थिएटर नहीं अब सीधे ओटीटी पर आएगी विक्की कौशल की ‘गोविंदा नाम मेरा
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की कॉमेडी फिल्म ‘गोविंद नाम मेरा’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म को अब दर्शक सिनेमाघरों में नहीं, अपने घर पर ही देख पाएंगे। दरअसल, फिल्म अब थिएटर में रिलीज न होकर जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। इसकी जानकारी अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर पोस्ट साझा कर दी है।
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी दी है। इस वीडियो में वह करण जौहर के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों मजेदार अंदाज में बातचीत कर रहे हैं, जिसमें करण विक्की को गोविंदा के बारे में बता रहे हैं। पहले विक्की को गोविंदा नाम सुनते ही लगता है कि वह गोविंदा की बायोपिक करने जा रहे हैं, फिर करण कहते है कि बायोपिक कौन बनाता है। इसके बाद करण विक्की को गोविंदा के बारे में जो भी बता रहे हैं विक्की उसका अच्छा समझ रहे हैं, लेकिन निकलता सब उल्टा है।
वीडियो शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, ‘गोविंदा नाम मेरा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। जल्द ही मिलते हैं! संभल लीना!’ हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। फैंस भी फिल्म की घोषणा होने के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि हॉरर फिल्म ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ के बाद ‘गोविंदा नाम मेरा’ धर्मा प्रोडक्शन बैनर के तहत विक्की की दूसरी फिल्म है। वहीं, फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। इसमें विक्की के साथ भूमि और कियारा नजर आने वाली हैं। वहीं, इसके अलावा वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सारा अली खान और तृप्ति डिमरी के साथ भी दिखाई देंगे।