सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दिखेगा भाईजान का दबंग अंदाज..
इस वेब सीरीज में नजर आएंगे अभिनेता..
देश-विदेश: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों लगातार लाइमलाइट बटोर रहे हैं। एक्टर हाल में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। हाल ही में खबर सामने आई है कि सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब भाईजान ओटीटी पर अपना दबंग अंदाज दिखाने वाले हैं। जी हां, एक्टर अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से सलमान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जानकारी के अनुसार एक्टर जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार सलमान को यह ओटीटी वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट पसंद आया है और उन्होंने एक एक्शन आधारित वेब सीरीज पर ध्यान केंद्रित किया है। फिलहाल सब कुछ अपने प्राइमरी स्टेज में है और इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, “सलमान इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और उन्होंने इस ओटीटी प्रोजेक्ट को हां कर दिया है और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।” सलमान खान के पास एक और फिल्म है आदित्य चोपड़ा की, जिसमें शाह रुख खान के भी होने की खबर सामने आयी है।
अगर बात करें तो सलमान हमेशा एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनाते हैं, तो इस बार भी किसी एडल्ट कंटेंट नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। अपने इंटरव्यू में सुपरस्टार ने बताया कि कैसे उन्हें एडल्ट कंटेंट पसंद नहीं है और वह पूरी तरह से इसके खिलाफ हैं।हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ओटीटी पर सेंसरशिप होनी, क्या आपको अच्छा लगेगा कि आपकी 15-16 साल की बेटी ये सब देखे, पढ़ाई के बहाने। बता दें कि एक्टर जल्द ही बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। शनिवार को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2′ के लिए प्रोमो शूट किया और अगले महीने ही शो शुरू होने वाला है।