इन पदों की भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित..
उत्तराखंड: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। भर्ती परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि CGL, CHSL, कॉन्स्टेबल जीडी और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की तारीख ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की गई है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 (स्किल टेस्ट) 4 जनवरी और 5 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं, कंबाइंड हायर सेकंडरी एग्जाम 2021 (स्किल टेस्ट) 6 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा। वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रुप ‘C’ और ‘D’ परीक्षा, 2022 15 से 16 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी।
इस बीच, एसएससी ने 11 दिसंबर, 2022 को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2022 (पेपर- II) के लिए संशोधित परीक्षा तिथि की भी घोषणा की है। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अधिक संबंधित जानकारी चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार इस वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक और डाउनलोड भी कर सकते हैं।