लेक्चरर और प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ..
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक से लेक्चरर और प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया। सहायक अध्यापक एलटी से 2269 लेक्चरर और एलटी एवं लेक्चरर से 658 प्रधानाध्यापक बन सकेंगे। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा इन पदों पर पदोन्नति को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं न्यायालय में वाद से संबंधित पक्षों ने अपनी लिखित सहमति दी है। जिस पर अधिकारियों को शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं जबकि वरिष्ठता संबंधी मामलों में बाद में निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभाकक्ष में शिक्षक संगठनों एवं न्यायालय में वाद से संबंधित पक्षों के बीच बैठक हुई। बैठक में मंत्री ने कहा सरकार राज्य, शिक्षक और छात्रहित मेें शिक्षकों की पदोन्नति चाहती है, लेकिन मामला न्यायालय में होने से पदोन्नति नहीं हो पा रही थी। बैठक में न्यायालय में वाद दायर करने वाले पक्षों, तदर्थ विनियमति, सीधी भर्ती एवं लेक्चरर (सीधी भर्ती) के शिक्षकों ने लिखित रूप से अपनी सहमति दे दी है। उनकी इस सहमति से न्यायालय को अवगत कराने के बाद न्यायालय से अनुमति मिलते ही एक सप्ताह के भीतर पदोन्नति कर दी जाएगी।
मंत्री ने कहा भविष्य में सभी शिक्षक संगठनों एवं न्यायालय में वाद दायर करने वाले पक्षों के बीच आपसी सहमति बना कर लेक्चरर से प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति के प्रकरणों को भी हल कर लिया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डाॅ. सोहन माजिला ने कहा पदोन्नति न होने से विभाग में लेक्चरर के कई पद खाली हैं। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।