योगी सरकार 50 एकड़ में बनाएगी इत्र पार्क..
देश-विदेश: योगी सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इत्र पार्क का निर्माण कर रही है। 57 एकड़ में बना यह परफ्यूम पार्क कन्नौज की छोटी कंपनी के मालिकों के लिए एक मंच प्रदान करेगा जहां वे न केवल सरकारी सुविधाओं का उपयोग करके अपने सामान का निर्माण कर सकते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका विपणन भी कर सकते हैं।
इस इत्र पार्क के जरिए सरकार का उद्देश्य है कि यहां जो इंडस्ट्रीज छोटे-छोटे स्केल पर घरों या दुकानों से काम कर रही हैं, उन्हें निकालकर एक ऐसी जगह पर लाया जाएगा जहां उन्हें एडवांस मशीनरी के साथ सामान्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसका उद्घाटन नवंबर के अंत तक होने की संभावना है। तब तक इसका प्रथम चरण पूर्ण हो जाएगा। पहले चरण में 30 एकड़ पर निर्माण होगा, जबकि दूसरे चरण में बाकी 27 एकड़ पर पार्क का निर्माण किया जाएगा।
कन्नौज के छोटे इत्र कारोबारी अपने घरों से काम कर रहे हैं। इत्र पार्क में उन्हें प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां पर वो अपने उत्पादों को बड़े स्तर पर प्रदर्शित कर पाएंगे। इसके साथ ही छोटे कारोबारी आमतौर पर कोयले या लकड़ी का इस्तेमाल कर परफ्यूम बनाते हैं, जिसके चलते प्रदूषण होता है। ऐसे में उद्योग को बचाने के लिए जरूरी है कि इसका निर्माण गैस पर हो और ये सुविधा इत्र पार्क में उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही यहां कॉमन फैसिलिटी लैब भी रहेगी, जिसके जरिए कारोबारी अपने उत्पाद का सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकेंगे। इत्र पार्क में नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट की भी सुविधा मिल सकेगी। ये पार्क थीमेटिक पार्क होगा। जो लोग एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं या बाहर से आते हैं, उन्हें दिखाया जाएगा कि इत्र कैसे बनता है। इसके साथ ही टूरिस्ट्स को कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) ले जाया जाएगा, ताकि वो उत्पादों को खरीद भी सकें।
विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर की हुई अच्छी शुरुआत..
लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर नहीं किया कमाल..
देश-विदेश: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में विजय, अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय अहम किरदार में हैं। वहीं फाइटर माइक टायसन का फिल्म में कैमियो है। इस फिल्म के जरिए विजय ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। विजय की परफॉर्मेंस की भले ही तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म की स्टोरी को कुछ खास नहीं बता रहे। वैसे हिंदी से ज्यादा साउथ बेल्ट में फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच अब फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है।
जानकारी के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 21-23 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। सिर्फ तेलुगु में ही फिल्म ने लगभग 15 करोड़ कमाए हैं। हालांकि हिंदी में फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। ये हिंदी फिल्म है, लेकिन यहीं फिल्म ज्यादा नहीं चली। लाइगर के बारे में बता दें कि ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे पुरी जग्गनाथ से डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तो काफी पसंद किया गया था। लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
ब्रह्मास्त्र का दशहरा स्पेशल सॉन्ग रिलीज..
देश-विदेश: अरिजीत सिंह की आवाज में रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का तीसरा गाना रिलीज हो गया है। यूट्यूब पर जारी इस गाने का टाइटल है डांस का भूत’। बता दें इस गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत प्रीतम ने दिया है.डांस का भूत’ गाने में रणबीर कपूर को दशहरा फेस्टिवल में बहुत से डांसर्स के साथ जबरदस्त एनर्जेटिक डांस करते हुए देखा जा सकता।
ना केवल डांस इस सॉन्ग के तीन मिनट के वीडियो में गाने में इस्तेमाल किया गया भव्य सेट भी ध्यान खीचता है। गाने में रणबीर को औरतों के साथ ट्रेडिशनल डांस धुनाची भी करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद रणबीर DJ के अवतार में हजारों डांसर्स को अपनी धुन पर थिरकने के लिए मजबूर करते दिख रहे हैं। बता दें इस गाने को जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।
दशहरा फेस्टिवल के आस-पास इस गाने को रिलीज करना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। सबसे खास बात ये कि गाने के वीडियो में दशहरा त्योहार की सबसे प्रचलित परम्परा रावण दहन भी दिखाया गया है। वीडियो के सीन में रणबीर कपूर बहुत बड़े कई ड्रम से बने पिरामिड पर रावण के सामने खड़े होकर रावण दहन देखते हैं।
गाने का ये सीन रोमांचित करता है। रणबीर के इस गाने को फैन्स बेहद पसंद भी की रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, वाह ये गाना कितना शानदार है, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
भूपेंद्र सिंह चौधरी बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष..
देश-विदेश: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 का एलान करते हुए यूपी भाजपा के अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। वर्तमान सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को यह पद दिया गया है। इसके साथ पहली बार ऐसा हुआ है जब एक जाट नेता को कमान दी गई है। भाजपा के ‘एक व्यक्ति एक पद’ के अनुशासन के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नाम घोषित होने के बाद चौधरी को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। 54 वर्षीय भूपेंद्र चौधरी 2016 में पहली बार विधान परिषद सदस्य चुने गए थे। 2017 में प्रदेश में सरकार बनने पर उन्हें पंचायती राज विभाग का राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया था।
आपको बता दे कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कहना हैं कि पार्टी और कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं के अनुसार काम करूंगा। भाजपा को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे। उनका कहना हैं कि भाजपा के असंख्य कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के मोड़ में रहते है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे कार्यकर्ता थे जो मुझसे अच्छा काम कर सकते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें मौका दिया है नेतृत्व की अपेक्षाओं के अनुसार काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चार चुनाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपार सफलता मिली है।
कार्यकर्ताओं ने मेहनत से अच्छे परिणाम दिए है। मोदी के नेतृत्व में सफलता के इस क्रम को लगातार जारी रखेंगें। उन्होंने कहा कि यूपी में बूथ स्तर तक भाजपा का संगठन खड़ा है। 2024 में सभी 80 सीटों पर पार्टी की जीत होगी। 2019 में मंत्रिमंडल फेरबदल में चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में चौधरी को पुनः कैबिनेट मंत्री बनाते हुए पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी दी गई। चौधरी हाल ही में पुनः विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
जयवीर शेरगिल का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा..
देश-विदेश: कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। शेरगिल ने सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में लिखा, “मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हित में नहीं है, बल्कि उन लोगों के स्वार्थ से प्रभावित है जो चाटुकारिता में लिप्त हैं।” और लगातार वास्तविक दुनिया की उपेक्षा कर रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पार्टी राष्ट्र और लोगों के व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देती है।जबकि सार्वजनिक और राष्ट्रीय हितों की अनदेखी की जा रही है। शेरगिल ने अपने पत्र में कहा कि प्राथमिक कारण यह है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्तमान निर्णय निर्माताओं की विचारधारा और दूरदृष्टि अब युवाओं और आधुनिक भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।
पेशे से वकील शेरगिल कांग्रेस के युवा नेताओं के जाने माने सदस्य थे। वह पंजाब का रहने वाला हैं। शेरगिल का इस्तीफा तब आया है जब लगातार युवा कांग्रेस के नेताओं ने संगठन से अपने प्रस्थान की घोषणा की है। पार्टी छोड़ने वाले प्रमुख कांग्रेस नेताओं में ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद भी शामिल हैं, जो अब भाजपा सरकार में अहम पदों पर हैं।
कोरोना के सक्रिय केस घटकर 96 हजार हुए, 24 घंटे में 36 मौतें..
देश-विदेश: देश में कोरोना के नए मामलों व सक्रिय केस की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,649 नए मामले सामने आए। इस दौरान 36 लोगों की मौत हुई। वहीं, सक्रिय केस की संख्या घटकर 96,442 हो गई है। अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,68,195 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,27,452 हो गई। बुधवार को सामने आए मौतों के 36 मामलों में चार वो लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम केरल ने अब मृतकों की सूची में जोड़े हैं। पिछले 24 घंटे में सक्रिय केस में 64 मामलों की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 फीसदी है।
मुंबई के बड़े होटल में बम की सूचना से हड़कंप..
डिफ्यूज करने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग..
देश-विदेश: मुंबई के एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि होटल में चार जगहों पर बम रखे हैं। इतना ही नहीं अज्ञात कॉलर ने बम डिफ्यूज करने के लिए पांच करोड़ रुपए की मांग भी की हैं। वहीं कॉल के तुरंत बाद सहार थाने में इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने धारा 336, 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया। सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी का कहना हैं कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह एक शरारत और एक फर्जी कॉल लग रहा है। उन्होंने कहा कि कई टीमों का गठन किया गया है और फोन करने वाले को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
26/11 जैसे हमले की साजिश- मुंबई पुलिस को मिली मुंबई में आतंकी हमले की धमकी
देश-विदेश: मायानगरी मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की साजिश रची जा रही है। इस संबंध में मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में कहा गया हैं कि मुंबई को उड़ाने की पूरी तैयारी है। कभी भी हमला किया जा सकता है। धमकी देने वाले का कहना है कि यह हमला 26/11 हमले जैसा होगा। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।
कहा गया है कि मैसेज भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है। मैसेज में कहा गया है कि मेरी जांच करोगे तो लोकेशन पाकिस्तान दिखाएगी, लेकिन धमाका मुंबई में होगा। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि भारत में इस हमले को छह लोग अंजाम देंगे।
महाराष्ट्र सरकार ने की लोगों से आज सुबह 11 बजे राष्ट्रगान गाने की अपील
देश-विदेश: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव के हिस्से के रूप में आज सुबह 11 बजे राष्ट्रगान गाएं। जानकारी के अनुसार राज्य भर में सुबह 11 बजे से 11:01 बजे के बीच राष्ट्रगान गाने को कहा गया है।पिछले सप्ताह जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य सरकार के विभागों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए भागीदारी अनिवार्य है। इसके साथ ही आम नागरिकों से भी इस अभियान में हिस्सा लेने की उम्मीद की जाती है।
आदेश में कहा गया है कि यह केंद्र सरकार के स्वराज महोत्सव का हिस्सा है। इसमें निजी प्रतिष्ठानों, व्यापारियों और यहां तक कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों सहित अन्य सरकारी विभागों के भी भाग लेने की उम्मीद है। आदेश में कहा गया है कि छात्रों से खुले मैदान में राष्ट्रगान गाने के लिए इकट्ठा हो सकते हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि देश अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ) मना रहा है और इसलिए राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को अगले साल 26 जनवरी तक कार्यालयों में फोन कॉल लगाते समय नमस्ते के बजाय वंदे मातरम कहना होगा।
हालांकि, इसके अगले दिन ही उन्हें यू-टर्न लेना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए फोन कॉल उठाते समय वंदे मातरम कहना अनिवार्य नहीं है। फोन कॉल के दौरान राष्ट्रवाद को दर्शाने वाले किसी भी समान शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करने के बाद उनका यह बयान सामने आया।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ इतनी कमाई पर ही सिमटी..
देश-विदेश: 11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली थी और इसके बाद दिन प्रतिदिन इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं। त्योहार के समय पर रिलीज करने के बावजूद भी इस फिल्म को दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला। वहीं वीकएंड पर फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिलहाल रविवार की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला था, लेकिन फिल्म पहले मंडे के टेस्ट भी फेल होती नजर आ रही है। पांचवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है जो अक्षय के साथ ही मेकर्स के लिए भी बेहद निराशा जनक है।
आपको बता दे कि साल 2022 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की दो फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वी राज चौहान’ पहले भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थीं और अब फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की कमाई को देखने के बाद लग रहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार की ये फिल्म भी एक लो नोट पर सिमट रही है। यहां तक कि दर्शक न मिल पाने की के कारण फिल्म के शोज तक कैंसिल करने पड़ रहे हैं। अगर ऐसा ही हाल रहा तो एक ही साल में अक्षय कुमार की ये तीसरी फ्लॉप फिल्म होगी और इस साल उनकी फ्लॉप की हैट्रिक लग जाएगी, जो उनके करियर और ब्रांड बेल्यू के लिए बेहद खराब है।
‘रक्षा बंधन’ की कमाई में जिस तरह से हर रोज गिरावट देखने को मिल रही है, उससे तो यही लग रहा है कि जैसे अक्षय का चार्म अब कम हो गया है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ‘रक्षा बंधन’ की कमाई में चौथे दिन के मुकाबले 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पहले ही इसकी कमाई उम्मीद से कम रही है और अब एक बार फिर से सोमवार को कलेक्शन कम होना मेकर्स के लिए चिंता का विषय है। इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़, दूसरे दिन तकरीबन 6 से 6.40 करोड़, तीसरे दिन 6.80 करोड़ कमाए थे। हालांकि रविवार को मामूली बढ़त हासिल करते हुए रक्षा बंधन ने तकीरबन 8 करोड़ की कमाई की थी। अब पहले सोमवार का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ चुका है, जिसके अनुसार अक्षय की इस फिल्म ने पांचवे दिन सिर्फ 6 करोड़ का कलेक्शन ही किया है।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘रक्षा बंधन’ की कहानी एक ऐसे मिडिल क्लास भाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन की परेशानियों के बीच अपनी बहनों की जिम्मेदारी उठाता नजर आ रहा है। अक्षय ने फिल्म में चार बहनों के भाई की भूमिका अदा की है। वह एक ऐसे भाई के किरदार में हैं जो अपनी बहनों की शादी एक अच्छे घर में करना चाहता है। इन सबके बीच उसकी अपनी शादी भी रुकी हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। ‘रक्षा बंधन’ में प्यार, दोस्ती, कॉमेडी और इमोशन का तड़का लगाया गया है।