एक्शन-थ्रिलर से भरपूर होगा यह हफ्ता..
क्रिसमस पर जलवा बिखेरेंगी ये फिल्में और वेब सीरीज..
देश-विदेश: वेब सीरीज और फिल्मों के शौकीन दर्शकों के लिए दिसंबर का यह हफ्ता डबल धमाकेदार साबित होने वाला है। एक तरफ क्रिसमस का त्योहार है। वहीं, दूसरी तरफ क्रिसमस पर दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म सेंटा क्लॉज बनकर आ रहे हैं। इसका मतलब यह है कि क्रिसमस के मौके पर दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी। जानिए कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं?
जैक रयान सीजन 3
टॉम क्लेंसी की ‘जैक रयान सीजन 3’ अमेरिकी राजनीतिक एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसका तीसरा सीजन तीन साल बाद रिलीज किया जा रहा है। जैक रयान ने अपने रोमांचक विषय और एक्शन सीन्स के लिए लोकप्रियता हासिल की है। जॉन क्रेसिंस्की अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह सीरीज 21 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसका पहला भाग 2018 में रिलीज किया गया था।
ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री..
‘ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री’ अमेरिकी और रहस्यों से भरपूर फिल्म है। यह फिल्म रियान जॉनसन द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसका निर्माण जॉनसन और राम बर्गमैन ने किया है। ‘ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री’ 2019 में आई फिल्म ‘नाइव्स आउट का स्टैंडअलोन’ का सीक्वल है। यह फिल्म 23 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
विचर ब्लड: ओरिजिन..
वेब सीरीज ‘विचर ब्लड: ओरिजिन’ का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। यह वेब सीरीज अपने दर्शकों को 1200 साल पहले की रहस्यमयी दुनिया में लेकर जाने वाली है। इस वेब सीरीज में रहस्य की अनोखी कहानी को दिखाया जाएगा। इस शानदार वेब सीरीज को दर्शक 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
स्ट्रेंज वर्ल्ड
‘स्ट्रेंज वर्ल्ड’ अमेरिकी कंप्यूटर-एनिमेटेड साइंस-फिक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसे वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियो द्वारा निर्मित और डॉन हॉल द्वारा निर्देशित किया गया है। इस सीरीज में बहुत ही शानदार और अनोखी चीजें दिखाई जाने वाली हैं। इसमें एक बहादुर परिवार की कहानी दिखाई जाएगी। दर्शक इस वेब सीरीज को 23 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
टीवीएफ पिचर्स..
वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’ के पहले भाग की सफलता के बाद अब इसके निर्माता दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तब दर्शकों ने उसे खूब पसंद किया। अब वे बेसब्री से इस वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 23 दिसंबर को देख सकते हैं।