दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में सीबीएसई नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप-2025 का शुभारंभ
रुद्रपुर/उधमसिंह नगर। दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में मंगलवार को सीबीएसई की नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें हिस्सा ले रही है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहली बार उत्तराखंड की धरती पर इस स्तर की फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब केवल देवभूमि और वीरभूमि ही नहीं, बल्कि खेल भूमि के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।
रेखा आर्या ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को खिलाड़ियों की नर्सरी बनाना है और आने वाले वर्षों में प्रदेश को खेल जगत की सुपर पावर के रूप में स्थापित करना है।

उन्होंने कहा कि फ़ेंसिंग केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, गति और रणनीति का अद्भुत संगम है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। पदक विजेता खिलाड़ियों को अधिकतम नगद इनाम राशि और सरकारी नौकरी से लेकर युवा खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं तक विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड में हर सप्ताह किसी न किसी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जो प्रदेश में तेजी से विकसित होती खेल संस्कृति का प्रमाण है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। स्कूल के बच्चों ने पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति और संगीत की झलक पेश की। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे माहौल में उत्साह और उमंग भर दी।
इस अवसर पर नेशनल फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव डीके सिंह, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी, भाजपा काशीपुर के जिला सह प्रभारी भारत भूषण चुघ और कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर नागेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सीएम धामी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दिवाली से पूर्व सभी प्रमुख और सहायक सड़कें पूरी तरह से गड्ढा मुक्त हों।
सीएम धामी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बरसात के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का शीघ्र पुनर्निर्माण किया जाए। उन्होंने डेंजर जोन क्षेत्रों में सुरक्षा दीवारों के निर्माण को तेज करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रिफ्लेक्टर लगाने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
इसके अलावा, अधिकारियों को अभियान की साप्ताहिक समीक्षा करने और कार्य की प्रगति से संबंधित रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।
गुजरात के यात्री से 1.91 लाख की ठगी, गुप्तकाशी पुलिस ने खोला राज़
देहरादून। गुप्तकाशी पुलिस ने हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑनलाइन भुगतान के जरिए लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है। गुजरात के एक यात्री से इन्होंने करीब दो लाख रुपये हड़प लिए थे।
गुजरात के सूरत निवासी सूर्यप्रकाश मिश्रा ने थाना गुप्तकाशी में 7 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी हेली कंपनी की वेबसाइट देखकर उन्होंने 32 यात्रियों के टिकट बुक करने की बात तय की थी। व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से बुकिंग फाइनल हुई और उन्हें एक अकाउंट नंबर भेजा गया। मिश्रा ने 1,91,812 रुपये ऑनलाइन जमा कर दिए, लेकिन भुगतान के बाद न तो टिकट मिले और न ही सामने वाले ने फोन रिसीव किया।
एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि करीब दो माह की जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। जांच में आरोपियों के 18 बैंक खाते और कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ठगी के मास्टरमाइंड को बिहार के नवादा और अन्य तीन आरोपियों को ओडिशा के मयूरगंज से पकड़ा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकर्षण गुप्ता (18) निवासी बिहार, अनंत कुमार सिंह (25), सौभाग्य शेखर महतो (26) और दौलागोबिंदा (ओडिशा निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी छानबीन कर रही है।
मास्टरमाइंड का खेल
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी आकर्षण गुप्ता ही व्हाट्सएप कॉल और टेलीग्राम का इस्तेमाल कर पीड़ितों से बातचीत करता था। उसने अपने साथियों के नाम से सिम, खाते और एटीएम कार्ड लिए हुए थे। रकम मिलते ही वह तुरंत खाते से पैसा निकाल लेता और अपने साथियों को मामूली हिस्सा देकर बाकी रकम खुद रख लेता था।
भविष्य में होने वाली परीक्षाओं पर लिया जा सकता है बड़ा निर्णय
देहरादून। स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले की सीबीआई जांच के बाद अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर रणनीति बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे होने वाली परीक्षाओं पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, 5 अक्तूबर को सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की परीक्षा प्रस्तावित है। इसके बाद 12 अक्तूबर को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 और प्राविधिक सहायक वर्ग-1 की परीक्षा होनी है। वहीं, 28 अक्तूबर से वन दरोगा भर्ती के 124 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा निर्धारित है।
स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच के चलते आयोग अब हर कदम पर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। यही वजह रही कि सोमवार को 5 अक्तूबर की परीक्षा के एडमिट कार्ड देर रात तक जारी नहीं किए जा सके। माना जा रहा है कि मंगलवार की बैठक में ही परीक्षाओं की समय-सारणी और आयोजन से जुड़ा अहम फैसला सामने आ सकता है।
सीएम धामी बोले—युवाओं के सपनों और मेहनत से कोई समझौता नहीं, सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ खड़ी है छात्रों के साथ
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को परेड ग्राउंड में आंदोलन कर रहे युवाओं के बीच पहुंचकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गत सप्ताह आयोजित परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने पर सहमति दे दी है।
सोमवार दोपहर बाद सीएम धामी अचानक, परेड ग्राउंड में आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंच गए। यहां सीएम ने युवाओं का पक्ष सुनने के बाद कहा कि युवा इस त्योहारी सीजन में इतनी गर्मी के बीच आंदोलन कर रहे हैं, इससे खुद उन्हें भी अच्छा नहीं लग रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का एक ही संकल्प है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। विगत चार साल में सरकार ने इसी संकल्प के अनुसार काम किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि वो जानते हैं कि उत्तराखंड के युवा और छात्र पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते हैं। इसी आधार पर उनके पास जीवन के लिए खूबसूरत सपने होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद ऐसी परिस्थितियों को देखा है, छात्रों और युवाओं के बीच काम करते हुए, इसका अनुभव लिया है।
युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा कि विगत दिनों सामने आए प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी द्वारा की जा रही है। कमेटी ने काम भी शुरु किया है, लेकिन फिर भी युवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इस कारण सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति करेगी। इसमें कोई रुकावट नहीं आएगी।
मैं भी आया हूं धरना स्थल पर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो चाहते तो ये बातचीत कार्यालय में भी हो सकती थी, लेकिन युवाओं के कष्ट को देखते हुए, उन्होंने खुद धरना स्थल पर आने का निर्णय लिया है, वो पूरी तरह युवाओं के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले चार साल में पारदर्शी तरीके से 25 हजार से अधिक सरकारी भर्तियां की है, इमसें कहीं कोई शिकायत नहीं आई है। सिर्फ एक प्रकरण में यह शिकायत आई है, इसलिए युवाओं के मन से हर तरह की शंका को मिटाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद़ध है। सीएम धामी ने कहा कि विगत सप्ताह भी जब युवा उनसे मिले थे तो उन्होंने तब ही स्पष्ट कर दिया था कि सरकार चाहती है कि युवाओं के मन में कोई अविश्वास, संदेह या शंका न रहे। इसलिए वो बिना किसी को बताए सीधे यहां परेड ग्राउंड में चले आए हैं।
मुकदमें वापस होंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आंदोलन के दौरान यदि युवाओं पर कहीं कोई मुकदमें दर्ज हुए हैँ तो उन्हें वापस लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतकाल के विकसित भारत में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, इसमें युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
‘डोंट मिस ए बीट’ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश
देहरादून। स्टेशन स्वास्थ्य संगठन ने मिलिट्री हॉस्पिटल (MH), देहरादून के साथ मिलकर देहरादून मिलिट्री स्टेशन में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस 2025 मनाया। यह आयोजन वैश्विक थीम “डोंट मिस ए बीट” (“Don’t Miss a Beat.”) के तहत किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य हृदय रोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का आरंभ एक उद्घाटन भाषण से हुआ, जिसके बाद कर्नल आलोक गुप्ता, ओसी एसएचओ देहरादून ने एक व्याख्यान दिया। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर हृदय रोगों को रोकने के महत्व पर जोर दिया। ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह, कमांडेंट एमएच देहरादून ने भी महत्वपूर्ण संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए मुख्य सुझाव दिए और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझाया।

इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड द्वारा एक लघु नाटिका (स्किट) प्रस्तुत की गई। इसका उद्देश्य जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करना था। यह प्रदर्शन लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर शिक्षित करने के लिए था, जैसे कि संतुलित पोषण, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन, ताकि मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), और हृदय रोग जैसी स्थितियों को रोका जा सके। साथ ही, इसमें एचआईवी/एड्स की रोकथाम और प्रबंधन को भी संबोधित किया गया। यह लघु नाटिका “स्वस्थ महिला और सशक्त परिवार पखवाड़ा” पहल के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें रोकथाम, सुरक्षित अभ्यास और सामाजिक कलंक (स्टिग्मा) को कम करने पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य शिविर और समापन
कार्यक्रम स्थल पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), रक्त शर्करा (ब्लड शुगर), ऊंचाई (हाइट), और वजन (वेट) की जांच की सुविधा प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, हृदय देखभाल और सामान्य स्वास्थ्य के लिए सुझावों को प्रदर्शित करने वाली एक स्वास्थ्य प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इससे पहले केन्द्रीय विद्यालय (KV) अपर कैंप और केन्द्रीय विद्यालय बिरपुर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसका उद्देश्य युवा प्रतिभागियों को रचनात्मकता के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम का समापन स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और जागरूकता फैलाने की शपथ के साथ हुआ, जो इस वर्ष की थीम “डोंट मिस ए बीट” की भावना को दर्शाता है।
125 दिनों तक 240 बहुउद्देशीय शिविरों के जरिए ग्रामीणों तक पहुँचेगी योजनाएं
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से डॉ० भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रथ 125 दिनों तक राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 240 बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से गरीब, जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग के लोगों तक केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सभी लाभार्थी योजनाओं एवं सेवाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सोमेश्वर में किया ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन
सोमेश्वर। सोमेश्वर में सोमवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने की। मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है।
रेखा आर्या ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना शुरू की है। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान भी हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल का मैदान जीवन की असली पाठशाला है। जो युवा अनुशासन और परिश्रम के साथ मैदान में उतरते हैं, वे केवल पदक ही नहीं जीतते, बल्कि हजारों-लाखों लोगों के लिए आदर्श भी बनते हैं। आने वाले समय में यही खिलाड़ी उत्तराखंड का गौरव बढ़ाएंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार उनकी हरसंभव मदद के लिए तैयार है। अगर खिलाड़ी मेहनत करेंगे तो खेल ही आपके लिए करियर का नया रास्ता खोलेगा। प्रदेश सरकार आपके सपनों को पूरा करने के लिए आपके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, मंडल अध्यक्ष सुंदर राणा, ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र कैड़ा, जिला पंचायत सदस्य संतोष कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद मेहरा, कृष्णा भंडारी, भरत भाकुनी, भूपाल मेहरा, शंकर बिष्ट, पंकज जोशी, कमल गिरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
दो अक्टूबर को मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक आयोजन के दौरान तिथि का ऐलान किया जाएगा
चमोली। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि इस साल दो अक्टूबर, विजयदशमी को निर्धारित की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचांग गणना और धर्माचार्यों की उपस्थिति में आगामी वर्ष के लिए कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान होगा।
बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल और केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी तिथि की घोषणा करेंगे। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में पंज पूजा, उद्धव व कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी के नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान का मुहूर्त तय किया जाएगा।
साथ ही, अगले वर्ष 2026 में होने वाली यात्रा के लिए भंडार सेवा हेतु पगड़ी भेंट भी दी जाएगी। इस प्रकार, विजयदशमी का यह अवसर न केवल धार्मिक बल्कि भव्य सांस्कृतिक आयोजन का प्रतीक बन जाएगा।

