आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ में बॉलीवुड के खिलाड़ी की एंट्री..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक थी, तो अब वह अपनी अगली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से आयुष्मान खुराना का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से भी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है।
आपको बता दे कि ‘एन एक्शन हीरो’ में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने हिंदी सिनेमा के ओरिजनल एक्शन हीरो अक्षय कुमार को भी फिल्म में शामिल करने का फैसला लिया है। खबरों के अनुसार ‘एन एक्शन हीरो’ में अक्षय कुमार कैमियो करने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार अहम होगा, जो आयुष्मान के किरदार में एक नया नजरिया लेकर आएगा। ऐसे में पहली बार अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना एक साथ बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और इसमें जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘सेल्फी’ जल्द आने वाली है। वहीं, आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी एलान हो चुका है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी।
हिप-हॉप स्टार स्नूप डॉग के जीवन पर बनेगी फिल्म..
देश-विदेश: यूनिवर्सल पिक्चर्स ने हिप-हॉप स्टार और पॉप आइकन स्नूप डॉग के जीवन पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। यह फिल्म ‘स्नूप डॉग’ के जीवन पर बन रही पहली बायोपिक होगी, जो उनके जीवन को दर्शाएगी। यह फिल्म स्नूप के नए प्रोजेक्ट ‘डेथ रो पिक्चर्स’ के तहत पहली फिल्म होगी, जिसमें एलन ह्यूजस को निर्देशन की कमान ही गई है। फिल्म की स्क्रिप्ट जो रॉबर्ट कोल द्वारा लिखी गई है। इस फिल्म को स्नूप ह्यूज और सारा रमेकर के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
इस फिल्म के एलान के बाद स्नूप ने कहा, ‘मैंने इस को पूरी तरह से तैयार करने के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है क्योंकि मैं सही निर्देशक और एक आदर्श लेखक को चुनना चाहता था। इसके साथ ही मैं सबसे बड़ी फिल्म कंपनी के साथ साझेदारी करना चाहता था, जो उस विरासत को समझ सके जिसे मैं स्क्रीन पर लाने की कोशिश कर रहा था।
रिलीज की गई फोटो स्नूप की ‘डेथ रो पिक्चर्स’ की पहली फिल्म की है, जिसमें उनके बड़े पैमाने पर उनका संगीत शामिल होगा। हिप-हॉप सुपरस्टार ने साल की शुरुआत में एमएनआरके म्यूजिक ग्रुप से पैसों में ‘डेथ रो ब्रांड’ खरीदा था, जिसे निजी इक्विटी समूह ब्लैकस्टोन द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
यूनिवर्सल पिक्चर्स के चेयरमैन डौना लांग्ले ने कहा, ‘स्नूप डॉग का जीवन और उनकी लेगेसी उन्हें एक पॉपुलर आइकन बनाती है। डेथ रो रिकॉर्ड्स हासिल करने के तुरंत बाद हम स्नूप से मिले, जिसके दौरान हमें उनकी कहानी को उनके शब्दों में सुनने का अवसर मिला। हम बहुत खुश हैं कि हमें एक अद्भुत कलाकार के जीवन पर एक फिल्म बनाने का मौका मिला।
सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है ‘सीता रामम
देश-विदेश: बीते दिनों की रिलीज हुई सलमान दुलकर और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म सीता रामम को देशभर में लोगों की काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज हुई इस पीरियड ड्रामा फिल्म को बाद में हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था। अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म को देशभर में काफी पसंद किया गया था। ऐसे में फैंस बेसब्री से इस फिल्म के हिंदी वर्जन के डिजिटल प्रीमियर का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अब फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार फिल्म का हिंदी वर्जन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। फैंस 18 नवंबर से फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक हनु राघवपुडी ने कहा कि सीता रामम को भाषाओं की बाधाओं को तोड़ने के मकसद से एक बड़े कैनवास पर बनाया गया था। इसकी कहानी में एक रोमांस है, जिसे हर कोई समझ सकता है और इसका आनंद भी ले सकता है। मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं।
वहीं, फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार नजर आए दुलकर सलमान ने कहा कि, मैं सीता रामम जैसी काव्यात्मक रोमांस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद भाग्यशाली महसूस करता हूं। यह फिल्म सार्वभौमिक है और यही वजह है कि इसने दर्शकों के साथ तालमेल बिठाया है। मुझे विश्वास है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे देख लोग इसकी खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी और अनूठी कहानी से प्रभावित होंगे। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने भी इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा सीता रामम की रहस् पूर्ण कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ा आकर्षण था। इस दौरान मुझे कुछ छोटी-छोटी बाधाओं के अनुकूल काफी कुछ सीखना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद में उत्साहित थी। इस तरह की अविश्वसनीय टीम के साथ रहना और दुलकर के साथ काम करना काफी फायदेमंद था। मैं उत्साहित हूं कि अब दर्शकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म और सीता और राम की कहानी देखने को मिलेगी।
दबंग 4′ को लेकर अरबाज खान ने किया बड़ा खुलासा..
देश-विदेश: सलमान खान और अरबाज खान की पॉपुलर फ्रैंचाइजी ‘दबंग’ भारतीय सिनेमा की एक बहुत ही प्रसिद्ध फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान का चुलबुल पांडे वाला अक्खड़ अंदाज सबको पसंद आता है। अभी तक इस फिल्म के तीन पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुके हैं और इसका निर्देशन खुद सलमान खान के भाई अरबाज खान द्वारा किया गया है। ‘दबंग 3’ के बाद से सलमान खान और फिल्म के फैंस इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की उत्सुकता को शांत करने के लिए अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में फिल्म के चौथे पार्ट को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है।
अरबाज खान इन दिनों सोनी लिव पर आने वाली अपनी सीरीज ‘तनाव’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज में अरबाज खान एक अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘दबंग-4’ उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में से एक है और जल्द ही वह इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट लेकर आएंगे।
‘दबंग 4’ के बारे में बात करते हुए अरबाज खान का कहना हैं कि उनकी यह फिल्म प्रोसेस में है। लेकिन इसे बनाने के लिए उन्हें और सलमान खान को अपने-अपने प्रोजेक्ट्स से थोड़ा फ्री होना होगा। अरबाज ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी साफ कर दिया है कि ‘दबंग-4’ को रिलीज करने में उतना वक्त नहीं लगेगा जितना ‘दबंग 2’ और ‘दबंग 3’ में लगा था। अरबाज ने कहा कि वह जल्द ही अपने-अपने कमिटमेंट्स से फ्री होकर ‘दबंग-4’ में जुट जाएंगे क्योंकि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। इसके साथ ही अरबाज ने ‘दबंग 4’ को लेकर और भी कई खुलासे किए। फिल्म के निर्देशक और सलमान खान के भाई अरबाज खान ने बताया कि वह फिल्म को बहुत ही प्यार और शिद्दत से बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही वह इस फिल्म से की गई पब्लिक की उम्मीदों का भी पूरा ध्यान रखेंगे।
संजय लीला भंसाली की ‘हीरा मंडी’ में नजर आएंगे बिग बॉस फेम जेसन शाह..
देश-विदेश: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी-ऐसी बेहतरीन फिल्मों से नवाजा है, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। जहां बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली लंबे समय से अपनी धाक जमाए हुए हैं, वहीं अब वह अपने कदम ओटीटी की दुनिया की तरफ बढ़ा रहे हैं। संजय लीला भंसाली जल्द ही वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ से ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। यह सीरीज पिछले काफी समय से अपने कलाकारों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं एक बार फिर इसकी कास्टिंग को लेकर ऐसी खबर आ रही है, जो इसे चर्चाओं में ले आई है।
संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में जहां पहले ही बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों को कास्ट किया जा चुका है। वहीं अब खबर है कि ‘बिग बॉस 10’ के कंटेस्टेंट और मॉडल जेसन शाह भी ‘हीरा मंडी’ में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो जेसन को ‘हीरा मंडी’ के लिए अप्रोच किया गया है। आपको बता दें जेसन ‘झांसी की रानी’ और ‘बैरिस्टर बाबू’ जैसे कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसके अलावा जेसन ‘पार्टनर’ और ‘फितूर’ जैसी फिल्मों में भी काम करते दिखाई दिए थे।
‘बिग बॉस’ के बाद से ही जेसन शाह अपने हर नए परफॉर्मेंस से दर्शकों को लुभाते आ रहे हैं। जेसन ने टेलीविजन सहित कई इंडस्ट्रीज में काम किया है। इस समय चल रही खबरों के अनुसार जेसन शाह को संजय लीला भंसाली की आगामी सीरीज ‘हीरा मंडी’ के लिए साइन कर लिया गया है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और मुमताज भी हैं। हालांकि, जेसन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है और न ही संजय लीला भंसाली की तरफ से इसके बारे में कोई बयान जारी किया गया है।
करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बन रही वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ की कहानी देश के बंटवारे से पहले की है और इसमें कोठों की सियासत, षड्यंत्र और सीनाजोरी के किस्से समेटे गए हैं। इस सीरीज के लिए संजय लीला भंसाली ने 70 करोड़ रुपये फीस ली है। लेखक मोईन बेग की कहानी पर बन रही वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ को भंसाली बीते डेढ़ दशक से एक फिल्म के रूप में बनाने की कोशिश करते रहे हैं।
हंस-हंसकर लोट-पोट हुए दर्शक, ईशान-सिद्धांत को बताया धांसू..
देश-विदेश: कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यूं तो बॉलीवुड की एक-एक करके लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही है। लेकिन ‘भूल भुलैया 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘फोन भूत’ भी बॉक्स ऑफिस पर वैसा ही कमाल दिखा सकती है। और हुआ भी ऐसा ही। पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। यदि आप वीकएंड पर इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं
आपको बता दें कि फैंस इस फिल्म को देखने के बाद ‘अमेजिंग’, ‘मनोरंजक’ और ‘एक नंबर’ जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी हिस्टेरिकल है। दोनों की एनर्जी की वजह से स्क्रिप्ट में जान डाल दी।” अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘फोन भूत में ईशान, सिद्धांत और कटरीना के ट्रायो ने कमाल कर दिया।’ एक ने लिखा, “फोन भूत काफी अच्छी फिल्म है। कहीं-कहीं तो मैं पागलों की तरह हंस रहा था। कटरीना हमेशा की तरह कमाल कर रही थीं..ईशान भी अच्छे हैं और सिद्धांत- इस आदमी के पास रेंज है।
ट्विटर के नए बॉस का आदेश! सप्ताह में सात दिन रोज 12 घंटे काम करें या छोडे़ं नौकरी..
देश-विदेश: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क अपने तेज-तर्रार फैसलों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने कई ताबड़तोड़ फैसले किए हैं। इसी क्रम में ट्विटर के नए बॉस ने कंपनी के कर्मचारियों को आतंरिक रूप से कंपनी की नई वर्क पॉलिसी भेजी है। जानकारी अनुसार, मस्क ने कर्मचारियों को सप्ताह में सात दिन 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने का निर्देश दिया है। ट्विटर के इंटर्नल सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसा न करने पर उन्हें जॉब से निकाला भी जा सकता है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऐसा ट्विटर कर्मचारियों को एलन मस्क की ओर से दी गई समय-सीमा और उनके काम करने की आक्रामक नीति के तहत किया गया है। सूत्रों ने बताया कि निर्देशों में कहा गया है कि कर्मचारियों को ओवरटाइम, शिफ्ट टाइमिंग, अतिरिक्त वेतन-भत्ते और जॉब सिक्योरिटी आदि के बारे में बिना चर्चा किए सिर्फ अपने पर काम पर ध्यान देना चाहिए।
तो इंजीनियर खो सकते हैं नौकरी..
इंजीनियरों को कथित तौर पर नवंबर की शुरुआत की समय-सीमा दी गई है और यदि वे मस्क की अपेक्षाओं के अनुसार, बदलाव की आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहते हैं, तो वे अपनी नौकरी खो सकते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के कर्मचारी अब चिंतित हैं कि उन्हें बिना किसी चेतावनी या एग्जिट पैकेज के निकाल दिया जा सकता है। कर्मचारियों को नवंबर की शुरुआत की समय-सीमा दी गई है, जिसमें विफल रहने पर वे अपनी नौकरी खो सकते हैं। इंजीनियरों के लिए नवंबर की शुरुआत तक कार्य पूरा करना ट्विटर में उनके करिअर के लिए एक सीढ़ी के रूप में देखा जा रहा है।
इरफान के बेटे बाबिल की पहली फिल्म रिलीज को तैयार..
देश-विदेश: फिल्म ‘बुलबुल’ से बतौर फिल्म निर्देशक चर्चा में आईं हिंदी सिनेमा की जानी मानी गीतकार अन्विता दत्त की बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म ‘कला’ की रिलीज डेट का मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने ऐलान कर दिया। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल का इस फिल्म में लीड रोल है, उनके साथ फिल्म में ‘बुलबुल’ की हीरोइन तृप्ति डिमरी और ओटीटी पर तेजी से लोकप्रिय हुए अभिनेता अमित सियाल भी हैं। इस फिल्म की रिलीज आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ और ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ के साथ हो रही है लेकिन इन दोनों फिल्मों के सिनेमाघरों तक पहुंचने से एक दिन पहले ही फिल्म ‘कला’ ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी।
आजादी के पहले के कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कला’ की कहानी बीती सदी के चौथे और पांचवें दशक की एक गायिका की कहानी है। इस गायिका का नाम है कला और इसका दुखद अतीत जब एक बार फिर उसके वर्तमान के सामने आता है तो उसकी मेहनत से बनी प्रतिष्ठा और उसकी समाज में बनी हैसियत खतरे में पड़ती दिखती है। इस हिला देने वाले मोड का आरंभ और अंत दोनों इस गायिका की मां से उसके रिश्ते से जुड़े हुए हैं। कला की परवरिश के दौरान घटी घटनाओं के स्याह साये इस गायिका की सफलता को कैसे प्रभावित करने की कोशिश करते हैं, यही फिल्म ‘कला’ का क्लाइमेक्स है।
फिल्म ‘कला’ की निर्देशक अन्विता दत्त ने ही इस फिल्म के हीरो के तौर पर बाबिल का चुनाव किया। इरफान खान के बेटे बाबिल सिनेमा से शुरू से जुड़े रहे हैं। वह फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ की तकनीशियनों की टीम में शामिल थे। इसके अलावा वह तमाम नाटक मंडलियों से भी जुड़े रहे हैं। बाबिल का रुझान शुरू से अभिनय की तरफ रहा है। फिल्म ‘कला’ में बाबिल की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। तृप्ति डिमरी के करियर के लिए क्लीन स्लेट फिल्म्स की पिछली फिल्म ‘बुलबुल’ टर्निंग प्वाइंट रही है।
फिल्म ‘कला’ के कलाकारों में बाबिल, तृप्ति और अमित सियाल के अलावा नीर राव, अविनाश राज शर्मा और आशीष सिंह के अलावा स्वास्तिका मुखर्जी भी शामिल हैं। फिल्म की निर्माता कर्णेश शर्मा की कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स है। ये कंपनी कर्णेश ने अपनी बहन अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर स्थापित की थी, लेकिन अब अनुष्का इस कंपनी से अलग हो चुकी है। क्लीन स्लेट फिल्म्स की एक और वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन की शूटिंग भी तेजी से चल रही है।
फिल्म ‘कला’ नेटफ्लिक्स पर 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें संगीत अमित त्रिवेदी का है और इसके गाने अन्विता दत्त के अलावा अमिताभ भट्टाचार्य, कौसर मुनीर, स्वानंद किरकिरे और वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं। वरुण ग्रोवर इन दिनों बतौर फिल्म निर्देशक अपनी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों की कहानी पर बन रही उनकी फिल्म की शूटिंग करीब करीब पूरी हो चुकी है।
इन्फैंट्री डे-जनरल चौहान ने युद्ध स्मारक पर चढ़ाया पुष्प चक्र..
देश-विदेश: भारतीय सेना आज 76 वां ‘इन्फैंट्री डे’ पैदल सेना दिवस मना रही है। 1947 में कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबायलियों से मुक्त कराने की याद में यह दिवस मनाया जाता है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने इस मौके पर दिल्ली स्थित युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को नमन किया।वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे और वहां ‘शौर्य दिवस’ समारोह में भाग लिया।
इन्फैंट्री डे आजाद भारत के पहले सैन्य संघर्ष का भी स्मरण दिवस है। 27 अक्तूबर 1947 को भारतीय सेना ने देश की सरजमीं पर कश्मीर में पहले हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इन्फैंट्री डे को स्वतंत्र भारत की पहली सैन्य घटना की याद के रूप में मनाया जाता है।
इस जंग में सिख रेजीमेंट की पहली बटालियन के जवानों ने जीत हासिल की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 76 वें इन्फैंट्री दिवस पर साहसी पैदल सेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। आज से 75 साल पहले इसी दिन थल सेना की सिख रेजीमेंट ने वायुसेना के विशेष डकोटा विमान से श्रीनगर में लैंड किया था।
26 और 27 अक्तूबर को भाई दूज पर टीका करने का यह है शुभ मुहूर्त..
देश-विदेश: भाई दूज की तिथि को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है। कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि दो दिन होने से यह भ्रम हुआ है। इसलिए 26-27 अक्तूबर दोनों दिन त्योहार मनेगा। सूर्यग्रहण के कारण इस बार दिवाली के पांच पर्वो की तिथियों में परिवर्तन हुआ है। दिवाली भी एक दिन पहले हुई। वहीं गोवर्धन पूजा दिवाली से एक दिन बाद हो रही है। मथुरा में भी 26 अक्तूबर को ही गोवर्धन पूजा हो रही है।
भाई दूज को लेकर संश- 26 अक्तूबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया अपराह्न 2.42 बजे से प्रारम्भ हो रही है। इस कारण 26 अक्तूबर को भी भाई दूज है। भाई का टीका उदयव्यापिनी तिथि में ही किया जाता है। चूंकि शाम को गोवर्धन पूजा होती है, इसलिए भाई दूज अगले दिन करना ही सही है। 27 अक्तूबर को द्वितीया तिथि दोपहर 12.45 बजे तक है। बहनों को इससे पहले भाइयों को टीका कर देना चाहिए। कुछ ज्योतिर्विदों का मानना है कि भाई दूज का टीका 26 और 27 दोनों दिन किया जा सकता है लेकिन 26 अक्तूबर को टीका अपराह्न पौने तीन बजे के बाद ही हो सकेगा।
मुहूर्त इस प्रकार
कार्तिक शुक्ल द्वितीया प्रारम्भ
26 अक्तूबर को
दोपहर 02.42 बजे से
द्वितीया तिथि समाप्त
27 अक्तूबर को दोपहर 12.45 बजे
(उदयातिथि होने से द्वितीया पूरे दिन मान्य)
टीका करने का मुहूर्त
10.39 से अपराह्न 02.50 बजे तक
(चर लाभ अमृत)
दूसरा मुहूर्त
शाम 05:30 से 07:15 बजे तक (अमृत चौघड़िया)
ये हैं मान्यता
यम और यमुना परस्पर भाई बहन हैं। बहन को शिकायत रहती थी कि उसका भाई कभी मिलने नहीं आता है। एक दिन अचानक यम अपनी बहन यमुना से मिलने चले गए। तब यमुना ने अपने भाई का टीका किया और उनको श्रीफल (गोला) भेंट किया ताकि भाई को याद रहे कि बहन से मिलने जाना है। तभी से भाई दूज पर भाई द्वारा विवाहित बहन के घर जाने और टीका कराने की परंपरा चल रही है। बहन-भाई द्वारा यमुना में स्नान करने का भी इस दिन विधान है।