कांग्रेस विधायक यूटी खादेर ने स्पीकर पद के लिए किया नामांकन..
बन सकते हैं सबसे युवा सभापति..
देश-विदेश: कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब विधानसभा स्पीकर के चुनाव की तैयारी हो गई है। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से पांच बार के विधायक यूटी खादेर ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन किया है। खादेर के नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे। कांग्रेस के विधायक दल की बैठक 24 मई को होगी, जिसमें औपचारिक तौर पर यूटी खादेर की उम्मीदवारी का एलान किया जाएगा।
आपको बता दें कि अगर यूटी खादेर विधानसभा के सभापति चुने जाते हैं तो वह कर्नाटक विधानसभा के पहले मुस्लिम सभापति होंगे। साल 2019-23 के दौरान जब भाजपा सत्ता में थी तो यूटी खादेर ने विपक्ष के नेता के डिप्टी के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी। एक अक्तूबर 1969 को जन्में यूटी खादेर मंगलुरु से पांच बार के विधायक हैं और अगर वह सभापति बनते हैं तो वह कर्नाटक विधानसभा के सबसे युवा सभापति होंगे। खादेर ने कानून की पढ़ाई की है और वह पूर्व की सिद्धारमैया सरकार में स्वास्थ्य, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री रहे थे। इसके अलावा जब जेडीएस ने कांग्रेस के साथ मिलकर 2018-19 में जो सरकार बनाई थी, उसमें यूटी खादेर को आवास एवं शहरी विकास जैसा अहम विभाग दिया गया था।
बंगाल में ममता सरकार के दबाव में फिल्म नहीं दिखा पा रहे थिएटर मालिक..
देश-विदेश: पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए जाने के आदेश के कई दिनों बाद भी राज्य के ज्यादातर थिएटर्स में इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। बता दें कि बंगाल में ममता सरकार ने इस फिल्म पर रोक लगा दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को यह बैन हटा दिया। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को कई दिन बीतने के बाद भी राज्य में अदा शर्मा अभिनीत इस फिल्म की व्यवस्थित स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है।
आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल में फिल्म पर रोक लगाने के सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पलटे जाने के कई दिनों बाद भी राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया है। यहां तक कि तमाम सिनेमाघरों के मालिक मीडिया के सामने इस फिल्म के बारे में बात करने में भी कतरा रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं किए जाने की भी थिएटर मालिक अलग-अलग वजह बता रहे हैं।
बता दें कि राज्य में सिनेमाघर मालिकों को ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग अभी अगले दो-तीन सप्ताह तक कर पाना मुश्किल ही लग रहा है। उनका कहना है कि अभी आगामी दिनों के लिए पहले ही दूसरी फिल्मों की बुकिंग हो चुकी है। एएनआई के अनुसार राज्य के प्रिया एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है, ‘यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, लेकिन हम माफी चाहते हैं कि फिलहाल अगले दो सप्ताह तक सारे स्लॉट फुल हैं। ऐसे में पहले से बुक हो चुके स्लॉट को कैंसिल करके नई फिल्म के लिए जगह बनाना हमारे लिए मुश्किल है। दो या तीन सप्ताह के बाद ही हम ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग के बारे में विचार कर सकेंगे।’
वहीं अरिजीत दत्ता का कहना है, ‘फिल्म पर बैन लगाए जाने से पहले शुरुआती दिनों में ‘द केरल स्टोरी’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हमें उम्मीद है कि मौका मिलने पर राज्य के सिनेमाहॉल में यह फिल्म ’50 दिनों’ तक चलेगी। हालांकि, बैन हटने के बाद भी सरकार ने अभी कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया है।’ पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग से प्रतिबंध हटने के बाद से इस फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन खुद राज्य में तमाम डिस्ट्रीब्यूटर्स के संपर्क में हैं। सुदीप्तो सेन ने कहा, ‘हम पश्चिम बंगाल के वितरकों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमें हॉल मालिकों से फोन आ रहे हैं, जिनका कहना है कि उनके पास इस फिल्म को न दिखाए जाने के लिए फोन आ रहे हैं।
सुदीप्तो सेन ने कहा कि हॉल मालिकों को धमकी देने वाले आखिर ये कौन लोग हैं? एक बार इसका पता चलने पर वह निश्चित रूप से उनके नाम का खुलासा करेंगे। निर्देशक ने कहा कि अगर वह आतंकियों का नाम ले सकते हैं तो वह मीडिया के सामने ऐसे लोगों का नाम भी ले सकते हैं। बता दें कि पांच मई को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का कुल कारोबाल 198 करोड़ रुपये पार हो गया है।
सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी पवन की अगली फिल्म..
टी सीरीज की इस हिंदी फिल्म का उठाया नाम..
देश-विदेश: नामचीन गायक सोनू निगम का गाना आपको याद ही होगा है , ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का..’, ये फिल्म थी ‘बेवफा सनम’ और साल 1995 में टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार ने इस फिल्म को अपने छोटे भाई कृष्ण कुमार को हीरो बनाने के लिए उस दौर की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को लेकर बनाया था। फिल्म के गाने खूब हिट हुए थे। भोजपुरी में भी अब इसी नाम से एक फिल्म बनी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। और, फिल्म के हीरो हैं पवन सिंह।
भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ रोमांटिक भावनात्मक फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म का नायक कहता, ‘कईसे कहीं, कहां से शुरू करी’। फिल्म की नायिका कहती है, ‘बचपन से मैंने मांगा था कि जिस किसी से भी मेरी शादी होगी, अपने पति को अपने पलकों पर बिठा कर रखूंगी।’ फिल्म के नायक को लंदन में दिखाया गया है, वहां एक पब में अपने दोस्तो के साथ पार्टी एन्जॉय कर रहा है और कहता है, ‘अबही त जवानी क मजा लेवे क टाइम आइल बा.. अबही से बीवी बच्चा क झमेला।’ तभी फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि नायक और नायिका की शादी हो गई है। नायक और नायिका पर एक गीत ‘मोहब्बत में बताई’ फिल्माया गया है।
ट्रेलर का देखने के बाद पता चलता है कि यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। नायक का एक दोस्त कहता है, ‘एक बार बीवी को बच्चा हो गया तो वह अपने पति पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती, उसके बाद जहां गुल खिलाना हो खिलाओ।’ फिल्म के नायक की मुलाकात दूसरे लड़की से होती है और वह कहता है, ‘आज से तोहरा के दोस्त क कमी क अहसास नाही होई।’ फिल्म की नायिका को अपने पति के बदलते बर्ताव को देखकर शक होता है और वह कहती है, ‘आज रोज लेट होत बा।’ फिल्म का नायक कहता है, ‘कुछ ओवर टाइम करके पड़ता।’ नायिका को जब पति के बनियान में होठ के लिपस्टिक के निशान मिलते हैं तो उसका शक यकीन में बदल जाता है।
फिल्म की नायिका अपने पति की प्रेमिका को गुस्से में आकर धक्का देती और उसकी मौत हो जाती है। वह अपने पति के सामने कबूल करती है कि उसके हाथ से खून हो गया है और कहती है, ‘मोहब्बत हमके कातिल बना देहलस।’ इस फिल्म में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की मुख्य भूमिकाएं है। फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा है। यह फिल्म 24 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
पवन सिंह अपनी पिछली कुछ फिल्मों में जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे हैं, लेकिन इस फिल्म में उनका एक्शन अवतार नहीं, एक भावनात्मक पक्ष देखने को मिल रहा है। उन्होंने फिल्म में एक ऐसे इंसान की भूमिका निभाई है,जिसे जब पता चलता कि उनकी पत्नी के हाथ खून हो गया है तो वह टूट जाता है। फिल्म के ट्रेलर में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस फिल्म की शूटिंग भारत और लंदन में हुई है। लंदन में रहकर इंसान भले ही कुछ समय के लिए अपनी जड़ों को भूल जाए,लेकिन भारत के संस्कृति की खुशबू ही ऐसी है कि इंसान इसकी तरफ खींचा चला आता है।
कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में 12 साल पूरे..
लव रंजन ने थपथपाई एक्टर की पीठ..
देश-विदेश: कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के शीर्ष अभिनेताओं में शुमार हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की अपार सफलता के बाद तो उनकी किस्मत पूरी तरह बदल चुकी है। बता दें कि कार्तिक की इंडस्ट्री में बोहनी आज ही के दिन हुई थी। वर्ष 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के जरिए एक्टर ने अपनी अभिनय पारी शुरू की, जिसे आज 12 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ के निर्देशक लव रंजन ने कार्तिक की खूब तारीफ की है।
बता दें कि 20 मई 2011 को रिलीज हुई लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की सफलता की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। दरअसल, इस फिल्म में कोई चर्चित चेहरा नहीं था। फिल्म में नामी सितारे तो छोड़िए कोई जबर्दस्त गाना तक नहीं था। सिर्फ छह नए सितारे थे, उन्हीं में एक थे कार्तिक आर्यन। वही कार्तिक अब सुपरस्टार बन चुके हैं।
कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं था। मुंबई में जब वह स्टार बनने का सपना लेकर आए तो न तो यहां उनकी कोई पहचान थी और न ही कोई गॉडफादर। शुरुआत में कार्तिक आर्यन मायानगरी में 12 लोगों के साथ एक ही फ्लैट शेयर करते थे।
लेकिन, अपनी मेहनत और लगन के बूते उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। जिस इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हावी है, वहां कार्तिक ने यह साबित किया कि यहां आउटसाइडर्स के लिए भी मौके हैं। कार्तिक के करियर को 12 साल पूरे होने के मौके पर निर्देशक लव रंजन ने भी उनकी खूब तारीफ की है।
कार्तिक को लेकर लव रंजन का कहना है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि कार्तिक का करियर इतनी ऊंचाई तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैंने कार्तिक को फेसबुक पर देखा। वह उत्साहित और होशियार लगे। वह कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार थे। फिल्म में बाकी पांच अन्य भी न्यूकमर्स थे।
अब अगर आप पूछेंगे कि कार्तिक ‘प्यार का पंचनामा’ में दूसरों से आगे क्यों निकल गए? तो इसके लिए कोई जवाब नहीं है। यह सब किस्मत है।’ यह दर्शकों से जुड़ाव का भी मामला है। महिलाएं क्या चाहती हैं, इस पर कार्तिक का मोनोलॉग खूब कारगर हुआ।
वहीं, खुद कार्तिक आर्यन का मानना है कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे कोई सपना जी रहे हैं। एक्टर ने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी चाहा था वह सब सच हो गया है। लेकिन, अब मैं खुद को मिल रही इसी तारीफ पर नहीं ठहर जाना चाहता। अभी करने के लिए काफी कुछ है। हर दिन मैं यह महसूस करता हूं कि मेरे लिए एक नया जीवन, नए अवसर हैं।
किरेन रिजिजू ने संभाला पृथ्वी विज्ञान मंत्री का कार्यभार..
देश-विदेश: केंद्र सरकार में मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया। इस दौरान रिजिजू ने कहा कि ये मंत्रालय बहुत उपयोगी मंत्रालय है और यहां पर बहुत कुछ काम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना है उसमें मैं देख सकता हूं कि इस मंत्रालय का बहुत बड़ा योगदान होगा। मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अलग-अलग मंत्रालय में काम करने का मौका दिया।
जब उनसे पूछा गया कि उनसे कानून मंत्रालय क्यों वापस ले लिया गया? तो उन्होंने कहा कि मैं आज राजनीतिक बात नहीं करूंगा, लेकिन मुझसे कोई गलती नहीं हुई। फेरबदल तो चलता रहता है। विपक्ष का काम ही मेरे खिलाफ बोलना। उनको बोलने दीजिए, यह प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे पहले मोदी सरकार में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां निभा चुके किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय छीन लिया गया था। बताया गया कि इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अब अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी।
इस बीच रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री के रूप में कार्य करना उनके लिए ‘एक विशेषाधिकार और सम्मान’ की बात रही है। मैं भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, उच्चतम न्यायालय के सभी न्यायाधीशों, उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों, निचली न्यायपालिका और सभी कानून अधिकारियों को न्याय की सुगमता सुनिश्चित करने और हमारे नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करने में भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए उसी उत्साह और जोश के साथ काम करने को तत्पर हूं, जिसे मैंने एक विनम्र कार्यकर्ता के रूप में आत्मसात किया है।
किरेन रिजिजू से छीना गया कानून मंत्रालय..
देश-विदेश: मोदी सरकार में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां निभा चुके किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय छीन लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अब अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभागों का पुन:आवंटन किया है। जानकारी के अनुसार किरेन रिजिजू को अब भू-विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इस मंत्रालय को संभाल रहे थे। वहीं, मेघवाल को कानून राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। मेघवाल पहले से ही संस्कृति मंत्रालय और संसदीय मामलों के मंत्रालय में राज्यमंत्री के पद पर हैं।
ओडिशा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस..
हावड़ा और पुरी के बीच चलेगी..
देश-विदेश: ओडिशा को गुरुवार को उसकी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। वहीं, पश्चिम बंगाल को उसकी दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। गुरूवार को पुरी से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इस ट्रेन को एक वर्चुअल इवेंट में हरी झंडी दिखाएंगे।
आपको बता दे कि ट्रेन का नियमित संचालन शनिवार 20 मई से हावड़ा और पुरी दोनों से शुरू होगा। सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर वंदे भारत सभी छह दिन चलेगी। 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी।
वापसी के दौरान 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशन पर रुकेगी। 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की बुकिंग 17 मई से पीआरएस और इंटरनेट सेवा के माध्यम से उपलब्ध होगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर और उत्तराखंड को भी इसी महीने पहली वंदे भारत ट्रेन मिल सकती है, जबकि गोवा और बिहार-झारखंड को अगले महीने यानी जून में इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का तोहफा मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो असम के गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईपुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को 25-26 मई को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। यह पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी।
कंगना रणौत की एरियल एक्शन थ्रिलर ‘तेजस’ पर आया अपडेट..
जुलाई या अगस्त में सिनेमाघरों दस्तक देगी फिल्म..
देश-विदेश: बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में शुमार कंगना रणौत अपने बयानों के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी करण जौहर से उनकी कोल्ड वॉर तो कभी किसी फिल्म पर तंज, यह दोनों ही चीजें कंगना के लिए बहुत आम बात है। जहां अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं, वहीं अब कंगना अपनी दूसरी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। वजह ‘तेजस’ की रिलीज डेट है। जी हां, कंगना रणौत की फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हालांकि, अभी भी फिल्म की रिलीज की तारीख तय नहीं है पर संभावना जताई जा रही है कि ‘तेजस’ इस साल जुलाई या सितंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कंगना रणौत की एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘तेजस’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है। फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में ही पूरी हो गई थी। तब से फिल्म की पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम चल रहा था। पिछले काफी समय से फिल्म की रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, अब खबर है कि मेकर्स ने ‘तेजस’ की रिलीज के लिए तारीख तलाशनी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, ‘रॉनी स्क्रूवाला को भरोसा है कि तेजस दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। इसकी कहानी भारतीय वायु सेना पर आधारित है। फिल्म को इस साल जुलाई से सितंबर तक रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ‘तेजस के जुलाई या अगस्त में रिलीज होने की सबसे ज्यादा संभावना है। हालांकि टीम कंगना रणौत की इस फिल्म के लिए सभी बेस्ट ऑप्शन्स पर विचार कर रही है। रिलीज की तारीख की घोषणा अगले 15 से 20 दिनों में होने की उम्मीद की जा रही है।’ आपको बता दें, पहले यह फिल्म 5 अक्टूबर 2022 रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया था। इसे पीछे फिल्म के वीएफएक्स का बचा हुआ काम था।
फिल्म भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट की कहानी पर आधारित है। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन दिखाती नजर आएंगी। कंगना के साथ फिल्म में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा और पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2016 में हुई ऐतिहासिक घटना की पृष्ठभूमि पर सेट की गई है।
इस दिन होगा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का आगाज?
कंटेंस्टेंट की क्लास लगाएंगे भाईजान..
देश-विदेश: कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ की बड़ी सफलता के बाद मेकर्स इसका नया सीजन ला रहे हैं। बीते दिन इसे लेकर जानकारी आई कि करण जौहर के बजाए दूसरे सीजन को बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान होस्ट करेंगे। इस रिपोर्ट के बाद से ही फैंस का उत्साह काफी ज्यादा हाई है। इसी कड़ी में अब इसके शूटिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने इसे वापस से सुर्खियों में ला दिया है।
बता दे कि फेमस स्टार्स के साथ अपकमिंग सीजन इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छह हफ्तों तक चलेगा। साथ ही शो के होस्ट को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। फिल्म निर्माता करण जौहर, जिन्होंने शो के पहले सीजन की मेजबानी की थी, कथित तौर पर सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी जगह ले ली है। वैसे, सलमान खान के लिए यह शो अजनबी नहीं है, वह टीवी पर इसके कई सीजन को होस्ट कर चुके हैं।
29 मई से होगी स्ट्रीमिंग?
ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘टाइगर 3’ स्टार सलमान खान के साथ शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 29 मई से शुरू होने जा रहा है। हालांकि, अबतक इन रिपोर्ट्स पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, इसके कंटेस्टेंट्स की बात करें तो स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘लॉक अप’ सीजन एक के विजेता मुनव्वर फारुकी के शो में भाग लेने की उम्मीद है। इसके अलावा शो में अर्चना गौतम के भाई को भी कास्ट किया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और फैंस औपचारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नया सीजन, नई उम्मीदें..
पहले सीजन की थीम जुड़े रहने की थी और प्रतियोगियों को गेम खेलने के लिए एक-दूसरे के साथ पेयर किया गया था। एलिमिनेशन राउंड के दौरान जोड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाता था। खैर, नए सीजन में निश्चित रूप से नया गेम प्लान और रणनीति देखने को मिलेगी। विनर की बात करें तो पहले सीजन की विनर ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल अपने घर लेकर गई थीं।
अपनी नई फिल्म में आईएफएस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी जान्हवी कपूर..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। अब उनकी एक और नई फिल्म का एलान हो चुका है। जल्द ही वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा अभिनीत ‘उलझ’ में नजर आएंगी। फिल्म के मेकर्स ने आज बुधवार को यह घोषणा की है कि जान्हवी थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ में अभिनय करेंगी। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म में जान्हवी के अलावा गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट..
मेकर्स ने पोस्ट साझा करते हुए फिल्म और स्टार कास्ट की जानकारी दी है। फिल्म में राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित होगी और इसकी शूटिंग इस महीने के आखिर में शुरू होगी। फिल्म में जान्हवी एक इंडियन फॉरेन सर्विस की ऑफिसर बनेंगी।
फिल्म पर क्या बोलीं जान्हवी..
फिल्म के बारे में बात करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा कि जब मुझे ‘उलझ’ की स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया गया तो इसने मुझे तुरंत आकर्षित कर लिया। एक एक्ट्रेस के रूप में मैं लगातार ऐसी स्क्रिप्ट्स की तलाश में रहती हूं, जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर करे और कुछ अलग करने का मौका मिले।
कैसा होगा अभिनेत्री का किरदार..
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जान्हवी ने कहा कि जैसा कि फिल्म के नाम से पता चलता है कि मेरे किरदार और कहानी में बहुत सारी परतें, भावनाएं और पैरामीटर हैं, जो चुनौतीपूर्ण और रोमांचक है। सुधांशु द्वारा परिकल्पित इस नई भूमिका में दर्शक मुझे देखकर रोमांचित हैं, जिनके पास इस शैली को समझने के लिए एक नया दृष्टिकोण है। मैं इस तरह के प्रतिभाशाली सह-अभिनेताओं और जंगली पिक्चर्स जैसे डेवलपमेंट स्टूडियो के साथ पहली बार काम करने के लिए उत्सुक हूं।