्साह से स्वागत किया था। उनकी पत्नी, लक्ष्मी प्रणति उन्हें हवाई अड्डे पर लेने आई थीं। इस दौरान जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ऑस्कर मिलना उनकी जिन्दगी का सबसे अच्छा समय था।