Rishabh Pant Accident- इलाज का सारा खर्च उठाएगी उत्तराखंड सरकार- सीएम धामी..
उत्तराखंड: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समूचित इलाज करने की सभी संभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं, उन्होंने ऋषभ पंत की मां से फोन पर वार्ता कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने एवं उपचार में सरकार के स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उत्तराखंड के स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी, ईगास पर भी रहेगा अवकाश..
उत्तराखंड: लोकपर्व ईगास बग्वाल के चलते उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में लगातार दूसरे साल 2023 में अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में नए साल की छुट्टी का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस वर्ष 37 दिन स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रहे। साथ ही अगले वर्ष के लिए 40 दिन का अवकाश निर्धारित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। 19 नवंबर 2023 को छठ पूजा के उपलक्ष्य में तथा 23 नवंबर 2023 को इगास बग्वाल के उपलक्ष्य में स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में 26 दिसंबर से रहेगी सर्दियों की छुट्टी
शिक्षा विभाग की ओर से नए साल 2023 में सर्दियों और गर्मियों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक सर्दियों में पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में 26 दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक छुट्टी रहेगी। मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में एक जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 तक छुट्टी रहेगी। गर्मियों में पर्वतीय क्षेत्र के स्कूल 20 से 30 जून 2023 तक बंद रहेंगे एवं मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में 27 मई से 30 जून 2023 तक छुट्टी रहेगी।
उत्तराखंड में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 दिसंबर..
उत्तराखंड: भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून ने वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, महिला निवासी चिकित्सा अधिकारी और तकनीकी अधिकारी के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।IIP देहरादून ने वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, महिला निवासी चिकित्सा अधिकारी और तकनीकी अधिकारी के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार 30 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम: वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, पदों की संख्या : 02, वेतनमान – 67700-208700 रुपये, लेवल -11, शैक्षिक योग्यता: 55% और 5 साल के अनुभव के साथ इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक, आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष
पद का नाम: लेडी रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर, पदों की संख्या : 01, वेतनमान – INR 56100-177500, लेवल -10, शैक्षिक योग्यता: एक वर्ष की रोटेटरी इंटर्नशिप सहित 55% के साथ एमबीबीएस, आयु सीमा : 35 वर्ष अधिकतम
पद का नाम: तकनीकी अधिकारी, पदों की संख्या : 02, वेतनमान – 67700-208700 रुपये, लेवल -11, शैक्षिक योग्यता: इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 55% और 5 साल के अनुभव के साथ बीई / बीटेक, आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन सहित महत्वपूर्ण तिथियाँ जानने के लिए मूल विज्ञापन और एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
मूल विज्ञापन डाउनलोड करें: https://www.iip.res.in/wp-content/uploads/2022/10/Advt.-No.-02-2022-Gr.-III-Posts.pdf
एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें: https://www.iip.res.in/wp-content/uploads/2022/12/Form-of-Application-for-appointment-by-selection.pdf
कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की..
देश-विदेश: कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। बता दे कि पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से लिखे गए पत्र में राहुल गांधी की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्ति की गई है। पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में कई जगहों पर राहुल की सुरक्षा में लापरवाही हुई। इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं।
वेणुगोपाल की चिट्ठी में क्या?
कांग्रेस नेता ने कहा- “भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में 24 दिसंबर को पहुंचने के बाद यात्रा की सुरक्षा में कई बार छेड़छाड़ हुई है। दिल्ली पुलिस कई मौकों पर यात्रा में बढ़ती भीड़ को नियंत्रण करने और राहुल गांधी, जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली है, के आसपास सुरक्षा घेरा बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम हुई है। यह स्थिति इतनी गंभीर है कि राहुल गांधी के साथ चल रहे यात्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके आसपास घेरा बनाना पड़ता है। जबकि इसी दौरान दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।
वेणुगोपाल ने चिट्ठी में आगे कहा, “इतना ही नहीं भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वालों को परेशान करने और बड़ी हस्तियों को हिस्सा न लेने देने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) यात्रा में शामिल होने वाले कई लोगों से पूछताछ कर रहा है। हमने 23 दिसंबर को हरियाणा को सोहना पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें हरियाणा राज्य खुफिया विभाग के एक शरारती तत्व के भारत जोड़ो यात्रा के कंटेनर में अवैध तरीके से घुसने की बात कही गई थी।
चिट्ठी में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा देश में शांति और भाईचारे के लिए निकाली जा रही है। केंद्र सरकार को इसमें बदले की राजनीति नहीं करनी चाहिए और कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने पर जोर देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के दो प्रधानमंत्री- इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पहले ही देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान कुर्बान कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 25 मई 2013 को जीरमघाटी हमले में कांग्रेस का एक पूरा नेतृत्व नक्सल हमले में खत्म हो चुका है।
उत्तराखंड के इस जिले में आज पांचवी तक के सभी स्कूल बंद..
उत्तराखंड: प्रदेश में बढ़ती ठंड, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए ऊधमसिंह नगर के डीएम ने जिले के सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूलों को आज बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। ऊधमसिंह नगर के लिए मौसम विभाग के द्वारा 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद ऊधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी डॉ युगल किशोर पंत ने सरकारी, गैर सरकारी, आंगनवाड़ी केंद्रों कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 28 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया है।
गौरतलब है कि कड़ाके की सर्दी के चलते पूरे उत्तर भारत का बुरा हाल है। इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड सहित दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शीत लहर का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। इसी कड़ी में कई प्रदेशों ने स्कूलों में कुछ दिनों के लिए छुट्टी का फैसला किया है।
उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप के झटकों से हिली धरती..
उत्तराखंड: प्रदेश में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। कभी पिथौरागढ़ तो कभी चमोली में भूकंप के झटकों से धरती डोल रही है। इस बार उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां बुधवार तड़के 2 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटकों से धरती कांपने लगी। जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले। जिसके चलते पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बीती रात नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेपाल में एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप आया भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 थी। हालांकि नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता उत्तरकाशी से काफी अधिक रही। बता दें कि दिसंबर महीने में उत्तराखंड में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। उत्तराखंड आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यहां काफी समय लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
आपको बता दे कि नेपाल के बागलुंग में एक और दो बजे (स्थानीय समय) के बीच भूकंप के झटके आए, हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। नेपाल के बागलुंग में ये भूकंप के झटके ऐसे वक्त में महसूस किए गए, जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। नेशनल अर्थक्वैक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर नेपाल के अनुसार बागलुंग जिले में महसूस किए गए झटकों की तीव्रता 4.7 और 5.3 रही। राज्य में पूर्व में आए बड़ी तीव्रता के भूकंप की बात करें तो 1999 में चमोली में आए भूकंप की तीव्रता 6.8, 1991 में उत्तरकाशी में 6.6 और 1980 में धारचूला में 6.1 तीव्रता के भूकंप आ चुके हैं।
समूह ग की इन 8 भर्ती परीक्षाओं पर आज होगा अहम फैसला..
उत्तराखंड: प्रदेश में जहां यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कार्रवाई जारी है। वहीं राज्य की समूह ग भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी की एलटी भर्ती सहित आठ अलग-अलग हजारों भर्तियों पर आज फैसला हो सकता है। इन परीक्षाओं की जांच रिपोर्ट उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मिल गई है। इन परीक्षाओं का भविष्य तय करने के लिए आज आयोग ने बैठक बुलाई है। जिससे युवाओं को राहत मिलने की उम्मीद है।
यूकेएसएसएससी की 3600 पदों की आठ भर्तियों को अभी तक रद्द नहीं किया गया हैं। इन भर्तियों को लेकर युवाओं में असंमजस की स्थिती है। ऐसे में युवा इस पर फैसले का इंतजार कर रहे है। बता दें कि कैबिनेट बैठक में चार भर्तियां रद्द तो हुईं, लेकिन आयोग ने इन्हें रद्द नहीं किया था। बाद में शासन ने भी आयोग को ही अपने स्तर से फैसला लेने को कहा था। जांच समिति में हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल वीके माहेश्वरी और आईटीडीए के टास्क फोर्स के मैनेजर संजय माथुर भी सदस्य हैं। जो इसकी जांच कर रहे है। मामले में जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। जिसपर आज बैठक होने जा रही है।
इन भर्तियों पर होना है फैसला
एलटी भर्ती (1431 पद)
उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक (600 पद),
कनिष्ठ सहायक (700 पद),
पुलिस रैंकर्स भर्ती (250 पद),
वाहन चालक भर्ती (164 पद),
कर्मशाला अनुदेशक (157 पद),
मत्स्य निरीक्षक भर्ती (26 पद)
मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती (272 पद)
सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, ईगास पर भी रहेगा अवकाश..
उत्तराखंड: शासन ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक, निर्बंधित और निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इन तीन श्रेणियों में कर्मचारियों को कुल 30 छुट्टियां मिलेंगी, जिनमें से तीन छुट्टियों पर रविवार पड़ रहा है। सार्वजनिक अवकाशों की सूची में अब एगास को भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुझाव पर इस वर्ष एगास को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया था।
बृहस्पतिवार को सर्वाधिक सात अवकाश
25 सार्वजनिक छुट्टियों की सूची में गुरुवार को सबसे अधिक सात छुट्टियां हैं। बुधवार को कम से कम एक अवकाश रहेगा।दो सार्वजनिक अवकाश पर रविवार है। निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सामान्य प्रशासन विभाग ने 23 अवकाश घोषित किया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के निर्देशों के अनुसार इन छुट्टियों की घोषणा की गई है। कोषागारों, बैंकों और उप-कोषागारों पर लागू होगा। इनमें वाणिज्यय बैंकों की वार्षिक लेखा बंदी के लिए एक अप्रैल शनिवार को अवकाश तय किया गया है।
इगास को संस्थागत स्वरूप प्रदान कर दिया है : धामी
इस वर्ष जन सहयोग और जन सहभागिता से इगास बूढ़ी दिवाली बहुत उत्साह और भव्यता के साथ मनाई गई। यह हमारी संस्कृति के संरक्षण और उन्नति के लिए महत्वपूर्ण है। इस साल सरकारी छुट्टियों की सूची में इगास के त्योहार को शामिल कर हमने इसे औपचारिक रूप दे दिया है।
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती आंसर की जारी..
उत्तराखंड: प्रदेश में लंबे समय के बाद हाल ही में कास्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती को हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो गई है। बताया जा रहा है कि आयोग ने इस आंसर की पर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी है। उम्मीदवार 1 जनवरी तक अपनी आपत्ति जता सकते है। इन आपत्तियों पर आयोग विचार करने के बाद ही अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
आपको बता दे कि 18 दिसम्बर , 2022 को आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के अन्तर्गत आरक्षी / पी 0 ए 0 सी 0 / आई ० आर ० बी ० / अग्निशामक परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत सामान्य हिन्दी सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन एवं उत्तराखण्ड से संबंधित विविध ज्ञान की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र की चारों सीरीज ( A B , C & D ) की उत्तरकुंजी उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.psc.uk.gov.inपर जारी कर दी गई है
बताया जा रहा है कि यदि किसी अन्यर्थी को चारों सीरोज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक : 26 दिसम्बर , 2022 से 01 जनवरी , 2023 ( समय रात्रि के 23:59: 59 बजे तक ) तक दर्ज करा सकते हैं । आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त ई – मेल , डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों एवं अन्तिन तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ।
साहिबजादों के साहस और शौर्य की गाथा जानेगी नई पीढ़ी- सीएम धामी..
उत्तराखंड: वीर बाल दिवस के उपलक्ष में आज उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह दिवस हमारी नई पीढ़ी को हमारे साहिबजादों के साहस, शौर्य और उनके पराक्रम से अवगत कराता है।
यह दिवस हमारी नई पीढ़ी को हमारे साहिबजादों के साहस, शौर्य एवं उनके पराक्रम से अवगत कराता है: ऊधमसिंहनगर में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/sNzQqbqAPW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2022