टीकाकरण धीमा, 15 में से 5 टीके ही उपलब्ध, 15 लाख खुराकों को मंजूरी का इंतजार..
देश-विदेश: एक तरफ देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टीकाकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 15 में से महज पांच टीके लोगों के लिए उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं तीन माह बाद भी देश में एहतियाती टीकाकरण धीमी गति से बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित केंद्रीय प्रयोगशाला में जांच के लिए टीका के नए बैच में करीब पांच गुना कमी भी दर्ज की गई है।
आपको बता दे कि 16 जनवरी 2021 से देश में कोरोना को रोकने के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि सरकार ने अब तक कोविशील्ड, कोवाक्सिन, स्पूतनिक-वी, मॉडर्ना, जायडस, कोर्बोवैक्स, कोवोवैक्स, स्पूतनिक लाइट, जायडस कैडिला को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की अनुमति दी है। इनके साथ ही स्पूतनिक, कोवाक्सिन व जॉनसन की एकल खुराक वाले टीका को भी अनुमति मिली है, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग आयु वर्ग में हो रहा है। वर्तमान में यह सभी टीका कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं।
राज्यों को इस साल के आखिर तक पूरा करना होगा कोरोना आपात फंड
केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि इस साल के आखिर तक कोरोना आपात फंड का पूरा इस्तेमाल करें। महामारी में राज्यों की सहायता के लिए आपातकालीन कोविड प्रतिक्रिया पैकेज-2 (ईसीआरपी-2) योजना शुरू की थी, जिसके तहत केंद्र अपनी शत फीसदी हिस्सेदारी राज्यों को भेज चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से राज्यों के अधिकारियों को कहा कि पैकेज के तहत जारी बजट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग होना चाहिए। राज्यों को 100% केंद्रीय शेयर राशि जारी कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब जांच का दायरा बढ़ रहा है। बीते दो महीने में यह तीसरी बार है जब एक दिन में पांच लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है। बीते दिन 5.19 लाख सैंपल की जांच में 2.47 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसे दैनिक संक्रमण दर माना जाता है। इसके अलावा साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 2.41 फीसदी तक पहुंच गई है। दो दिन पहले यह दर दो फीसदी थी लेकिन अब इसमें 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
81.37 फीसदी नए मामले सिर्फ पांच राज्यों में
राज्यों की बात करें तो देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 4,255 मामले सामने आए हैं। इसके बाद केरल में 3,419 मामले, दिल्ली में 1,323 मामले, कर्नाटक में 833 मामले और हरियाणा में 625 मामले सामने आए हैं। इन पांच राज्यों को मिलाकर बीते एक दिन में 81.37 फीसदी नए मामले दर्ज हुए हैं। इनमें अकेले महाराष्ट्र से 33.12 फीसदी नए मामले मिले।