यूनाइटेड कच्चे’ में दर्शकों को जमकर हंसाएंगे सुनील ग्रोवर..
इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज..
देश-विदेश: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी अपकमिंग बेव सीरीज ‘यूनाइटेड कच्चे’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह कॉमेडी भरी सीरीज का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। ‘यूनाइटेड कच्चे’ को इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा । सुनील की इस अपकमिंग कॉमेडी सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है,जिसमें सुनील ‘तेजिंदर टैंगो गिल’ के किरदार में नजर आने वाले हैं।
ट्रेलर हुआ रिलीज..
सीरिज की कहानी इस पर ही बेस्ड है, जो कि एक अच्छी जिन्दगी की तलाश में इंग्लैंड जाना जाता है और इसके लिए वह हर कीमत चुकाने को तैयार है। वह अपने परिवार की जमीन को गिर्वी रख देता है, लेकिन जब वह इंग्लैंड पहुंचता है तो उसे कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद उसे इंग्लैड में पाकिस्तन और बांग्लादेश के नागरिक मिलते हैं, जो उसकी तरह ही वहां रहकर तरक्की करना चाहते हैं
ये कलाकार आएंगे नजर..
‘यूनाइटेड कच्चे’ का ट्रेलर देखने में काफी शानदार लग रहा है। सीरीज में सुनील ग्रोवर अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जो कि इंग्लैंड जाने के लिए काफी मसक्कत करता है। इस सीरीज में उनके साथ सतीश शाह, सपना पब्बी, निखिल विजय, मनु ऋषि चड्ढा, नयनी दीक्षित और नीलू कोहली भी नजर आएंगे।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज..
आपको बता दें सुनील ग्रोवर स्टारर ‘यूनाइटेड कच्चे 31 मार्च को जी5 पर रिलीज की जाएगी। यह दर्शकों को हसां के लोटपोट कर देगी। सुनील द कपिल शर्मा शो का हिस्सा भी रह चुके हैं।
कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, सात की मौत..
पांच महीने में पहली बार ऐसा हुआ..
देश-विदेश: कोरोना के मामलों में मंगलवार को रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एक दिन के अंदर 2,151 संक्रमितों की पहचान हुई। पांच महीने में पहली बार एक दिन के अंदर एक साथ दो हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 11 हजार 903 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 2,151 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके पहले 28 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 2,208 मरीज मिले थे। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर सात लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। इनमें तीन महाराष्ट्र, एक कर्नाटक और तीन केरल के थे। मरने वालों का आंकड़ा अब पांच लाख 30 हजार 848 हो गया है।
पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट 1.51 प्रतिशत है। मतलब हर रोज जितने लोग कोरोना की जांच करवाते हैं, उनमें 1.51 प्रतिशत लोग संक्रमित मिल रहे हैं। वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 1.53 प्रतिशत पहुंच गया है। अब तक कुल चार करोड़ 47 लाख नौ हजार 676 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 0.03 प्रतिशत मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 98.78 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। 1.19 प्रतिशत मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक देशभर में 220.65 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन ड्राइव लगातार जारी है।
इस महिला ने रेलवे को कराया एक करोड़ का मुनाफा..
इस अनोखे रिकॉर्ड पर मंत्रालय ने की तारीफ़..
देश-विदेश: देश में लाखों लोग सरकारी नौकरी करते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही कर्मचारियों में अपने काम के प्रति ईमानदारी और सरकार के प्रति वफादारी देखने को मिलती है। ऐसे कर्मचारी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम देते हैं, जिसके बाद वे अफसरों के साथ ही सरकार के भी सराहना के पात्र बनते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण भारतीय रेलवे की एक महिला कर्मचारी ने पेश किया है।
इस महिला कर्मचारी के काम को खुद रेलवे मंत्रालय की ओर से सराहा गया है। महिला कर्मी ने रेलवे को करोड़ों रुपये का मुनाफा कराया है। रेलवे मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक महिला टिकट चेकर रोजलिन अरोकिया मैरी की जमकर तारीफ की है। मैरी ने जुर्माने के तौर यात्रियों से एक करोड़ रुपये वसूल कर एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इसके बाद से रेलवे उनकी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर प्रशंसा कर रहा है।
रेलवे ने ट्विटर पर महिला टिकट चेकर रोज़लिन अरोकिया मैरी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। रेलवे प्रशंसा करते हुए लिखता है कि कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए दक्षिण रेलवे की मुख्य टिकट निरीक्षक रोसलिन अरोकिया मैरी भारतीय रेलवे के टिकट जांच कर्मचारियों में पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने अनियमित टिकट वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 1.03 करोड़ का जुर्माना वसूला है।
सोशल मीडिया पर रोजलिन अरोकिया मैरी के फोटो वायरल होने के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहां ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ सरकारी कर्मचारी की मांग कर रहे हैं। लोगों ने उनकी प्रशंसा करते हुए लिखा है कि भारत को महाशक्ति बनाने के लिए ऐसी और अधिक चुनौतीपूर्ण और समर्पित महिलाओं की आवश्यकता है।
रेलवे मंत्रालय से जुड़े लोगों का कहना है कि भारत में ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों या फिर किसी और क्लास का टिकट लेकर किसी और क्लास में यात्रा करने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में एक महिला टिकट चेकर ने अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से रेलवे को करोड़ों रुपये का मुनाफा दिला कर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। यात्रा के दौरान गड़बड़ी करने वाले यात्रियों से जुर्माने के तौर पर इस महिला टिकट चेकर ने एक करोड़ रुपये वसूले हैं। अब तक किसी भी महिला कर्मी ने ऐसा नहीं किया था।
गैरकानूनी संगठन का सदस्य होना भी माना जाएगा अपराध..
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला..
देश-विदेश: सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है। इस फैसले के अनुसार, गैरकानूनी संगठन का सदस्य होना भी अपराध माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गैरकानूनी संगठन का सदस्य होना ही UAPA के तहत कार्रवाई का आधार बन सकता है। खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिए फैसले में साल 2011 का दिया अपना ही फैसला पलट दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने अरूप भुयन बनाम असम सरकार, इंदिरा दास बनाम असम सरकार और केरल सरकार बनाम रनीफ मामलों में दिए अपने फैसले में कहा था कि गैरकानूनी संगठन का सदस्य होना ही गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आधार नहीं हो सकता, जब तक कि वह किसी हिंसा की घटना में शामिल ना हो।
कोर्ट ने की ये टिप्पणी..
आपको बता दे कि जस्टिस एमआर शाह, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने अपने फैसले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10(ए)(1) को भी सही ठहराया है, जो गैरकानूनी संगठन की सदस्यता को भी अपराध घोषित करती है।
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 2011 का फैसला जमानत याचिका पर दिया गया था, जहां कानून के प्रावधानों की संवैधानिकता पर सवाल नहीं उठाया गया था। साथ ही गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और आतंकवाद और विघटनकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संवैधानिकता को भी सही ठहराया गया था।
बता दें कि साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने यह पाया कि 2011 के मामलों पर बड़ी बेंच द्वारा सुनवाई की जानी चाहिए। अब ताजा फैसला उसी संदर्भ के कारण आया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 2011 के फैसले अमेरिकी बिल ऑफ राइट्स के आधार पर दिए गए थे लेकिन इससे आतंकवाद से संबंधित मामलों से निपटने में परेशानी हो रही है। सरकार ने तर्क दिया कि न्यायालय आतंकवाद विरोधी कानून के प्रावधानों को, उसकी दलील सुने बिना कम नहीं आंक सकता।
बार्सिलोना फिल्म फेस्टिवल के फाइनल में पहुंची शॉर्ट फिल्म ‘गूलर का फूल’..
देश-विदेश: पत्रकार से निर्माता बने धीरज भटनागर के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म ‘गूलर का फूल’ को ‘अराउंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (एआरएफएफ) के बार्सीलोना फिल्म अवॉर्ड्स के फाइनल में पहुंच गयी है। यह एक अवधी फिल्म है जो कि बिन मां के छोटे बच्चे के मनोविज्ञान पर आधारित है। इस फिल्म को देश के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहना मिल रही है। हालांकि एआरएफएफ के फाइनल विजेताओं की घोषणा 26 मार्च को होगी।
क्या है कहानी..
‘गूलर का फूल’ चिंटू नाम के एक युवक की कहानी है जो यह मानता है कि अगर उसे ‘गूलर का फूल’ मिल जाता है, तो इस दुनिया को अलविदा कह चुकी उसकी मां उसके पास लौट आएगी’। धीरज भटनागर के मित्र सुधीर मिश्रा द्वारा लिखी इस लघु फिल्म को महोत्सव की शॉर्ट फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया है। एआरएफएफ का आयोजन बार्सीलोना, पेरिस, एम्स्टर्डम और बर्लिन में किया जाता है। यह लखनऊ और जयपुर के स्थानीय कलाकारों की फिल्म है।
स्टारकास्ट..
अवधी फिल्म गूलर का फूल की कहानी सुधीर मिश्रा ने लिखी है। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में मृदुला भारद्वाज, संदीप यादव, सप्तक भटनागर, विनीता मिश्रा, रवि भट, करिश्मा सक्सेना, दिव्यवासिनी यादव, गोपाल जालान और सुधीर मिश्र ने अभिनय किया है। इसमें गायिका मोनिका साईं हैं और फिल्म को नेही व समीर अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
वायुसेना में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती..
देश-विदेश: भारतीय वायुसेना (IAF) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च बताई जा रही है।
बता दे कि भारतीय वायु सेना (IAF) अग्निवीरवायु भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बाद ट्रेनिंग के लिए सलेक्ट किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित हर जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिलेगी।
शैक्षिणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए। वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। 50 प्रतिशत कम से कम नंबर होने चाहिए।इसके अलावा उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अंग्रेजी विषय नहीं है) भी आवेदन कर सकते हैं।
नाटू-नाटू’ की शानदार जीत के बाद देश लौटे राम चरण..
फैंस ने एयरपोर्ट पर किया ग्रैंड वेलकम..
देश-विदेश: इस वक्त पूरी दुनिया में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ अपना परचम लहरा रही है। हर तरफ केवल इस फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस गाने पर देश की जनता जोरों-शोरों से थिरक रही है। अब हाल ही में, देश का सम्मान बढ़ाकर फिल्म के अभिनेता रामचरण दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका बहुत ही खास अंदाज में वेलकम किया गया।
12 मार्च का दिन हर देशवासी के लिए बहुत ही यादगार बन गया है क्योंकि इस दिन भारत ने दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में दो ऑस्कर जीता था। सबसे पहले तो गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने अवॉर्ड अपने नाम किया। उसके बाद ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू- नाटू’ ने पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराया और दूसरा ऑस्कर अपने नाम किया।
अब हाल ही में, सोशल मीडिया पर राम चरण की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता लॉस एंजिल्स से भारत वापस लौट आए हैं। फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया है। इस दौरान राम चरण ने मीडिया से भी बात की और कहा, मैं बहुत खुश हूं। हमारी इस खुशी का श्रेय एसएस राजमौली, एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को जाता है, उनकी कड़ी मेहनत की वजह से हम आज यह दिन देख पाए हैं और ऑस्कर घर लेकर आ पाए हैं।
राम चरण ने आगे कहा, ‘फिल्म ‘आरआरआर’ को देखने और ‘नाटू-नाटू’ को अपना प्यार देने के लिए मैं सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं। अभिनेता के रूप में जब हम शूटिंग कर रहे थे, हमने कभी नहीं सोचा था कि इस गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा। आज, यह हमारी फिल्म नहीं है. यह हमारा गीत नहीं है। यह लोगों का गीत बन गया है। इसने हमें ऑस्कर के लिए एक नया रास्ता दिया है।’
आपको बता दें कि इससे पहले जूनियर एनटीआर 15 मार्च को अमेरिका से लौटे थे। हैदराबाद एयरपोर्ट पर सैकड़ों फैंस ने उनका काफी उत्साह से स्वागत किया था। उनकी पत्नी, लक्ष्मी प्रणति उन्हें हवाई अड्डे पर लेने आई थीं। इस दौरान जूनियर एनटीआर ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ऑस्कर मिलना उनकी जिन्दगी का सबसे अच्छा समय था।
उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने लगाई नौकरी की गुहार..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी नेगी ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट में सरकार से नौकरी की गुहार लगाई हैं। बता दे की मानसी नेगी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में नेशनल यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स मीट में गोल्ड मेडल हासिल किया तो खुशी के साथ उनका दर्द भी छलक आया। आपको बता दे कि मानसी नेगी ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद जहां एक तरफ अपने सारे प्रशंसकों और चाहने वालों का आभार व्यक्त किया है
और गोल्ड मेडल जीतने की खुशी जाहिर की तो वहीं एक ऐसा ट्वीट किया जो सोचने को मजबूर कर रहा है कि खिलाड़ी कितने उपेक्षित है, उन्होंने उत्तराखंड सरकार से नौकरी की मांग की है मानसी का कहना हैं कि एक बार नौकरी के सिलसिले में सरकारी लोगों से मुलाकात की है, लेकिन अभी तक उनकी नौकरी को लेकर कोई ठोस जवाब सरकार की तरफ से उन्हें नहीं मिल पाया हैं।
उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाले मानसी नेगी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी मां गांव में रहती हैं।मानसी का भाई भी एक छोटी-मोटी नौकरी देहरादून में करता हैं। मानसी ने अपने शानदार प्रदर्शन की चलते देहरादून के रायपुर स्पोर्ट्स स्कूल से ग्रेजुएशन किया। उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में रहते हुए मानसी नेगी ने कई उपलब्धियां हासिल कीं।
लेकिन जब वह स्कूल से पास आउट हुईं तो उच्च शिक्षा के साथ-साथ उसे खेल में भी सपोर्ट उत्तराखंड में नहीं मिला। मानसी गरीब परिवार से आती हैं, लिहाजा उसके एथलेटिक्स में उज्ज्वल भविष्य के नाते उत्तराखंड सरकार या फिर उत्तराखंड के किसी शिक्षण संस्थान को मानसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए था। लेकिन मानसी का कहना है कि उत्तराखंड में उसे किसी का सपोर्ट नहीं मिला।
पंजाब की यूनिवर्सिटी से पढ़ रही हैं मानसी
आपको बता दे कि पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी ने मानसी की शिक्षा का जिम्मा उठाया। मानसी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी उन्हें फ्री शिक्षा देती है। बदले में वह पंजाब की यूनिवर्सिटी के लिए एथलेटिक्स में प्रतिभाग करती हैं। यूनिवर्सिटी के लिए खेलती हैं। मानसी नेगी भले ही पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी के लिए खेलती हैं, लेकिन उसका लगाव आज भी उत्तराखंड से है। लिहाजा वह चाहती हैं कि वह अपना कैरियर उत्तराखंड में सेट करें, जिसके लिए वह उत्तराखंड सरकार से सरकारी नौकरी की मांग कर रही हैं। वही मानसी का कहना हैं कि वह 3 बार इस दौरान मुख्यमंत्री से मिल से भी चुकी हैं। उसने तीनों बार मुख्यमंत्री से नौकरी के संबंध में बातचीत की। वह चाहती हैं कि वह उत्तराखंड में सेटल होकर उत्तराखंड के खिलाड़ियों को सपोर्ट करें।
इसके साथ ही मानसी का कहना हैं कि खेल मंत्री के माध्यम से भी उनके लिए ना तो कभी कोई सहयोग दिया गया और ना ही मुलाकात की गई। मानसी ने कहा कि सिर्फ एक कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें कुछ पुरस्कार दिया था। उसके बाद खेल मंत्री द्वारा उनसे कोई भी बातचीत नहीं की गई। मानसी का कहना हैं कि वह गरीब परिवार से हैं और अपने परिवार के लिए उत्तराखंड में रहकर ही कुछ करना चाहती हैं।
लिहाजा उत्तराखंड सरकार से मानसी ने गुहार लगाई है कि उत्तराखंड में खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और उत्तराखंड का राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड सरकार उन्हें उत्तराखंड में ही नौकरी दे। ताकि वह उत्तराखंड में रहकर ही अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
विदेशों में दिखेगा भारत का उद्यमिता कौशल..
मंत्रालय की पहल पर युवा उद्यमियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण..
देश-विदेश: भारत के उद्यमिता (आंत्रप्रेन्योरशिप) कौशल की तर्ज पर विश्व के अन्य देशों में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। विदेश मंत्रालय की पहल पर भूटान, मैक्सिको, साउथ सूडान, सूडान, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, इथोपिया, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, बोस्वाना, एस्वातिनी, नाइजीरिया समेत 13 देशों के 29 युवा भारत में लघु उद्यम का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हें भारतीय उद्यमिता मॉडल भी दिखाया जा रहा है।
राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) में 8 हफ्ते का प्रशिक्षण 23 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 17 मार्च को समाप्त होगा। इस दौरान विदेशी युवा उद्यमियों को भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अलग-अलग सत्रों में सरकार के उद्यमिता मॉडल के बारे में बताया। इसमें बताया गया कि नए व युवा उद्यमियों को किस तरीके से भारत सरकार उद्यम के लिए प्रोत्साहित कर रही है और किस तरह से युवा अपना उद्यम स्थापित कर अन्य लोगों को रोजगार के अवसर दे रहे हैं।
विदेश मंत्रालय का 165 देशों से है समन्वय
विदेश मंत्रालय के इंडियन टेक्निकल एंड इकॉनमिक कॉपरेशन (आईटेक) डिविजन की तरफ से निसबड में यह कार्यक्रम चल रहा है। संस्थान की एक अधिकारी ने बताया कि विदेश मंत्रालय का समन्वय 165 देशों से है। प्रशिक्षण ले 13 देशों के युवाओं में से अधिकांश भावी उद्यमी हैं तो कुछ सरकारी कर्मचारी हैं। यहां युवाओं को स्वउद्यम के नए तरीके बता भारत सरकार की योजनाओं और कार्यप्रणाली की जानकारी दी जा रही है। विदेशी प्रतिनिधियों को अध्ययन भ्रमण भी कराया गया। युवा उद्यमी एनएसआईसी फरीदाबाद, सूरजकुंड, प्रगति मैदान पुस्तक मेले में भी पहुंचे तो देहरादून, ऋषिकेश व मसूरी की पर्यटन गतिविधियों में भी व्यवसाय की संभावनाओं का अध्ययन किया। युवाओं ने अक्षरधाम मंदिर, गुरुद्वारों, लोटस टेंपल आदि का दौरा कर भारत की सभ्यता-संस्कृति की जानकारी ली।
नई तकनीकों से युवा प्रभावित
भूटान के केजान छोर्डेन का कहना है कि यहां आकर स्व उद्यम के नए-नए तरीकों के बारे में जानने को मिल रहा है। भारत की महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों से बहुत प्रभावित हूं। अफगानिस्तान के अहमद स्कैप लुदिन ने कहा कि उद्यम के नए ट्रेंड के बारे में जानने को मिल रहा है। यहां की सरकार भी युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन दे रही है।
क्षेत्रीय भाषाओं में क्लैट आयोजित करने की मांग संबंधी याचिका पर जवाब तलब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट- 2024) को सभी क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने की मांग संबंधी पर याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने याचिका पर जवाब देने के लिए अधिकारियों को चार सप्ताह का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी। वर्तमान में क्लैट केवल अंग्रेजी में आयोजित किया जाता है। याचिका में तर्क दिया गया है कि इससे गैर-अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के साथ घोर अन्याय होता है।
नेटफ्लिक्स की इन पॉपुलर सीरीज के तीसरे सीजन की हुई घोषणा..
देश-विदेश: ओटीटी बेव सीरिज लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। पॉपुलर स्ट्रीमिंग एप्प नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को ओटीटी के सबसे पॉपुलर शोज ‘दिल्ली क्राइम’, ‘मिसमैच्ड’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ के तीसरे सीजन का एलान किया है। इन शोज के नए सीजन की घोषणा नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक टीजर शेयर कर की है। इसके साथ ही मजेदार कैप्शन भी लिखा है कि अब आपके कॉफी कप को भरने का समय है क्योंकि आपके फेवरेट शोज इस बार पूरे नए ट्विस्ट के साथ वापस आ रहे हैं।
दिल्ली क्राइम- पॉपुलर शो दिल्ली क्राइम थ्रिल और सस्पेंस से भरा है। शेफाली शाह की यह सीरिज राजधानी में हाई-प्रोफाइल अपराधों की जांच करती हैं। शो के पहले दो सीज़न वास्तविक और काल्पनिक दोनों घटनाओं से प्रेरित थे
मिसमैच्ड- संध्या मेनन की साल 2017 में आई उपन्यास ‘व्हेन’ ‘डिंपल मेट ऋषि’ पर आधारित, ‘मिसमैच्ड’ में लोगों ने प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की जोड़ी को काफी पसंद किया है। शो के दो सीजन सफलतापूर्ण रहें। अब इसके बाद शो का तीसरा सीजन आने वाला है। ‘मिसमैच्ड’ ‘ऋषि’ और ‘डिंपल’ की लव स्टोरी पर आधारित है। ‘ऋषि’ ओल्ड स्कूल रोमांस में विश्वास करता है और वह ‘डिंपल’ से शादी करना चाहता है।
कोटा फैक्ट्री- राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित ‘कोटा फैक्ट्री’ ‘वैभव ‘ के बारे में है, जो कोटा के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक ‘माहेश्वरी’ की एडमिशन लेता है और कैसे वह अपनी दोस्ती, अपने गुरु के साथ अपने रिश्ते और आईआईटी में जाने के बढ़ते दबाव को संतुलित करने की कोशिश करता है। इस शो में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, एहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह हैं।
द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स- ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ जीवन चार ‘बॉलीवुड पत्नियों’ के जीवन पर आधारित है। इस सीरिज में महीप कपूर ,संजय कपूर की पत्नी, भावना पांडे ,चंकी पांडे , सीमा खान ,सोहेल खान ,और नीलम कोठारी ,समीर सोनी हैं। यह शो फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के डिजिटल लेबल धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।
शी- वहीं, ‘शी’ फिल्म निर्माता इम्तियाज अली द्वारा लिखित और निर्मित, एक अंडरकवर मुंबई कांस्टेबल की केंद्रीय भूमिका में अदिति पोहनकर को पेश करती है। इसे वायाकॉम 18 स्टूडियोज के टिपिंग प्वाइंट और विंडो सीट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।