मनमोहन सिंह का बनेगा स्मारक, केंद्र सरकार मुहैया कराएगी जमीन..
उत्तराखंड: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक बनने जा रहा है। केंद्र सरकार इस बात के लिए राजी हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस बात की जानकारी दी है। हालांकि पहले ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया था जिस कारण कांग्रेस नाराज बताई जा रही थी लेकिन अब विवाद खत्म होता दिख रहा है। बता दें कि सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया है कि उन्हें स्मारक के लिए उचित स्थान खोजना पड़ेगा, फिर वही पर मेमोरियल का निर्माण होगा। लेकिन कांग्रेस और कुछ दूसरी पार्टियां चाहती थीं कि जहां अंतिम संस्कार होगा, वहीं पर स्मारक भी बनना चाहिए। पार्टी नेता जयराम रमेश ने ये भी कहा है कि अगर सरकार ने यह मांग नहीं मानी तो यह देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का अपमान होगा।
सरकार ने किया स्मारक बनाने का ऐलान..
वहीं अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी कहा कि ऐसा अपमान देख वे हैरान हैं। लेकिन केंद्र ने साफ कर दिया था कि इस मुद्दे पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। अब सरकार ने स्मारक बनाने का ऐलान कर दिया है, ऐसे में विवाद खत्म होता दिख रहा है। बता दें कि 26 दिसंबर की रात पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया था। पीएम मोदी से लेकर कई दिग्गज नेताओं व देश की जनता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है। पूरी दुनिया ने मनमोहन सिंह को याद किया है।