उत्तराखंड में इन अधिकारियों के बंपर तबादले..
उत्तराखंड: वन विभाग में शासन ने बंपर तबादले किए है। एक साथ विभाग में 22 अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिसकी सूची जारी की गई है। बताया जा रहा है कि प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. धनंजय मोहन को उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष और परियोजना निदेशक नमामि गंगे डाॅ. विजय कुमार को उत्तराखंड वन संसाधन परियोजना का मुख्य परियोजना निदेशक बनाया गया है।
जानिए किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी..
1- वन विकास निगम के महाप्रबंधक डाॅ. विवेक पांडेय को प्रभार से अवमुक्त करते हुए अपर प्रमुख
2- वन संरक्षक वन अनुसंधान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण बनाया गया।
3- अपर प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र को वन संरक्षण व नोडल अधिकारी के साथ उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
4- मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार को मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के साथ पारिस्थितिक पर्यटन, प्रचार एवं विस्तार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
5-वन विकास निगम के महाप्रबंधक राहुल को मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण, मूल्यांकन, आईटी और आधुनिकीकरण के साथ बांस एवं रेशा विकास परिषद के मुख्य कार्याधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
6- कालागढ़ टाइगर रिजर्व एवं प्रभाग लैंसडौन के प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा को हरिद्वार वन प्रभाग का डीएफओ।
7- वैभव कुमार सिंह को डीएफओ मसूरी वन प्रभाग,
8- आशुतोष सिंह को डीएफओ कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन,
9- मयंक शेखर झा को अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट उत्तरकाशी का डीएफओ के साथ गोविंद पशु विहार पुरोला के उप निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
10- दीपक सिंह को डीएफओ अल्मोड़ा वन प्रभाग,
11- हिमांशु बागड़ी को डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर,
12- उमेश तिवारी को बागेश्वर वन प्रभाग का डीएफओ बनाने के साथ डीएफओ भूमि संरक्षण
13- वन प्रभाग रानीखेत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
14- पुनीत तोमर को डीएफओ टिहरी वन प्रभाग,
15- डीपी बलूनी को प्रभारी डीएफओ उत्तरकाशी वन प्रभाग,
16- कोमल सिंह को प्रभारी डीएफओ टिहरी डेम एक वन प्रभाग,
17- महातिम यादव को उप वन संरक्षक अनुश्रवण, मूल्यांकन, आईटी और
18- आधुनिकीकरणकुंदन कुमार को उप वन संरक्षक वन वर्धानिक सालक्षेत्र हल्द्वानी,
19- दिगांथ नायक को उप वन संरक्षक रामनगर वन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार,
20- बलवंत शाही को उप वन संरक्षक वन वर्धानिक नैनीताल
21- टीआर बीजू लाल को प्रभारी वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत नैनीताल
22- नवीन चंद पंत को प्रभारी डीएफओ लैंसडोन वन प्रभाग बनाया गया है।
उत्तराखंड में इन पदों पर निकली भर्ती, एक लाख तक मिलेगी सैलरी..
उत्तराखंड: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। बताया जा रहा है कि आयोग ने ये भर्ती ड्राफ्ट्समैन के पदों पर निकाली। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://ukpsc.net.in पर 19 जून तक आवेदन कर सकते है।
आपको बता दे कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ड्राफ्ट्समैन के 64 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती वन विभाग के 30, शहरी विकास विभाग के 12, कृषि विभाग के 17 , लघु सिंचाई विभाग के 4 एवं संस्कृति विभाग के एक पद पर निकाली गई है। उम्मीदवार का चयन समुह-ग के अनुसार ही होगा।
आयोग की इस नौकरी के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले छात्र या ड्राफ्ट्समैन सर्टिफिकेट रखने वाले छात्र योग्य हैं। ड्रॉफ्ट्समैन पद पर उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 6 (35,400-1,12,400 रुपये) मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा 250 अंकों के लिए होगा।
ऐसे करें आवेदन..
1- आधिकारिक वेबसाइट http://ukpsc.net.in पर जाएं।
2- ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2023 के खिलाफ आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3- विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
4- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
5- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
अल्मोड़ा- शादी में शामिल होने आया युवक नदी में डूबा..
उत्तराखंड: आजकल युवाओं में सेल्फी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सेल्फी के चक्कर में कभी–कभी युवा अपनी जिन्दगी की भी परवाह नही करते है। ऐसी ही एक घटना अल्मोड़ा जिले से सामने आई है। जहां सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से लालकुआं के एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कालिका मंदिर, बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी 16 वर्षीय कृष्णा सिंह पुत्र भीम सिंह चार दिन पहले लमगड़ा के गांव लमटाना में अपने ननिहाल शादी में शामिल होने आया था । यहां 1 जून को शादी होनी है।
बताया जा रहा हैं कि मंगलवार को कृष्णा अपने दोस्तों के साथ सिरसोडा के पास सेल्फी लेते समय अचानक नदी में गिर गया। इसकी सूचना दोस्तो ने ग्रामीणों को दी। दोस्तों की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में कूदकर किशोर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया.
नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे राजनाथ..
भारतीय प्रवासियों से करेंगे बात..
देश-विदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय यात्रा के लिए नाइजीरिया जा रहे हैं, जहां वह पश्चिमी अफ्रीकी राष्ट्र के नियुक्त राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबु के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे। रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि राजनाथ सिंह अबुजा के ईगल स्क्वायर में 29 मई को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
भारतीय रक्षा मंत्री नाइजीरिया के निवर्तमान राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी से 28 मई को को आयोजित एक समारोह के दौरान मुलाकात करेंगे। राजनाथ सिंह की यह तीन दिवसीय यात्रा किसी भी भारतीय रक्षा मंत्री द्वारा की गई नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी। रक्षा मंत्री की यह यात्रा भारत और पश्चिमी अफ्रीका के बीच दोस्ती को मजबूत करेगी। राजनाथ सिंह के साथ इस यात्रा में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और महत्वपूर्ण रक्षा पीएसयू के शीर्ष अधिकारी भी रहेंगे।
मीडिया को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि वह उपकरणों और प्लैटफॉर्म की पहचान करने के लिए नाइजीरिया के उद्योग और सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। प्रेस रिलीज में उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से भारतीय रक्षा उद्योग देश की आवश्यकताओं का समर्थन करेगा। नाइजीरिया में करीब 50,000 भारतीय समुदाय रहते हैं। अपनी यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री अबुजा में भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे।
इस विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कहां जिम्मेदारी..
उत्तराखंड: शासन ने समग्र शिक्षा अभियान के उप राज्य परियोजना निदेशक जीतेंद्र सक्सेना को रुद्रप्रयाग और उप शिक्षा निदेशक नागेंद्र बर्तवाल को नैनीताल जिले का जिला शिक्षाधिकारी बनाया है। जीतेंद्र की तैनाती डीईओ बेसिक और नागेंद्र की डीईओ माध्यमिक के पद पर की गई है। इन दोनों अधिकारियों सहित कुल 14 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी आदेश के अनुसार डीईओ बेसिक पौड़ी गढ़वाल शिवपूजन सिंह को विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल में संयुक्त सचिव, डीईओ बेसिक बागेश्ववर दलेल सिंह राजपूत को डीईओ माध्यमिक ऊधमसिंह नगर, बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे बीईओ अतुल सेमवाल को अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग का खंड शिक्षाधिकारी बनाया गया है।
दिनेश सती को बागेश्वर, सत्य नारायण को कोटबाग नैनीताल, नरेश हल्दयानी को चंबा टिहरी गढ़वाल, सुदर्शन सिंह बिष्ट को खानपुर हरिद्वार, चंदन सिंह बिष्ट को चौखुटिया अल्मोड़ा, आकाश सारस्वत को बाजपुर ऊधमसिंह नगर, मंजू भारती को डोईवाला देहरादून का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है मुनस्यारी पिथौरागढ़ के खंड शिक्षाधिकारी विनोद सिंह मटूडा को गैरसैंण चमोली का खंड शिक्षाधिकारी बनाया गया है। खिर्सू पौड़ी के उप शिक्षाधिकारी प्रेम लाल भारती को रायपुर देहरादून का उप शिक्षाधिकारी बनाया गया है।
तीन माह की बाध्य प्रतीक्षा के बाद मिली तैनाती..
शिक्षा विभाग में जिन अफसरों को शासन ने इधर से उधर किया है, उनमें अधिकतर को तीन महीने के इंतजार के बाद तैनाती मिली है। उप शिक्षा निदेशक नागेंद्र बर्तवाल का तबादला शासन ने डीईओ बेसिक नैनीताल के पद पर तबादला किया था, लेकिन वह इस पद पर पदभार ग्रहण नहीं कर पाए, जिन्हें अब इसी जिले में डीईओ माध्यमिक के पद पर भेजा गया है।
केेंद्र की अहम योजना समग्र शिक्षाधिकारी विहीन..
केंद्र सरकार की अहम योजना समग्र शिक्षा से दो अधिकारियों उप राज्य परियोजना निदेशक जीतेंद्र सोनकर और आकाश सारस्वत का तबादला कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, इन अधिकारियों के तबादलों से योजना अधिकारी विहीन हो गई है। राज्य परियोजना और अपर राज्य परियोजना निदेशक को छोड़कर योजना में कोई अधिकारी नहीं है। समग्र शिक्षा में उप राज्य परियोजना निदेशक के आठ और संयुक्त निदेशक का एक पद खाली है।
अभिषेक बनर्जी के खिलाफ CBI-ED की जांच पर स्टे नहीं..
सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माने पर लगाई रोक..
देश-विदेश: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय एजेंसियों को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने की अनुमति देने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। मामला पश्चिम बंगाल के स्कूलों में भर्ती अनियमितताओं से जुड़े करोड़ों रुपये के कथित घोटाले की जांच से जुड़ा हुआ है। हालांकि, शीर्ष अदालत ने उनके खिलाफ 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अभिषेक बनर्जी की याचिका पर भी नोटिस जारी किया। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की अवकाश पीठ का कहना हैं कि वह अवकाश के बाद इस मामले की सुनवाई करेगी और मामले को 10 जुलाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वह कथित भर्ती घोटाले से जुड़े मामलों में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने की जांच एजेंसियों को अनुमति देने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप नहीं करेगा। हालांकि, शीर्ष अदालत ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश के उस हिस्से पर रोक लगा दी, जिसमें अभिषेक बनर्जी के खिलाफ जुर्माना लगाया गया था। सुप्रीम कोर्ट कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली अभिषेक बनर्जी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन पर जुर्माना लगाया गया था और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई को भर्ती अनियमितताओं की जांच करने की अनुमति दी गई थी।
पिछले हफ्ते हाईकोर्ट ने दिया था आदेश..
हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते केंद्रीय एजेंसियों को पश्चिम बंगाल के स्कूलों में भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने की अनुमति दी थी। इसके बाद सीबीआई ने बनर्जी के खिलाफ समन जारी किया था। सीबीआई ने पिछले शनिवार को पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले के सिलसिले में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की थी।
5-6 जून को गैरसैंण में होगा बाल विधानसभा का सत्र..
उत्तराखंड: बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल सभा का द्वितीय सत्र 5 से 6 जून तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने आयोग को गैरसैंण विधानसभा परिसर में कराने की अनुमति दे दी है।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 2014 में प्लान इंटरनेशनल के सहयोग से बाल विधानसभा की स्थापना की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे राज्य स्तर पर भारतीय लोकतंत्र की प्रणाली और व्यवस्था में सक्रिय रूप से भागीदारी करें।
जिसमें राज्य के 13 विधायी जिलों में से प्रत्येक से 14 से 18 वर्ष की आयु के 70 लड़के और लड़कियों को बाल विधायक के रूप में सेवा देने के लिए चुना गया था। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष द्वारा चुने गए बाल विधानसभा के विधायकों को संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन दिया जाता है।
वर्ष 2022 में चतुर्थ बाल विधानसभा प्रथम सत्र आयोजित किया गया था। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने दूसरा सत्र भी गैरसैंण विधानसभा में आयोजित करने की घोषणा की गई थी। उसी क्रम में 5 व 6 जून 2023 को बाल विधानसभा सत्र आयोजित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष 6 जून को सत्र के दौरान मुख्य अतिथि होंगी। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण का कहना हैं कि कार्यक्रम का लक्ष्य कम उम्र से ही बच्चों में सकारात्मक सोच पैदा करना और उन्हें राज्य और देश के विकास के प्रति अवगत कराना है। उनका कहना हैं कि जून के प्रथम सप्ताह में गैरसैंण में बाल विधानसभा की दो दिवसीय बैठक होगी।
गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र में बाल विधायक राज्य की विभिन्न समस्याओं को उठाएंगे और प्रदेश के ज्वलंत मुद्दोंपर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बाल विधायकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने गैरसैंण विधानसभा परिसर में बाल विधानसभा सत्र कराने की अनुमति के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आयोग को अनुमति दे दी है।
उत्तराखंड के इन केंद्रों में शनिवार को भी बनेगा पासपोर्ट..
ऐसे कर सकते हैं आवेदन..
उत्तराखंड: प्रदेश के छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर अब शनिवार को भी पासपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय की ओर से इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए। जानकारी के अनुसार 27 मई से अगले आदेशों तक शनिवार को केंद्रों को खोला जाएगा।
बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा , श्रीनगर, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर और रुड़की में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र है । इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जल्द जारी किए जाएंगे। बता दें कि पासपोर्ट की बढ़ती जरूरतों एवं आवेदकों की सुविधाओं को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है ।इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए विदेश मंत्रालय की वेबसाइट http://www.passportindia.gov.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं ।
पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी।
इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पर्वतमाला योजना उत्तराखंड का भविष्य बदलने जा रही है। ट्रेन शुरू होने से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। वंदे भारत भारत के सामान्य परिवारों की पहली पसंद बनती जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना हैं कि अभी कुछ घंटे पहले ही मैं तीन देशों की यात्रा करके आया हूं आज पूरा विश्व भारत को उम्मीदों से देख रहा है। हमने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है।
उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए विकास के अभियान को आगे बढ़ा रहा है वो बहुत सराहनीय है। मेरा विश्वास है कि ये देवभूमि आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगी।
हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप भी उत्तराखंड का विकास करना होगा। इससे पहले, इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह रेलवे का स्वर्णिम युग है। स्वदेश में निर्मित सेमी हाईस्पीड ट्रेन यहां से चलने जा रही है। जल्द ही दुर्गम इलाकों में भी ऐसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। पहाड़ के लिए यह सब सपना था। जल्द ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ट्रेन चलेगी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज बहुत सौभाग्य का दिन है पीएम आज देवभूमि को वंदे भारत की बहुत बड़ी सौगात दे रहे हैं। आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था की। उत्तराखंड में रेलवे के लिए 2000-4000 करोड़ रुपए तक की व्यवस्था की और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की।
वहीं, उद्घाटन के बाद रेल मंत्री ट्रेन से हरिद्वार तक जाएंगे। वहीं, उद्घाटन समारोह से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार छात्रों से बातचीत की। उधर, ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे।
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन..
यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह सात बजे चलेगी। देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। वहीं, औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है। वंदे भारत देहरादून से चलने वाली सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी। हालांकि, शताब्दी एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलाया जाता है। जबकि, यह ट्रेन आनंद विहार तक ही जाएगी।
देहरादून से गोवा के लिए सीधे हवाई सेवा शुरू..
उत्तराखंड: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून से गोवा एवं गोवा से सीधे देहरादून नई उड़ान सेवा का देहरादून हवाई अड्डे पर केक काटकर उद्घाटन किया है। ये नई उड़ान सेवा इंडिगो एयरलाइंस की ओर से शुरू की गई है। ये फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी ।
आपको बता दे कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कई बड़े शहरों के लिए हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। वहीं अब गोवा का नाम भी इसमें जुड़ गया है। अब हवाई सफर करने वाले यात्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे गोवा के लिए उड़ान भर सकेंगे।
इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा के लिए 23 मई से अपनी सीधी हवाई सेवा शुरू कर दी है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस की यह हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को संचालित होगी। ये फ्लाइट गोवा से शाम 5.55 बजे फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे यह हवाई सेवा गोवा के लिए उड़ान भरेगी।