केदारनाथ धाम में बर्फबारी अलर्ट के चलते रोका गया पंजीकरण..
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए है। प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावनाओं की बीच सचिव आपदा प्रबंधन ने संबंधित विभागों को भी निर्देश जारी किए हैं। बता दे कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुए रविवार की सुबह 10:00 से केदारनाथ धाम के लिए तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह क्वीराल का कहना हैं कि केदारनाथ धाम में बर्फबारी और खराब मौसम के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां पंजीकरण अगले आदेश तक रोका गया है शेष धामों के लिए ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण दोनों सुविधा जारी है।
उनका कहना हैं कि ऋषिकेश और हरिद्वार पंजीकरण केंद्र में अगले आदेश तक श्रद्धालुओं के पंजीकरण रोके गए हैं। पंजीकरण करने वाली एजेंसी एथिक्स इंडिया के स्थानीय प्रभारी प्रेम ने कहा कि आयुक्त गढ़वाल मंडल व अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन के आदेश पर रविवार की सुबह 10:00 बजे से पंजीकरण रोका गया है।