देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, सीएम धामी बोले- उत्तराखंड में विकास की रफ्तार को मिलेगी नई गति..
उत्तराखंड: दिल्ली-देहरादून के बीच यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। देवबंद से रुड़की के बीच प्रस्तावित नई रेलवे लाइन परियोजना को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से मंजूरी मिल गई है। इस 29.55 किलोमीटर लंबे रेल खंड के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून की दूरी करीब 40 किलोमीटर घट जाएगी, जिससे सफर और तेज़ व सुविधाजनक हो जाएगा। इस रेल मार्ग पर हाल ही में 122 किमी प्रति घंटे की स्पीड से सफल ट्रायल भी किया गया है, जो इस बात का संकेत है कि जल्द ही इस रूट पर तेज रफ्तार ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी।
देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना को मिली मंजूरी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसे उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। सीएम का कहना हैं कि यह परियोजना न केवल उत्तराखंड के लोगों के लिए आवागमन को सरल बनाएगी, बल्कि यह राज्य में पर्यटन, रोजगार और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। इस परियोजना से राज्य में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। साथ ही देहरादून से दिल्ली की दूरी घटेगी, जिससे आमजन को लाभ होगा। रेलवे कनेक्टिविटी से स्थानीय व्यापार और टूरिज्म सेक्टर को भी बूस्ट मिलेगा। इस रेल परियोजना को मंजूरी मिलना एक संकेत है कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को तेज़ी से विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में इसका असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था और जीवनशैली दोनों पर देखने को मिलेगा। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रही है और देवबंद-रुड़की रेल लाइन उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।