राष्ट्रीय खेल एंथम- मोबाइल की रिंग टोन व नगर निगम कूड़ा वाहनों में गूंजेगा..
उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों का एंथम जल्द ही आपके मोबाइल की रिंगटोन बनेगा। खेल सचिवालय ने इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को पत्र भेजा है। National games इस महीने की 28 तारीख से शुरू होने हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि ये नेशनल गेम्स सिर्फ सरकार का आयोजन न बनकर जन-जन का उत्सव बने। भव्य मशाल यात्रा के साथ भी खेलों से जनता को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रचार के लिए होगा 30 सेकेंड के चंक का इस्तेमाल..
राष्ट्रीय खेल के एंथम का लोकार्पण 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। खेल मंत्री का कहना हैं कि राष्ट्रीय खेल का एंथम काफी लंबा है लेकिन प्रचार की दृष्टि से एंथम के सिर्फ 30 सेकेंड के हिस्से का इस्तेमाल किया जाएगा। राष्ट्रीय खेल सचिवालय अपने पत्र पर बीएसएनएल के जवाब का इंतजार कर रहा है।
गली गली में गूंजेगा एंथम..
नगर निकाय क्षेत्रों में रोजाना कूड़ा उठाने वाले वाहनों से भी राष्ट्रीय खेलों का एंथम जिंगल के रूप में सुनाई देगा। एफएम समेत अन्य सभी प्रचार माध्यमों के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। कोशिश ये ही है कि जिन जिलों में राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी हैं, वहां पर सफाई वाहनों और एफएम से ज्यादा प्रचार किया जाए। रेखा आर्या ने कहा कि मोबाइल रिंग टोन में राष्ट्रीय खेलों का एंथम सुनाई दे, इसके लिए हमने बीएसएनएल को पत्र भेजनें के साथ ही नगर निगम के कूड़ा सफाई वाहन व रेडियो के जरिये भी राष्ट्रीय खेलों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है, इसके जरिए आम लोग खासतौर से युवा भी राष्ट्रीय खेलों के एम्बेसडर बन सकेंगे। मंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी नेशनल गेम्स के एंथम और अन्य प्रतीकों को दुनियाभर में फैलाएं।