देहरादून के बाद अब इस जिले में हुए दरोगाओं के बंपर तबादले..
उत्तराखंड: पुलिस विभाग में लगातार तबादलों का दौर जारी है। देहरादून एसएसपी के बाद अब उधमसिंहनगर एसएसपी ने जिले में दरोगाओं के बंपर तबादले कर दिए है। जिसकी लिस्ट जारी की गई है।बताया जा रहा है कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ0 मंजूनाथ टीसी ने कई दरोगाओं के कार्यभार में फेरबदल किया है। जनपद में नियुक्त दरोगाओं के स्थानांतरण विभिन्न थानों एवं चौकियों में किए गए है। ट्रासंफर आदेश के साथ ही दरोगाओं की लिस्ट भी जारी की गई है। ट्रांसफर किए गए सभी पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द नये चौकी थाने का प्रभार संभालने का आदेश दिया गया है। इससे पहले देर रात देहरादून एसएसपी ने भी कई पुलिसकर्मियों के तबादले किए थे।
इनका हुआ तबादला
उ0नि0 अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी रमपुरा कोतवाली रुद्रपुर ।
उ0नि0 सतीश चंद्र शर्मा को प्रभारी चौकी लालपुर कोतवाली किच्छा ।
उ0नि0 सुनील बिष्ट को पुलिस लाइन रुद्रपुर ।
उ0नि0 विजय सिंह को प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी कोतवाली बाजपुर ।
उ0नि0 जितेंद्र कुमार प्रभारी चौकी पेगा थाना आईटीआई।
उ0नि0 भगवान गिरी गोस्वामी को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा कोतवाली बाजपुर ।
उ0नि0 भूपेंद्र सिंह रंसवाल को प्रभारी चौकी सकेनिया थाना गदरपुर ।
उ0नि0 देवेंद्र सिंह मेहता को प्रभारी चौकी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा ।
उ0नि0 प्रकाश चंद्र को कोतवाली बाजपुर ।
उ0नि0 गिरीश चंद्र पंत को थाना दिनेशपुर