आनन-फानन में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र पर आरोप लगाकर अपने ही बुने जाल में फंसी कांग्रेस नेत्री सुजाता
देहरादून: श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार समिति की कार्यप्रणाली में बदलाव करने में जुटे हुए हैं। मंदिर समिति के इतिहास में पहली बार उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण किए हैं। आज तक मंदिर समिति में कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो कार्मिकों के कभी स्थानान्तरण नहीं हुए थे। अजेंद्र ने बिना काम के लाखों रुपए प्रतिमाह वेतन ले रहे तमाम कार्मिकों को हिला कर मंदिर समिति में उथल पुथल मचा दी। यही नहीं केदारनाथ व बदरीनाथ में तैनात कई ऐसे कार्मिकों का स्थानांतरण अथवा पटल चेंज कर दिया गया, जो यात्रियों से दर्शन करवाने के नाम पर मोटी अवैध कमाई कर रहे थे। ऐसे कई कार्मिकों को अध्यक्ष का यह निर्णय इतना नागवार गुजर रहा है कि उन्होनें भीतरखाने अजेंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
ऐसे कई कार्मिक अजेंद्र के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं। एक कथित मीडियाकर्मी और उसके पोर्टल के माध्यम से अजेंद्र के चरित्र हनन के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, उक्त मीडियाकर्मी के विरुद्ध अजेंद्र ने पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भी भेजा है। मंदिर समिति के कार्मिक उक्त मीडियाकर्मी के माध्यम से अजेंद्र के खिलाफ आधी -अधूरी और तथ्यहीन जानकारी मीडिया और कांग्रेसी नेताओं तक पहुंचा रहे हैं। हालांकि, इक्का दुक्का नेताओं और मीडियाकर्मियों के अलावा कोई भी इन आरोपों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं।
लेकिन इस बार एक ऐसी आधी -अधूरी और तथ्यविहीन जानकारी के आधार पर कांग्रेस नेत्री सुजाता पॉल बुरी तरह से घिर गई। उन्होनें जिस मुद्दे को लेकर मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र को घेरने की कोशिश की, वह कांग्रेस नेता और समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के समय पारित हुआ था।
दरअसल, कांग्रेस नेत्री सुजाता पॉल ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें वो अजेंद्र पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि उन्होंने नियम कानूनों को ताक पर रख कर मंदिर समिति के लेखाधिकारी सुनील तिवारी को अपने हस्ताक्षर से उप मुख्य कार्याधिकारी बना दिया। सुजाता पाल का यह भी कहना है कि पदोन्नति के आदेश मुख्य कार्याधिकारी की ओर से ना जारी कर अजेंद्र ने खुद के हस्ताक्षर से जारी कर दिया। सुजाता ने इसे भ्रष्टाचार का बड़ा मामला बताते हुए अजेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग तक कर डाली।
जबकि तथ्य यह है कि लेखाधिकारी सुनील तिवारी को उप मुख्य कार्याधिकारी बनाने की कार्यवाही कांग्रेसनीत मंदिर समिति के समय में शुरू हो गई थी। काग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और तत्तकालीन मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल के कार्यकाल में सुनील तिवारी को उप मुख्य कार्याधिकारी का प्रभार दे दिया गया था। 15 फरवरी, 2018 को संपन्न मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में बाकायदा प्रस्ताव पारित कर कि सुनील तिवारी को प्रभारी उप मुख्य कार्याधिकारी बनाया गया था। इसके बाद तत्कालीन मुख्य कार्याधिकारी ने सुनील तिवारी को उप मुख्य कार्याधिकारी बना दिया।
यही नही इससे पूर्व 9 जनवरी 2015 आदेश संख्या- 574 द्वारा लेखाधिकारी सुनील तिवारी को कार्याधिकारी का प्रभार दिया गया था।
कांग्रेस की प्रवक्ता जानी-मानी सामाजिक राजनीतिक एक्टविस्ट है उनका दावा है कि वह सच को उजागर भी करती है। लेकिन जिस तरह से तथ्यों की पड़ताल किए बिना सुजाता ने अजेंद्र पर आरोप लगाए उससे कांग्रेस के लोग ही असहज हो गए हैं। सुजाता ने अपनी पार्टी के समय के मंदिर समिति के अध्यक्ष के समय के निर्णय पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है।
सुजाता ने आरोप लगाने से पूर्व यह भी नहीं देखा कि गणेश गोदियाल के समय से सुनील तिवारी बतौर प्रभारी उपमुख्य कार्याधिकारी ( डिप्टी सीईओ) का काम संभाल रहे थे, तो वर्तमान मंदिर समिति अध्यक्ष किस आधार पर किसी अन्य को डिप्टी सीईओ बना देते। दूसरी बात, मंदिर समिति में जो भी पदोन्नतियां इत्यादि हुई हैं, उसके लिए मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार की अध्यक्षता में एक उप समिति गठित की हुई है। उप समिति ने कई दौर की बैठकों के बाद सुनील तिवारी समेत तमाम अन्य कार्मिकों की पदोन्नति की सिफारिश की थी।
इस सबके बावजूद माना कि लेखाधिकारी सुनील तिवारी के पदौन्नति, वेतनमान, एसीपी की जांच के लिए 2019 में अजेंद्र अजय ने भारतीय जनता पार्टी नेता बतौर शासन को जांच के लिए लिखा तो क्या गलत है। जांच शासन ने करनी थी न कि अजेंद्र अजय ने। फिर भी मंदिर समिति के हवाले से विगत दिनों स्पष्ट किया जा चुका है कि सुनील तिवारी के खिलाफ ऐसा कुछ नहीं था कि उनकी पदौन्नति डिप्टी सीईओ के पद पर न हो सके। कर्मचारियों की पदौन्नतियां कई वर्षो से रूकी थी। अत: नियुक्ति उप समिति की सिफारिशों के अनुरूप सभी पदोन्नतियां नियमानुसार हुई हैं।
कांग्रेस नेत्री सुजाता ने यह भी आरोप लगाया है कि मंदिर समिति अध्यक्ष ने पदोन्नति आदेेश अपने हस्ताक्षर से ही जारी कर दिया। यह आरोप लगाने में भी सुजाता ने तथ्यों की जानकारी नहीं ली। मंदिर समिति के एक्ट में अध्यक्ष को प्रशासनिक अधिकार हासिल हैं। मंदिर समिति में अध्यक्ष को विभागाध्यक्ष के रुप में कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर निलंबित करने और बर्खास्तगी तक का विशेष अधिकार प्राप्त है। इस आधार पर मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र ने पदोन्नति आदेश जारी किए हैं।
नैनीताल में सड़क पर पलटी बारात की कार, 3 लोगों की हालत गंभीर..
उत्तराखंड: प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज कही न कही से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर उत्तराखंड के नैनीताल से भी सामने आयी हैं। यहां ताड़ीखेत ब्लॉक जा रही बारातियों की कार गाड़ी बैंड पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलट गई।
जिसमें दूल्हे के फूफा समेत तीन बराती घायल हो गए। सभी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। अंदरूनी गहरी चोट के कारण तीनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कंडारखुआ पट्टी के कालनू गांव में नीरज सती के घर सोमवार को नैनीताल से बारात पहुंची। बारातियों का स्वागत किया जा रहा था। उधर दूल्हे के देवलचौड़ा हल्द्वानी निवासी फूफा गिरीश जोशी की कार पीछे ही रह गई थी।
काकड़ीघाट का इलाका पार करने के बाद ये लोग कालनू गांव से लगभग 6 किमी पहले पहुंचे ही थे कि कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद कार 15 फुट नीचे सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना में तीनों कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। एक घायल ने दूल्हन के घर पहुंच चुकी महिला को मोबाइल पर हादसे के बारे में बताया। इससे बारातियों में हड़कंप मच गया। घराती और बाराती घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कार की छत के रास्ते घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 सेवा से उन्हें नजदीकी सीएचसी खैरना पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार कार सवारों के सिर, छाती व पेट में गंभीर चोट पहुंची है।
सरकार ने एनएचएम के तहत जारी किया बजट..
उत्तराखंड: सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 136 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी हैं। इस राशि से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया में तेजी आएगी। एनएचएम के तहत केंद्र व राज्य सरकार की कई स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर संचालन करने के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष में 1129.35 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 280 करोड़ अधिक है।स्वीकृत बजट प्रावधानों के तहत सरकार ने 136 करोड़ की राशि जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में बच्चों के रेफरल वाहनों की शुल्क व्यवस्था, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालिका विद्यालयों में 50 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और 50 इंसीनरेटर मशीन लगाए जाएंगे।
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर, उत्तरकाशी व बागेश्वर में दो न्यू बोर्न स्टेबलिसेशन यूनिट का उच्चीकरण कर सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट के रूप में विकसित करना, अल्मोड़ा, बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में किशोर हेल्थ क्लीनिक स्थापित करने, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, क्रिटिकल केयर यूनिट, उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में ट्रांजिट हॉस्टल समेत अन्य तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अवस्थापना विकास के काम होंगे। सचिव स्वास्थ्य एवं एनएचएम मिशन निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार का कहना हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों के साथ ही अवस्थापना विकास के लिए 136 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है।
18 को कर्णप्रयाग में आयोजित पुरानी पेंशन हुंकार रैली को लेकर बैठक..
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग की बैठक में 18 दिसम्बर को कर्णप्रयाग में होने वाली पुरानी पेंशन हुंकार रैली को सफल बनाने पर चर्चा की। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जनपद अध्यक्ष अंकित रौथाण की अध्यक्षता में हुई बैठक में रैली के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मोर्चा के मंडलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि कर्णप्रयाग की हुंकार रैली उत्तराखंड सरकार को लोकसभा चुनाव से पहले चेतावनी होगी।
उन्होंने गढ़वाल मंडल से हर कार्मिक को बढ़-चढ़ कर रैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंधवाल ने कहा कि हुंकार रैली पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। जनपदीय संरक्षक शंकर भट्ट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कार्मिकों ने सरकार बदल कर पुरानी पेंशन प्राप्ति का रास्ता पकड़ा है, मगर उत्तराखंड का कार्मिक सड़क से सदन तक सरकार को घेर कर पुरानी पेंशन हासिल करके रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की जिला कार्यकारणी व तीनों ब्लॉकों की कार्यकारणी हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विभाग के कार्मिकों को जागरूक करेगी।
जिला मीडिया प्रभारी एवं ऊखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गार्गी ने संयुक्त रूप कहा कि रैली में महिला कार्मिकों की अधिकतम भागेदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा को राजकीय शिक्षक संघ का पूर्ण समर्थन प्रदान किया। इस मौके पर एनपीएस के तहत सेवानिवृत कार्मिक खेम सिंह रावत ने ऐलान किया कि वह अपनी एक महीने की पेंशन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और जनपद के विधायक को सौंपेंगे कि वह इस राशि से एक महीने अपना घर चलाकर देखें। राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग से जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट, उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार ने पुरानी पेंशन हुंकार रैली को पूर्ण समर्थन प्रदान किया।
मिनिस्ट्रियल फेडरेशन जिलाध्यक्ष रणजीत गुसाईं, जिला महामंत्री सुखदेव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष अंकित रावत, सदस्य भरोसी भारती ने सामूहिक रूप से पुरानी पेंशन हुंकार रैली को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना जरूरी है। बैठक का संचालन जिला मंत्री अंकुश नौटियाल ने किया। बैठक को जखोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल, राजकीय शिक्षक संघ उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, आशीष शुक्ला, विरेंद्र बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष रणवीर पंवार, प्रमोद जगवाण, खेम सिंह रावत, सुधांशु बेंजवाल आदि ने संबोधित किया।
हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद..
मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया था हरिद्वार में बच्चे के अपहरण पर सख्त रुख..
एसएसपी हरिद्वार को बच्चे की बरामदगी हेतु कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे।
उत्तराखंड: हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्चे के अपहरण संबंधी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार एसएसपी को जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाये जाने के निर्देश दिये थे।
हरिद्वार पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी खंगालने के साथ ही विभिन्न मुखबिर तंत्र, मीडिया, जनता के मध्य सूचना प्रचारित प्रसारित की।
इसका परिणाम भी देखने को मिला और बच्चे के संबंध में जानकारी मिलने पर 8 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अन्य कार्यवाही जारी है।
इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज..
देश-विदेश: कई लोग सिनेमाघरों में बैठकर फिल्मों का मजा नहीं ले पाते हैं। वे घर बैठे ही रोमांचक शो और फिल्में देखना पसंद करते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो ओटीटी पर पसंदीदा वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते हैं। अब उनके इंतजार पर विराम लगने वाला है। दर्शकों के लिए दिसंबर का यह दूसरा हफ्ता धमाकेदार साबित होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन से फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं?
ब्लर
तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ की फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। हालांकि तापसी पन्नू की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इस बार वे ओटीटी पर अपनी नई फिल्म ‘ब्लर’ के साथ आई हैं। ‘ब्लर’ एक हॉरर फिल्म है। ‘ब्लर’ को 9 दिसंबर को जी फाइव के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में तापसी पन्नू एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन की हत्या का पता लगाती हैं।
कैट
इस हफ्ते लोगों को ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म ‘कैट’ भी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ‘कैट’ की कहानी पंजाब में नशे के अवैध कारोबार पर आधारित है। यह फिल्म दर्शकों को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 9 दिसंबर को देखने मिलेगी।
‘फाडू: एक लव स्टोरी’
‘फाडू: एक लव स्टोरी’ एक प्रेम कहानी पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें एक लड़के को एक लड़की से प्यार हो जाता है। वह लड़की एक कवयित्री है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनकी सोच एक-दूसरे से काफी अलग है। जिंदगी को लेकर दोनों अपनी अलग सोच और समझ रखते हैं। यह वेब सीरीज 9 दिसंबर को सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसियो ने थामा BJP का दामन..
उत्तराखंड: सीएम धामी की मौजूदगी में हरिद्वार के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में कई कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल करवाया गया।
इस मौके पर सीएम धामी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि दिव्य-भव्य हरिद्वार के साथ श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, आप सबके पार्टी में शामिल होने से पार्टी का संगठन अधिक मजबूत होगा और सरकार के कामों को जनता के मध्य पहुंचाने में मदद मिलेगी ।
अब लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बनेगा तीन माह का पास..
उत्तराखंड: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अब प्राईवेट वाहनों का एक माह के स्थान पर तीन माह का पास बनाया जाएगा। टोल प्लाजा लच्छीवाला में प्राईवेट वाहनों के पास को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और जनप्रतिनिधियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया।किसान मोर्चे से जुड़े उमेद बोरा का कहना हैं कि उन्होंने दो प्रमुख मांगों को लेकर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि स्थानीय लोगों का फ्री पास होना चाहिए और दूसरा जो हर माह पास बनाने के लिए लोगों को परेशानी होती थी।
उससे लोगों को निजात मिलेगी चाहिए। कहा कि दोनों मांग टोल कर्मियों द्वारा मान ली गई है। कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अब तीन महीने के पास बनाए जाएंगे। धरना-प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र राणा, बलवीर सिंह, उमेद बोरा, सुरेंद्र खालसा, भारत भूषण, विजय बक्सी, जाहिद अंजुम, गोरव मलहोत्रा, गुरदीप सिंह, उस्मान अली, भगवान सिंह लोधी, शावन राणौर, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, इन्द्र जीत सिंह, हर्षित आदि मौजूद रहे।
मदन कौशिक को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, मिला ये पद..
उत्तराखंड: बीजेपी पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। पार्टी ने सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे प्रदेश के दिग्गज बीजेपी विधायक मदन कौशिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने मदन कौशिक को राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की सूची जारी की है, उसमें तीन नेताओं को कार्यसमिति में और पांच नेताओं को विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसमें बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में मदन कौशिक को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही एक राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया है। आपको बता है कि मदन कौशिक वर्तमान में मदन कौशिक हरिद्वार नगर की विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक है। इसके पहले वह उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। फिरहाल उनके पास लंबे समय से कोई पद नहीं था। अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सदन मे पारित महिला आरक्षण और धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पर जन संवाद करेगी भाजपा-चौहान..
उत्तराखंड: भाजपा सदन मे पारित ऐतिहासिक महिला आरक्षण एवं धार्मिक स्वतंत्रता संशोधन विधेयक समेत समस्त विधेयकों की उपयोगिता को लेकर व्यापक पैमाने पर जनता के साथ संवाद बनाने जा रही है । पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट के निर्देश अनुशार पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता व प्रदेश प्रवक्ता सभी जनपदों में जाकर तमाम विधेयकों पर पत्रकार वार्ता कर जनता से संवाद बनाएंगे ।
मनवीर चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का महिलाओं को 30 फीसदी क्षेतिज आरक्षण का कदम प्रदेश में मातृ शक्ति की आर्थिक व सामाजिक सहभागिता की वृद्धि में निर्णायक साबित होगा । इसके साथ धर्मांतरण के खिलाफ कानून को सख्त बनाना जनसांख्यकीय संतुलन कायम रखने व कानून व्यवस्था की दृष्टि से दूरदर्शिता वाला कदम है ।
उन्होंने कहा इसी तरह विधानसभा में पारित जनसरोकारों से जुड़े अन्य विधेयकों की विस्तृत जानकारी व उनसे प्राप्त होने वाले लाभ को जनता के मध्य समन्वित करने की जरूरत पार्टी द्वारा महसूस की गई । इसी उद्देश्य के साथ एक कार्यक्रम के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश प्रवक्ता 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सभी जिलों में प्रवास कर विषय आधारित पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे ।
पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा पिथौरागढ़, बलवंत भौंर्याल अल्मोड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान टिहरी, देवेन्द्र भसीन रुड़की, प्रदेश प्रवक्ता खजान दास हरिद्वार, सुरेश जोशी नैनीताल(हल्द्वानी) व चंपावत, श्रीमती मधु भट्ट देहरादून ग्रामीण(विकास नगर), कर्नल अजय कोठियाल देहरादून महानगर, विनोद सुयाल ऋषिकेश, हेमंत द्धिवेदी चमोली व रुद्रप्रयाग, वीरेंद्र बिष्ट रुद्रपुर, नवीन ठाकुर काशीपुर, विपिन कैंथोला पौड़ी(श्रीनगर), प्रकाश रावत रानीखेत व बागेश्वर, श्रीमती हनी पाठक उत्तरकाशी, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी कोटद्वार में मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकारों से रूबरू होंगे।