देश में 18 हजार से ज्यादा मिले कोरोना के नए केस, 57 ने तोड़ा दम..
देश-विदेश: बुधवार को देशभर में 18,313 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो कि मंगलवार की तुलना में अधिक हैं। मंगलवार को 14,830 नए केस मिले थे। बुधवार को 57 मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 20,742 लोग कोरोना से उबर गए। कल की तुलना में आज नए केस ज्यादा मिले, लेकिन सक्रिय केस में 2486 की कमी आई है।
आज देश में सक्रिय कोरोना केस की संख्या 1,45,026 दर्ज हुई। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.31 फीसदी रही। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मौतें भी ज्यादा हुईं। कल 36 लोगों की मौतें दर्ज हुई थीं, जबकि आज 57। बीते एक सप्ताह में देश में कोरोना मामलों में तेजी से घट-बढ़ हुई। बता दे कि देश में कोविड संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक कुल 87.36 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण के तहत अब तक 202.79 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है।