धामी सरकार ने अब इन कर्मियों को दिया होली का तोहफा, अब इतनी आएगी सैलरी..
उत्तराखंड: धामी सरकार ने होली से पहले होमगार्ड के बाद अब उत्तराखंड परिवहन निगम के हजारों कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। बताया जा रहा है कि तकरीबन पौने छह हजार कार्मिकों के वेतन व मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया है। सभी कर्मचारियों का बीमा कराया जाएगा। इतना ही नहीं महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया गया है।
अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में परिवहन निगम बोर्ड बैठक हुई है। बैठक में बताया गया कि पर्वतीय मार्गों के लिए डीजलयुक्त 60 बसों को पहले ही खरीदने की अनुमति दी गई थी। बताया जा रहा है कि करीब पौने तीन हजार नियमित कार्मिकों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि, जबकि करीब तीन हजार विशेष श्रेणी एवं संविदा कर्मियों के मासिक मानदेय में दस प्रतिशत वृद्धि की गई। बैठक में राजकीय कर्मचारियों के समान परिवहन निगम में भी महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया।
इतना ही नहीं पर्वतीय मार्गों के लिए बीएस-6 श्रेणी की 100 नई बसें खरीदने का निर्णय लिया गया। समस्त कार्मिकों का डाक विभाग के माध्यम से दुर्घटना बीमा कराने का भी निर्णय हुआ। दुर्घटना में मृत्यु, पूर्ण दिव्यांग और स्थायी रूप से आंशिक दिव्यांग होने की दशा में कर्मचारियों या उनके आश्रितों को बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये की धनराशि का भुगतान किया जाएगा।