मेघालयः सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री संभालेंगे 10 पोर्टफोलियो..
देश-विदेश: बीती सात मार्च को मेघालय की कोनराड संगमा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। अब सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के पास वित्त, वन एवं पर्यावरण और गृह विभाग (राजनीतिक) जैसे दस से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसोंग के पास गृह विभाग (पुलिस), पब्लिक वर्क्स विभाग की जिम्मेदारी होगी। दूसरे उप मुख्यमंत्री एस धर कॉमर्स और इंडस्ट्रीज विभाग की कमान संभालेंगे।
मेघालय सरकार के कैबिनेट मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेक को पशुपालन विभाग, मतस्य पालन, प्रकाशन और सचिव प्रबंधन विभाग सौंपे गए हैं। कैबिनेट मंत्री माजेल एमप्रीन लिंगदोह को कृषि विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जनसंपर्क विभाग और कानून विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। कैबिनेट मंत्री पॉल लिंगदोह को कला एवं संस्कृति, सामाजिक कल्याण विभाग, टेक्सटाइल और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कैबिनेट मंत्री अबु ताहेर मंडल को ऊर्जा विभाग, किरमेन शाइला को गृह विभाग (पासपोर्ट), राजस्व विभाग सौंपा गया है। मार्क्यूज एन. माराक को आवास विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग विभाग और जल संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। कैबिनेट मंत्री रक्काम ए. संगमा को सीमा क्षेत्र विकास, शिक्षा विभाग और शाकलायर वर्जरी को श्रम विभाग, खेल एवं युवा मामलों के विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि मेघालय में एनपीपी की सरकार को भाजपा के दो विधायकों समेत कुल 45 विधायकों का समर्थन हासिल है। 27 फरवरी को हुए मेघालय चुनाव में कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी को 26 सीटें मिली और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।
देश के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी- पीएम मोदी…
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर महिला और बाल विकास मंत्रालय के वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। कई क्षेत्र महिलाओं की शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। नारी शक्ति भारत की प्रगति की गति और पैमाने को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भारत महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रहा है और इसे वैश्विक मंच पर ले जा रहा है। महिला सशक्तिकरण पर बजट के बाद वेबिनार में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास महत्वपूर्ण विषयों में से एक है। पीएम ने कहा है कि इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 80 हजार करोड़ आवंटित किए गए हैं। पिछले 9 वर्षों में महिला स्वयं सहायता समूहों ने 6.15 लाख करोड़ रुपये का ऋण लिया है।
पीएम ने जिस वेबिनार को संबोधित किया उसका विषय- आने वाले कल में महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण था। इसका लक्ष्य महिलाओं के स्वामित्व वाले और उनके नेतृत्व वाले व्यवसायों और उद्यमियों के सतत विकास के लिए मंथन और बजट प्रावधानों के अनुरूप एक मार्ग तैयार करना था। कार्यक्रम के पूर्व सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया था कि वेबिनार का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। यह बजट के बाद के वेबिनार की श्रृंखला का हिस्सा है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री महेंद्रभाई मुंजपारा भी उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे।
शाह आज अहमदाबाद में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण..
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के विभिन्न विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। गांधीनगर के सांसद शाह सुबह करीब साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 150 करोड़ के विकास कार्यों को शहर को समर्पित करेंगे।
फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर एक्टिंग का जलवा दिखाएंगी डेजी शाह..
देश-विदेश: बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के बाद अब डेजी शाह डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस लाहोरा- द किंगडम नाम की वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। इसका निर्देशन शाहिद काजमी कर रहे हैं। यह सीरीज लाहोरा के राजा सिम्हाराजा की बेटी रानी दिद्दा के जीवन से प्रेरित है। डेजी रानी के रूप में इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अपनी सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, “कहानी और चरित्र ने मुझे इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए प्रेरित किया। जिस तरह से इस महिला ने उस युग में महिलाओं के लिए चीजों को बदल दिया, उससे मैं काफी चकित थी।”
दिलचस्प बात यह है कि मुख्य भूमिका के लिए शाहिद अपनी पसंद को लेकर स्पष्ट थे। वह रेस 3 में डेजी के एक्शन सीक्वेंस से प्रभावित थे। एक्ट्रेस ने आगे बताया, “शाहिद ने मुझे बताया कि सीरीज में मुझे बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस करने होंगे और उन्होंने रेस 3 में मेरी परफॉर्मेंस को देखने के बाद मुझे इस रोल के लिए कास्ट करने का विचार किया। हालांकि, सीरीज के एक्शन सीक्वेंस उस फिल्म से बहुत अलग होने वाले हैं। मुझे तलवारबाजी और घुड़सवारी सीखने और एक्शन सीक्वेंस करने के लिए और मेहनत करनी होगी।”
सीरीज के बारे में शाहिद ने बताया, “यह रानी दिद्दा के जीवन पर आधारित है। इस कहानी ने मुझे बचपन से ही आकर्षित किया है, क्योंकि मैं कश्मीर में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं। मैं उनके बारे में पढ़कर बड़ा हुआ हूं। करीब दो साल से मैं इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। चुनौतियां होने के बावजूद मुझे विश्वास है कि मैं इस प्रोजेक्ट के साथ न्याय करूंगा। डेजी को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें ‘रेस 3’ में कुछ हैरतअंगेज एक्शन सीक्वेंस करते देखा।
जब मैंने पटकथा पर काम करना शुरू किया तो वह पहली पसंद थीं। वह योद्धा राजकुमारी की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।इस सीरीज में डेजी के अलावा सारा खान, अर्जुन मन्हास, रे परिहार, आरती भगत, फैजान खान और शोएब निकेश शाह भी नजर आएंगे। इसकी शूटिंग कश्मीर और मुंबई में होगी। इस प्रोजेक्ट के अप्रैल के पहले हफ्ते में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।
मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी..
केंद्रीय मंत्री ने विधायकों से कही यह बात..
देश-विदेश: जल्द ही मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को इस बारे में जानकारी दी। यह बात कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य निरंजन डावखरे की ओर से साझा की गई।
दावखरे का कहना हैं कि विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने दानवे से मुलाकात की। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुंबई और गोवा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर मार्गों पर हाल ही में शुरू की गई ट्रेनों की तर्ज पर मुंबई और गोवा के बीच संचालित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि मुंबई-गोवा रेल मार्ग का विद्युतीकरण पूरा हो गया है और निरीक्षण के बाद नई ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने बैठक के दौरान मंत्री के साथ ठाणे और कोंकण क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान रेलवे परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों या उनके रिश्तेदारों को स्टालों का आवंटन, किसानों के लिए प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर मोबाइल स्टॉल, उनके और ट्रेनों के बीच के अंतर को कम करने के लिए प्लेटफॉर्मों की ऊंचाई बढ़ाना, रायगढ़ के महाड़ में रेलवे पुल के कारण बाढ़ को रोकने के उपाय करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने दानवे के साथ सावंतवाड़ी-दिवा ट्रेन सेवा को दादर तक बढ़ाने, झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) योजना के तहत रेलवे पटरियों के किनारे रहने वालों के पुनर्वास और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। विधायकों ने यह भी मांग की कि ठाणे के मुंब्रा स्टेशन का नाम बदलकर मुंब्रा देवी स्टेशन किया जाए। दानवे ने उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की ओर से इस प्रस्ताव को पेश करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
जल्द रिलीज होगा वेब सीरीज ‘फर्जी’ का सीक्वल, शाहिद कपूर ने खुद किया खुलासा..
देश-विदेश: शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में अभिनेता के साथ विजय सेतुपति भी नजर आए थे। फर्जी के जरिए शाहिद कपूर ने ओटीटी डेब्यू किया है। यह सीरीज राज और डीके की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। फैंस को पहली सीरीज पसंद आई है और उनको इसके सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार है। अब निर्माता ‘फर्जी’ के दूसरे पार्ट को लाने की तैयारी में जुट गए हैं और इस खबर की पुष्टि खुद शाहिद कपूर ने की है।
हाल ही में शाहिद कपूर एक कार्यक्रम में मौजूद थे, जहा उन्होंने फर्जी के सीजन 2 की पुष्टि की। इस बारे में शाहिद कपूर का कहना हैं कि फर्जी का सीजन 2 जरूर आएगा लेकिन चीजों में वक्त लगता है। क्योंकि शो खत्म होने के बाद उसके पोस्ट प्रोडक्शन में एक साल का वक्त लगता है। वो उसको 35-40 भाषाओं में और 200 देशों में रिलीज करते हैं। जब शूटिंग होगी तो सीरीज उसके एक साल के बाद रिलीज होगी। तो मुझे लगता है कि अभी फर्जी का सीजन 2 आने में डेढ़ से दो साल का समय लगेगा।
शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी में विजय सेतुपति के साथ ही केके मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और अन्य सितारों ने काम किया है। यह सीरीज 8 एपिसोड की है और हर एपिसोड लगभग एक घंटे का है। इसका निर्देशन राज और डीके की जोड़ी ने किया है, जो इससे पहले ‘द फैमिली मैन’ सीरीज का डायरेक्शन कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की पिछली फिल्म जर्सी साल 2022 में रिलीज हुई थी। जिसमें उन्होंने मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। अब शाहिद कपूर ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आएंगे, जिसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां सबसे पहले शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। पीएम ने यहां मंच पर मौजूद कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान पीएम ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। पीएम इसके बाद बेक्लागवी जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जल जीवन मिशन के तहत 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिससे दोनों जिलों के 13 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा।
पीएम मोदी आज कर्नाटक में पीएम-किसान के तहत लाभार्थियों को जारी करेंगे 13वीं किस्त..
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 13वीं किस्त जारी करेंगे, इस किस्त के तहत किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे। योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधे 16,800 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। भारतीय रेलवे और जल जीवन मिशन के संयोजन में पीएम-किसान की 13वीं किस्त की बहुप्रतीक्षित किस्त कर्नाटक के बेलगावी में जारी की जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव, मनोज आहूजा उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों सहित एक लाख से अधिक लोगों की प्रभावशाली उपस्थिति का अनुमान है। योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त पिछले साल मई और अक्तूबर में दी गई थी।
नेटफ्लिक्स ने फिर सस्ते किए अपने प्लान, जानें अब कहां कितने हुए दाम..
देश-विदेश: ‘नेटफ्लिक्स’ दुनिया भर में एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिस पर दर्शकों द्वारा पसंद की जाने वाली कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं। सिनेमा प्रेमी इन फिल्मों और वेब सीरीज को देखने के लिए अक्सर इसका सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं। जहां नेटफ्लिक्स आए दिन उस पर रिलीज होने वाले शोज और फिल्मों के लिए चर्चाओं में रहता है, वहीं आज यह प्लेटफॉर्म किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। हमारी यह खबर नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि प्लेटफॉर्म ने कई देशों में सब्सक्रिप्शन कीमतों को घटाने का फैसला किया है।
नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर 30 से अधिक देशों में सब्सक्रिप्शन कीमतों को कम करने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने यह फैसला उन ग्राहकों को अपने से जोड़ने के प्रयास में लिया है, जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की बढ़ती कीमतों के कारण दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने यह फैसला में मध्य पूर्वी देशों जैसे यमन, जॉर्डन, लीबिया और ईरान, केन्या, अफ्रीकी बाजार, क्रोएशिया, स्लोवेनिया और बुल्गारिया जैसे यूरोपीय देश शामिल में जारी करने का फैसला किया है।
इसके अलावा लैटिन अमेरिका के निकारागुआ, इक्वाडोर और वेनेजुएला सहित कई देशों की सब्सक्रिप्शन कीमतों में कमी देखी गई है। एशियाई देशों में मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे कई देश शामिल हैं। विश्लेषकों का कहना है कि, ‘यह निश्चित रूप से न केवल नेटफ्लिक्स के लिए बल्कि स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री के हालिया रुझानों के खिलाफ है।’
नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता का कहना हैं कि ‘हम जानते हैं कि जब मनोरंजन की बात आती है तो सब्सक्राइबर्स के पास ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं और नेटफ्लिक्स एक ऐसा अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है, जो उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर है।’ पिछले साल जनवरी में नेटफ्लिक्स ने यूएस और कनाडा में सब्सक्राइबर्स के लिए अपने प्लान की कीमत बढ़ाई थी। बाद में मार्च में, नेटफ्लिक्स ने यूके और आयरलैंड के सब्सक्राइबर्स के लिए अपनी सब्सक्रिप्शन कीमतों में भी बढ़ोतरी की थी।
मथुरा में इस युवा उद्यमी ने फ्लिपकार्ट के जरिए अपने सपनों को पूरा किया..
देश-विदेश: मथुरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले पीयूष हमेशा एक उद्यमी बनना चाहते थे। उनका सपना किसी तरह अपना कारोबार शुरू करना था। भले ही पीयूष ने अपनी पढ़ाई एमबीए में पूरी करने के बाद एक एमएनसी के लिए काम किया पर वह अपने काम से संतुष्ट नहीं था। 2020 में, COVID-19 महामारी के प्रकोप से देशव्यापी प्रतिबंध लगाए गए थे और इसी बीच पीयूष की नौकरी भी चली गई और उसे मथुरा में अपने माता-पिता के घर लौटना पड़ा।
पीयूष कहते हैं, ”लॉकडाउन के दौरान, मैं अपने करियर को लेकर बेहद चिंतित था, मैं कुछ भी नहीं कमा रहा था। ऐसी परिस्थितियों ने मुझे उन सभी चीजों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया जिनमें मैं अच्छा था। मुझे अपनी जीविका के लिए कुछ करना था।इस तरह के प्रश्नों और चिंताओं ने पीयूष के मन में एक नया दृष्टिकोण पैदा किया और उनका पुराना उद्यमशीलता का सपना एक बार फिर उभरने लगा। अपने सपने को पूरा करने के लिए पीयूष ने नए अवसरों की तलाश शुरू कर दी। उसने महसूस किया कि वह एक ऐसे शहर में रहते हैं जो सदियों से एक तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, और यहां पर पूजा संबंधित उत्पादों की मांग है।
पीयूष ने बताया, ”मैंने देखा कि मेरे आसपास बहुत सारे मंदिर हैं और यहां पर बहुत सारे उत्पाद – जैसे सुगंधित अगरबत्ती, धूपबत्ती और पूजा के सामान की काफी डिमांड है। मेरा मानना है कि भारत के बाजारों में इन उत्पादों की हमेशा मांग रहेगी।पीयूष अपने इस विचार पर एकदम सही था और उसने बिल्कुल नए सिरे से अपना नया व्यवसाय शुरू किया। अपने माता-पिता की मदद से उसने शुरुआत में इन उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बेचने का काम किया है। साथ ही उन्होंने घर पर उत्पाद बनाना भी शुरू किया। कुछ महीनों के बाद उन्होंने महसूस किया कि वह अपने ग्राहकों की संख्या का विस्तार करना चाहते हैं, और उन्होंने सोचा कि क्यों न ऑनलाइन बिक्री की जाए।
बहुत जल्द ही उन्होंने अक्टूबर 2020 में फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर शंख स्टोर नाम से अपना ऑनलाइन वेबसाइट शुरू किया। पीयूष कहते हैं कि ‘फ्लिपकार्ट पर अपना कारोबार शुरू करने के बाद से मेरे पास देश के हर हिस्से से ऑर्डर आने शुरू हो गए। जितना मैं एक पूरे महीने में कमाता था, अब मैं एक सप्ताह में उससे अधिक कमाता हूँ! पीयूष ने अपने व्यवसाय में जो सफलता देखी, वह आज भी उनके विकास को प्रेरित कर रही है। जिस पीयूष ने अपने छोटे से व्यवसाय को सक्रिय रूप से निवेश करके घर पर शुरू किया था, अब उसी पीयूष ने एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी स्थापित कर ली है।
पीयूष के पिता बालकृष्ण अग्रवाल कहते हैं ”मैं अपने बेटे के काम से बहुत खुश हूं और मैं उसके फैसले पर कायम हूं।पीयूष ने एक उद्यमी बनकर अब तक जो हासिल किया है, उस पर उसे गर्व है, और अब वो सिर्फ यही पर नहीं रुकेगा। पीयूष कहते हैं ‘मैं इस बिजनेस को उस मुकाम तक ले जाना चाहता हूं, जहां मैं हर महीने एक करोड़ रुपये से ज्यादा कमा सकूं और मैं अपने इस उत्पादों को देश के हर घर तक पहुंचते हुए देखना चाहता हूं।
एकता कपूर के मशहूर शो में लीड रोल निभाएंगे पारस कलनावत..
देश-विदेश: छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार पारस कलनावत कुछ समय पहले सुर्खियों में छाए हुए थे। पारस को रातों रात अनुपमा शो से बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तेजी से रिएक्ट किया और अभिनेता के सपोर्ट में आ गए। शो में पारस के किरदार को काफी पसंद किया जाता था और ऐसे में अचानक उन्हें बाहर निकाल देने किसी को भी पच नहीं रहा था। लेकिन इसके बाद पारस झलक दिखला जा में नजर आए और अपने डांस मूव्स के सबका दिल जीत लिया। वहीं, अब पारस के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है।
आपको बता दे कि पारस कलनावत जल्द ही कुंडली भाग्य में बतौर लीड नजर आएंगे। दरअसल, शो में लीप आएगा और उसके बाद कई नए किरदारों की एंट्री होगी। पहले शो में लीड एक्ट्रेस के लिए देबत्तमा साहा, सुंबुल तौकीर और सृष्टि जैन का नाम सामने आ रहा था, तो लीड एक्टर के लिए अनुपमा फेम पारस कलनावत और हर्ष राजपूत का नाम लिया जा रहा है। ऐसे में फैंस को जल्द ही पारस एक नए अवतार में देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि अनुपमा से निकाले जाने के चलते पारस कलनावत काफी समय तक सुर्खियों में थे। उस दौरान अभिनेता ने कहा था वह शो में मिल रहे स्क्रीन स्पेस से खुश नहीं थे। ऐसे में जब उन्हें झलक दिखला जा का ऑफर मिला तो उन्होंने उसे हां कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका दूसरे चैनल के साथ शो करना मेकर्स को रास नहीं आया और रातों रात उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
इसके बाद शो में उनकी जगह दूसरे सितारे को कास्ट कर लिया गया। झलक दिखला जा में पारस कलनावत ने अपने डांस मूव्स से लोगों को काफी इंप्रेस किया। शो में वह अलग-अलग डांस फॉर्म कर फैंस का दिल जीतने में भी कामयाब रहे। वहीं, इसके बाद वह म्यूजिक वीडियो जरीया तू और गल्लां मिठियां में भी नजर आए। वहीं, अब अभिनेता के कुंडली भाग्य में नजर आने की खबरों से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
सुर्खियों में रहने को वरुण धवन का नया पैंतरा..
एजेंसी का दावा मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार..
देश-विदेश: हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे अभिनेता वरुण धवन को यहां मुंबई में हुए एक पुरस्कार समारोह में ‘क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्टर’ अवार्ड मिला और इसे हाथ में लहराकर वह काफी खुश भी नजर आए।पुरस्कार समारोह का पूरा नाम है, दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 और इस पुरस्कार समारोह में रणबीर कपूर से लेकर रेखा तक तमाम सितारों के नाम स्टेज से पुकारे गए।
पुरस्कार समारोह के अगले दिन मंगलवार को वरुण धवन की टीम की तरफ से उनकी फोटो के साथ जो रिलीज जारी की गई है, उसमें इस पुरस्कार समारोह का पूरा नाम जानबूझकर नहीं लिखा गया और ये जताने की कोशिश की गई है कि वरुण धवन ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीत लिया है।
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देश में सिनेमा का सबसे बड़ा राष्ट्रीय सम्मान है जो हर साल किसी ऐसे शख्स को दिया जाता है जिसने सिनेमा की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया हो।वरुण धवन को ‘क्रिटिक्स च्वाइस बेस्ट एक्टर’ देने वाली संस्था ने ये पुरस्कार दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम से दिए हैं।
यहां गौरतलब है कि दादा साहेब फाल्के के नाम से एक पुरस्कार भारत सरकार हर साल सिनेमा की किसी ऐसी शख्सीयत को देती है जो किवदंती बन चुका हो। सबसे बड़े राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार यानी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से मिलते जुलते पुरस्कार मुंबई में कई संस्थाएं दादा साहेब फाल्के के नाम से देती रही हैं। इन्हीं में से एक संस्था दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम से कई साल से पुरस्कार देती रही है। हालांकि पुरस्कार पाने वाले अधिकतर कलाकार या तकनीशियन इस समारोह में पहुंचते नहीं हैं।
दादा साहब फाल्के के नाती चंद्रशेखर पुसालकर बताते हैं, ‘मुझे मुंबई में बंटने वाले दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स में खास मेहमान के तौर पर लोगों ने खूब आमंत्रित किया। मैने देखा कि लोग पैसे लेकर ऐसे लोगो को अवार्ड दे रहे है जो उस काबिल नहीं। उसी के बाद से मैने ऐसे किसी भी अवार्ड समारोह में जाना बंद कर दिया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार मराठी की एक मशहूर अभिनेत्री का मेरे पास फोन आया कि अमेरिका में उनसे कोई दादा साहेब फाल्के अवार्ड का आयोजक मिला है और अवार्ड के लिए दस लाख की मांग कर रहा है। मैं तो यह सुनकर भौचक्का रह गया और बहुत दुखी हुआ।’
दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 का आयोजन मुंबई के एक पंचसितारा होटल में हुआ। तमाम कंपनियां इसमें प्रायोजक के तौर पर हर साल जुड़ती भी हैं। इस साल के पुरस्कार समारोह में हिंदी सिनेमा के सितारों में जिन प्रमुख सितारों ने हिस्सा लिया उनमें वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट और आर बाल्की शामिल हैं। इन सितारों का प्रचार कार्य भी वही एजेंसी देखती है जिसने मंगलवार की सुबह वरुण धवन के ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ जीत लेने को लेकर सूचना जारी की।
किसी भी पुरस्कार की गुणवत्ता, प्रतिष्ठा और उसका महत्व पुरस्कार समारोह में रेड कारपेट पर दिखे सितारों से तय होता है। दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 में रोनित रॉय और श्रेयस तलपडे ही दिखे। रेखा और हरिहरन को इस समारोह में सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मोहित चौहान ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के मनोरंजन के लिए अपनी प्रस्तुति भी दी।