साल 2026 की शुरुआत के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। पहले इसे क्रिसमस वीक पर रिलीज किया जाना था, लेकिन रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी कर दी गई। चार दिन पूरे होने के बावजूद फिल्म की कमाई औसत दायरे में ही सिमटी हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि वीकेंड के आखिरी दिन फिल्म ने कितना कारोबार किया।
रविवार को भी नहीं आया बड़ा उछाल
फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ठीक-ठाक शुरुआत की थी। हालांकि दूसरे दिन इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई और फिल्म सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये ही जुटा सकी। तीसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में हल्का सुधार हुआ और आंकड़ा 4.65 करोड़ तक पहुंचा। रविवार की छुट्टी से भी फिल्म को खास फायदा नहीं मिला और चौथे दिन इसकी कमाई 4.61 करोड़ रुपये पर ही रुक गई।
चार दिनों में कुल कलेक्शन
अब तक ‘इक्कीस’ चार दिनों में कुल 20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से फिल्म की रफ्तार फिलहाल संतोषजनक नहीं मानी जा रही है और आने वाले दिनों में इसकी असली परीक्षा शुरू होगी।
‘धुरंधर’ से मिल रही कड़ी टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर ‘इक्कीस’ को सबसे बड़ी चुनौती रणवीर सिंह स्टारर स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ से मिल रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज के 31वें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। रविवार को ‘धुरंधर’ ने करीब 11.97 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘इक्कीस’ के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है। इससे साफ है कि ‘धुरंधर’ का दबदबा अभी भी बरकरार है।
नई स्टारकास्ट के लिए बड़ी परीक्षा
फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अभिनेत्री सिमर भाटिया ने बड़े पर्दे पर कदम रखा है। फिल्म में जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। इसके अलावा फिल्म में दिवंगत अभिनेता असरानी की भी झलक देखने को मिलती है। ‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।
अब सभी की नजरें सोमवार से शुरू होने वाले वीकडे कलेक्शन पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर लंबी दौड़ की खिलाड़ी बन पाएगी या नहीं।
(साभार)






