संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे..
देश-विदेश: RBI के नए गर्वनर संजय मल्होत्रा बनने जा रहे हैं। 11 दिसंबर को वो अपना पद संभालेंगे। वर्तमान गर्वनर शक्तिकांत दास का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में नए गवर्नर के रुप में संजय मल्होत्रा के नाम पर मुहर लगाई जा रही है। 10 दिसंबर को वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
आपको बता दें कि अभी तक डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सचिव के रुप में संजय मल्होत्रा अपनी सेवाएं दे रहे थे। संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। नवंबर 2020 में वे आरईसी के चेयरमैन और एमडी बनाए गए थे। कुछ समय तक ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी के रुप में भी वे काम कर चुके हैं। वही शक्तिकांत दास के कार्यकाल की बात करें तो उन्होनें पूरे 6 सालों तक आरबीआई गवर्नर के पद को संभाला है। अब संजय मल्होत्रा उनके काम को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का रहने वाला है।