पीएम सूर्यघर योजना की सब्सिडी के लिए भटक रहे 8000 लाभार्थी..
विशेष बजट के इंतजाम में जुटा विभाग..
उत्तराखंड: पीएम सूर्यघर योजना के तहत राज्य में 8,000 से अधिक लाभार्थियों की सब्सिडी अटकी हुई है, जिससे उन्हें लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले छह माह से लोग विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। बता दे कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत तीन किलोवाट तक के सोलर सिस्टम घर की छतों पर लगाकर मुफ्त बिजली देने की योजना चल रही हैं । राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त सब्सिडी दी जानी थी, जो अब तक जारी नहीं हुई। ऊर्जा विभाग अब विशेष बजट का इंतजाम करने में जुटा है ताकि लंबित सब्सिडी जारी की जा सके। लाभार्थियों की परेशानी यह है कि उन्होंने सोलर पैनल तो लगवा लिए, लेकिन राज्य की ओर से मिलने वाली वित्तीय सहायता न मिलने के कारण आर्थिक दबाव में हैं।
राज्य में इस योजना को लेकर लोगों के उत्साह को देखते हुए हाल ही में केंद्र सरकार ने यूपीसीएल को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया है। इस योजना के लिए अब तक 47,604 लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें से 19,375 घरों पर प्रोजेक्ट लगाए जा चुके हैं। 17,485 का निरीक्षण स्वीकृत हो चुका है। 295 अस्वीकृत हो चुके हैं। 1595 का निरीक्षण लंबित है। योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग सब्सिडी देती हैं। 14,670 लाभार्थियों को केंद्रीय सब्सिडी मिल चुकी है। लेकिन 8,000 से अधिक लाभार्थी अभी भी राज्य सब्सिडी का इंतजार कर रहे हैं। वे सब्सिडी के लिए उरेडा के चक्कर लगा रहे हैं। उरेडा के अधिकारियों का कहना है कि लोगों के उत्साह के बीच बजट खत्म हो गया था। इसलिए विशेष बजट का प्रस्ताव तैयार किया गया है