अमिताभ बच्चन की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज..
बमन ईरानी- अनुपम खेर संग ऊचांईयों का मजा लेते दिखे अभिनेता..
देश-विदेश: फिल्म ‘ऊंचाई’ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। इसकी वजह बेहद खास है। आपको बता दे कि बॉलीवुड की सात दिग्गज हस्तियां इस फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी दिखेंंगी। इसके साथ ही फिल्म में परिणीति चोपड़ा का भी अहम किरदार है। इस फिल्म का निर्देशन सूरज.आर.बड़जात्या ने किया है। फिल्म को 11 नवंबर को रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
बता दे कि हाल ही में इसका नया पोस्टर जारी किया गया जिसमें ‘ऊंचाई’ के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी हिमालय पर चढ़ाई के दौरान इस एक चट्टान पर आराम करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में पीछे माउंट एवरेस्ट भी नजर आ रहा है। इसमें अनुपम खेर को घर का बना खाना खाते देखा जा सकता है। नए पोस्टर के बाद लोगों की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार भी सूरज की यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों के इर्द-गिर्द बुनी गई होगी।
‘ऊंचाई’ की रिलीज के साथ सूरज की राजश्री प्रोडक्शन फिल्म इंडस्ट्री में 75 साल पूरे करने जा रही है। यह इस प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली 60वीं फिल्म है। इसके अलावा राजश्री का महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के साथ पहला एसोसिएशन है। बता दें कि सभी राजश्री फिल्मों की तरह ऊंचाई भी भव्य दृश्यों और बड़ी स्टारकास्ट के साथ काफी प्रॉमिसिंग लग रही है।
दोस्ती का अविस्मरणीय सफर पर बनी यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। आपको बता दे कि सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब तक वह कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। सूरज अब तक ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
केदारनाथ गर्भगृह विवाद- मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय आए आगे..
उत्तराखंड: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुसार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को सोने से अलंकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इस रचनात्मक कार्य पर रार तकरार उचित नहीं। उन्होंने इस कार्य में सभी से सहयोग की अपील की। उनका कहना है कि तीर्थ पुरोहित समाज के अधिकांश लोग केदारनाथ मंदिर के अंदर स्वर्ण मंडित किये जाने के समर्थन में हैं।
समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार का कहना हैं कि केदारनाथ मंदिर के लिए एक महाराष्ट्र के एक दानी दाता ने स्वर्ण दान किया है। जिससे मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित किया जा रहा है। और इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने जनता से केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने के प्रयास में मदद करने का आग्रह किया है।
मंदिर समिति के सदस्य वीरेंद्र असवाल ने सोमनाथ मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सदियों से सोने की परत चढ़ा हुआ है। काशी विश्वनाथ समेत देश के सभी मंदिरों में सोना और रत्न चढ़ाए जाते हैं। केदारनाथ धाम में सोना चढ़ाने की कोई आलोचना नहीं होनी चाहिए। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ का कहना हैं कि मंदिर समिति ने आम जनता,तीर्थ पुरोहित एवं हकूक धारियों से केदारनाथ मंदिर के अंदर स्वर्णमंडित किये जाने में सहयोग करें।
मंदिर समिति सदस्य पुष्कर जोशी, नंदा देवी, जय प्रकाश उनियाल, कृपा राम सेमवाल, राजपाल जड़धारी का कहना हैं कि केदारनाथ मंदिर हेतु स्वर्ण दान का विरोध किया जाना गलत है। उल्लेखनीय है कि केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित किये जाने का विरोध कर रहे है। वे मंदिर के वास्तु और मन्दिर शिल्प के साथ किसी भी छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हैं। गर्भ गृह के चारों स्तंभों और दीवार पर भी देव देवता हैं।
चंपावत जिले में इस मामले में शिक्षक को किया निलंबित..
उत्तराखंड: चंपावत जिले में एक स्कूल के शौचालय की छत गिरने के मामले में शासन की कार्रवाई लगातार जारी है। छात्र की मौत पर जहां सीएम धामी ने मुआवजे और मेजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए। वहीं मामले में अब शिक्षा डीईओ ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के शिक्षक को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। शौचालय की छत गिरने से हुई छात्र की मौत के मामले में पाटी विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकांडा के सहायक अध्यापक दिवाराम को निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच में इसकी लापरवाही उजागर होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। शिक्षक को उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय चंपावत में संबंद्ध किया गया है।
बताया जा रहा है कि इंटरवल में जब बच्चे खेल रहे थे, तब शिक्षक विद्यालय के अंदर बैठा हुआ था। मौके पर मौजूद शिक्षक ने बच्चों की चीख पुकार सुनने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया। इसको गंभीर लापरवाही मानते हुए शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक देवराम को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि बुधवार को मौनकांडा विद्यालय में जीर्ण शीर्ण शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मृत्यु हो गई थी तथा पांच छात्र घायल हो गए थे। जिलाधिकारी ने सीईओ आरसी पुरोहित को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग की जांच में विद्यालय के सहायक अध्यापक देवराम की लापरवाही सामने आई।
सतपाल महाराज के आश्वासन के बाद ठेकेदार संघ घनसाली ने स्थागित किया धरना प्रदर्शन..
उत्तराखंड: ठेकेदार संघ घनसाली द्वारा आज धरना प्रदर्शन के 31वें दिन के बाद धरना स्थागित कर दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के आश्वासन के बाद धरना स्थागित किया गया है। बताया जा रहा है कि 14-15 सितंबर को ठेकेदार संघ उत्तराखंड के एक शिष्टमंडल ने अपनी 4 सूत्रीय मांग को लेकर लोक निर्माण मंत्री से बात की थी। जिस पर उन्होंने समास्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया था।
15 सितंबर को लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ठेकेदार संघ उत्तराखंड की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता की गई। तत्पश्चात लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने समस्याओं निराकरण करने का आश्वासन देने बाद उत्तराखंड ठेकेदार संघ एसोसिएशन के द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अब अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली जगदीश खाती के द्वार ठेकेदार संघ अध्यक्ष घनसाली प्यार सिंह को जूस पिलाकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
उत्तराखंड में जल्द 19 हजार पदों पर होगी भर्ती..
उत्तराखंड: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की है। राज्य में जल्द 19 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसकी कवायद शुरू कर दी गई है। सीएम धामी ने साफ कहा है कि पहले चरण में सात हजार पदों पर भर्ती होगी फिर 12000 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि जल्द ही 7 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड के सरकारी विभागों में खाली पदों पर तेजी से भर्ती अभियान शुरू होगा। उन्होंने साफ कहा की आगामी अक्टूबर माह तक लोक सेवा आयोग 7000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति अक्टूबर माह में निकाल दी जाएगी। वही दिसंबर महीने तक सभी परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी वही उसके बाद 12000 पदों पर फिर भर्ती प्रक्रिया खोली जाएगी।
बताया जा रहा है कि सरकार की इस समय प्राथमिकता यही है कि भर्ती परीक्षाएं समय पर संपन्न कराई जाए। सीएम ने साफ तौर पर कहा कि हमारी कोशिश थी कि युवाओं को बिल्कुल भी परेशान ना होना पड़े और भर्तियां भी जल्द से जल्द हो इसलिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से तेज भर्तियों को लेकर लोक सेवा आयोग को सौंपी है। जिससे उम्मीद है जल्द से जल्द भर्तियां पूरी हो जाएंगी। इसके लिए जल्द परीक्षा कैलेंडर जारी हो रहा है। अक्तूबर में विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। सरकार भर्तियों को लेकर बेहद पारदर्शी सिस्टम तैयार कर रही है। भर्ती का जिम्मा लोक सेवा आयोग को दे दिया गया है। समय पर सभी परीक्षाएं पूरी हो सकें, इसके लिए आयोग को मजबूत किया जा रहा है। कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि दिसंबर तक हर हाल में परीक्षा पूरी हो जाएं।
जागड़ा मेले के सफल आयोजन में जुटी टीम को सतपाल महाराज ने किया सम्मानित..
उत्तराखंड: पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि जौनसार-बावर संगीत की लोकप्रियता को देखते हुए वहां एक संगीत केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए स्थानीय लोगों को जल्दी ही भूमि का आवंटन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने जौनसार-बावर मेले और महासू देवता के मंदिर पर एक फिल्म बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। श्री महाराज ने बुधवार को जौनसार-बावर के सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर हनोल में जागड़ा मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, मंदिर समिति समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। मेले का आयोजन गत 30-31 अगस्त को किया गया था।
यहां गढ़ी कैंट स्थित आईएचएम संस्थान के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि जागड़ा मेले में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस समेत स्वयंसेवकों ने बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन प्रयासों के चलते श्रद्धालुओं को देवदर्शन करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। श्री सतपाल महाराज का कहना हैं कि अच्छा काम करना अपने में एक सम्मान है। लेकिन इस तरह के सम्मान समारोह आयोजकों को प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। उन्होंने आस्था चैनल का विशेष धन्यवाद करते हुए बताया कि चैनल व अन्य ऑनलाइन माध्यम से 170 देशों के करीब 05 करोड़ लोगों ने मेले के लाइव दर्शन किए। जबकि करीब 15 लाख लोगों ने मंदिर के संबंध में गूगल में सर्च किया।
मंत्री महाराज ने कहा कि जौनसार-बावर का संगीत बेहद लोकप्रिय है और यहां कलाकारों की संख्या भी अधिक है। इसलिए यहां संगीत केंद्र खोला जाना आवश्यक है। महासू देवता मंदिर, हनोल पर फिल्म बनाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को जौनसार-बावर की प्रमाणित जानकारी मिल सकेगी। वहीं इस मौके पर लोक गायक करिश्मा शाह, स्वाति रोहिल्ला ने मनभावक गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, मंदिर समिति के अध्यक्ष व उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल, विकासनगर, चकराता के तहसीलदार चमन सिंह, नायब तहसीलदार व मंदिर समिति के उपाध्यक्ष जे.एस. नेगी आदि मौजूद रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित
समारोह में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, उपजिलाधिकारी व मंदिर समिति के अध्यक्ष सौरभ असवाल, विकासनगर व चकराता के क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, चकराता, कालसी व त्यूनी के तहसीलदार चमन सिंह, नायब तहसीलदार व मंदिर समिति के उपाध्यक्ष जे.एस. नेगी, राजस्व उप निरीक्षक सुरेश चन्द जिनाटा, राजस्व उप निरीक्षक श्याम सिंह तोमर, राजस्व उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता सुरेन्द्र सिंह नेगी, अपर सहायक अभियन्ता सम्पूर्णा नन्द सेमवाल, अपर सहायक अभियन्ता चन्दन सिंह पंवार, विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता अशोक कुमार, जूनियर इंजीनियर राज किशोर, पी.एम.जी.एस.वाई के जे.ई. उमेश शर्मा, त्यूनी के क्षेत्राधिकारी हरिश्चन्द्र चौहान, पी.आर.डी. हरेन्द्र रावत, त्यूनी के थाना प्रभारी आशीष रवियान, पंडित शिवराम महाविद्यालय त्यूनी की प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव, राकेश राणा, राजा थरोच, मंदिर समिति के संरक्षक दीवान सिंह राणा, जयपाल सिंह, पुजारी हरिश्चन्द्र नौटियाल, राजेन्द्र नौटियाल और शान्ति राम डोभाल को सम्मानित किया गया।
घनसाली को जिला बनाने की उठी मांग..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड में जहां नए जिलों का मुद्दा एक बार फिर सियासी गलियारों में चल रहा है। वहीं टिहरी में घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने घनसाली को जिला बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार जिला बनाने की कवायद शुरू कर रही है। बताया जा रहा है कि वह कल 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय में घनसाली को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों पर धरना प्रारंभ करेंगे।
भीमलाल आर्य कल 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय घनसाली में, घनसाली को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों पर धरना प्रारंभ करेंगे। उनका कहना हैं कि टिहरी बांध बन जाने के बाद घनसाली क्षेत्र की जिला मुख्यालय टिहरी से दूरी बढ़ गई है और इसलिए वे कई सालों से घनसाली को अलग जिला बनाने की मांग करते आए हैं।
उनका कहना है कि दैवीय आपदा व सामरिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील व टिहरी बांध से प्रभावित सीमांत क्षेत्र घनसाली को जिला बनाये। आम लोगों की भावनाओं को देखते हुये प्रदेश सरकार घनसाली को जिला बनाने की घोषणा करे। पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक प्रतिनिधियों व जनता से धरना आंदोलन को अपना समर्थन देने की अपील की है।
तीनों ब्लाॅकों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में अम्मा की रसोई कार्यक्रम का आयोजन..
उत्तराखंड: राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बाल विकास परियोजना जखोली, अगस्त्यमुनि व ऊखीमठ में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में अम्मा की रसोई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में घरेलू व पारम्परिक व्यंजन बनाए गए।
विकासखंड जखोली व अगस्त्यमुनि के आंगनबाड़ी केंद्रों में अम्मा की रसोई कार्यक्रम के तहत लोहे की कढ़ाई का प्रयोग करते हुए पारम्परिक व्यंजन बनाए गए। इनमें मुख्यतः गहथ का फाणा, काले दाल का चैंसा, पिंडालू के पैतूड़, मंडुवे की रोटी, झंगोरे की खीर, चैलाई के लड्डू आदि पकवान बनाए गए। अम्मा द्वारा बनाए गए सभी पकवानों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत गर्भवती, धात्री माताओं व बच्चों को परोसा गया। आंगनबाड़ी केंद्र तुनेटा में स्वस्थ बालक व स्वस्थ बालिका स्पद्र्धा का भी आयोजन किया गया।
साथ ही जखोली ब्लाॅक समन्वयक बलराम कोठारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से लाभार्थियों का आधार शिडिंग किया गया। वहीं बाल विकास परियोजना ऊखीमठ के अंतर्गत अम्मा की रसोई कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र मनसूना में किया गया। पोषण पर आधारित कार्यक्रम में सुरजी देवी (अम्मा) द्वारा गढ़वाली व्यंजन बनाए गए तथा कुपोषित बच्चों को खिलाया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊखीमठ हिमांशु बडोला ने राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित अम्मा की रसोई कार्यक्रम में घरेलू पकवानों की गुणवत्ता की जानकारी देते हुए बताया गया कि घरेलू व्यंजनों का अधिकाधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए। इससे बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर प्रवेंद्र सिंह, सतीश सिंह सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी।
मदरसों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान..
उत्तराखंड: प्रदेश में मदरसों को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना हैं कि उत्तराखंड में भी मदरसों के सर्वे की तत्काल जरूरत है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्तियों की जांच की बात कही है और बोर्ड मदरसों के सर्वेक्षण पर भी चर्चा कर रहा है। इस पर सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में मदरसों की जनगणना जरूरी है क्योंकि राज्य में भी मदरसों को लेकर तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने शादाब शम्स ने पद संभालते ही उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से अवैध निर्माण ढहाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के गैर पंजीकृत मदरसों की यूपी की तर्ज पर जांच की मांग की थी, जिसके बाद सीएम ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए प्रदेश में मदरसों का सर्वे जरूरी बताया है।
माता मंगला ने सीएम धामी को सौंपा 11 करोड़ रूपये का चेक..
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हंस फाउण्डेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले जी महाराज ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री को 11 करोड़ रूपये का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंस फाउण्डेशन के संस्थापक माता मंगला एवं भोले जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए हंस फाउण्डेशन द्वारा राज्य सरकार को समय-समय पर सहयोग दिया जाता है। राज्य में जब भी कोई आपदा आती है या जरूरतमंदों को कोई जरूरत होती है, तो हंस फाउण्डेशन सेवा के कार्यों में हमेशा आगे आता है। कोरोना काल में भी हंस फाउण्डेशन द्वारा अनेक तरह से सेवा के कार्य किये गये। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में हंस फाउण्डेशन द्वारा राज्य सरकार को लगातार सहयोग दिया जा रह है।
