चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, इस बार यहां खुलेंगे काउंटर..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में पैदल भाग लेने वाले संतों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प है। बिना रजिस्ट्रेशन के आने वाले तीर्थयात्री भी ऑफलाइन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए साधु संत पैदल चलते हैं। ऐसे में उन्हें धामों तक पहुंचने में कई दिन लग जाते हैं। पैदल चलने वाले साधुओं के लिए टूरिज्म एजेंसी ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
चारधाम यात्रा के लिए https://www.tripsofindia.com/ यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ हेली सेवा के लिएhttp://heliyatra.irctc.co.in यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/ यहां बुकिंग करें।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार का कहना हैं कि इस बार चारधाम यात्रा में सभी के लिए पंजीकरण जरूरी है। वर्तमान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है, लेकिन पैदल यात्रा करने वाले सांधु संतों का ऑफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
इस बार सिर्फ हरिद्वार और ऋषिकेश में ही रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफलाइन काउंटर खुले रहेंगे। चारधाम यात्रा मार्गों पर कोई अन्य पंजीकरण विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। अब तक लगभग 15 लाख यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण किया है।