‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सलमान खान के लिए ये है असली चुनौती..
देश-विदेश: सिनेमा के सुल्तान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान अभी बहुत स्पष्ट नहीं हैं लेकिन शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को मिली बंपर ओपनिंग के बाद सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं। फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है। कभी सलमान खान के लिए सबसे मुफीद रहे इस दिन पर रिलीज हुई सलमान की पिछली कुछ फिल्मों का कारोबार उतना अच्छा नहीं रहा है जितनी इसके निर्माताओं ने उम्मीद की थी। अब, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से ट्रेड को क्या उम्मीदें हैं, आइए जानते हैं।
सलमान का ईद रिकॉर्ड..
बता दे कि ईद के त्योहार पर फिल्म रिलीज करने का चलन तो काफी समय से रहा है। सलमान की फिल्मों ‘वांटेड’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘सुलतान’, ‘दबंग’ और ‘बजरंगी भाईजान’ ने भी ईद पर रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया। लेकिन, टिकट खिड़की पर सलमान की हर ईद अच्छी ही रही हो, ऐसा भी नहीं है। उनकी पिछली कुछ फिल्में ‘ट्यूबलाइट’, ‘भारत’ और ‘रेस 3’ ईद पर रिलीज होकर भी कमाल नहीं दिखा पाईं। अब पूरे देश के सिनेमा विशेषज्ञों की निगाहें एक बार फिर सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पहले दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं।
अब तक ‘भारत’ नंबर वन..
5 जून 2019 को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ उनके करियर की अब तक सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म रही है। इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद पहले दिन की ओपनिंग के मामले में जो फिल्में सलमान खान की टॉप 5 फिल्मों में शामिल रही हैं, उनके नाम हैं, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘एक था टाइगर’। टाइगर सीरीज की सलमान की नई फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी साल 10 नवंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन उससे पहले सलमान खान को अपनी स्टार पॉवर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में साबित करनी है।
देरी से शुरू हुई एडवांस बुकिंग..
इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने पहले ही दिन 57 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओपनिंग इससे न सिर्फ काफी कम रहने की आशंका जताई जा रही है बल्कि फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके फिल्म ‘भारत’ का रिकॉर्ड तोड़ पाने के आसार भी कम ही नजर आ रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट नरेंद्र गुप्ता इसकी वजह फिल्म की एडवांस बुकिंग देर से शुरू होने को भी मानते हैं।
ट्रेलर से नहीं बनी बात..
ट्रेड एक्सपर्ट नरेंद्र गुप्ता कहते हैं, ‘फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग काफी पहले से शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।16 अप्रैल इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हई हैं लेकिन टिकटों की बिक्री की रफ्तार अभी धीमी है।’ नरेंद्र का कहना हैं कि शुक्रवार को फिल्म की ओपनिंग 18 से 20 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।
फिल्म के ट्रेलर के सलमान खान के प्रशंसकों की उम्मीद पर खरा न उतरने की बात भी वह कहते हैं। नरेंद्र गुप्ता के अनुसार ट्रेलर के हिसाब से फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा सकती हैं। यह साउथ फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है और साउथ की हिंदी रीमेक फिल्मों को सिनेमाघरों में अब लोग उतना पसंद कर नहीं रहे हैं।