कोरोना मामलों में तेज गिरावट, संक्रमण दर 3.50 फीसदी..
देश-विदेश: देश में कोरोना संक्रमण में रोजाना उतार-चढ़ाव आ रहा है। बीते 24 घंटे में 12,751 नए मामले मिले, वहीं सक्रिय केस में भी और गिरावट आई। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 3.50 फीसदी दर्ज हुई। मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय केस 1,31,807 हैं। बीते 24 घंटे में 16,412 लोग कोरोना से उबर गए।
सोमवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 1,35,510 थी और 16,167 नए संक्रमित मिले थे। इस तरह मंगलवार को नए मामलों व सक्रिय केस दोनों में गिरावट आई है। वही दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,372 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामले 7,484 हो गए हैं। वहीं, 1,927 मरीज ठीक हुए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई।