उत्तराखंड के 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं होंगी स्थापित, 84 पीएमश्री स्कूलों के लिए 68 करोड़..
उत्तराखंड: प्रदेश के 1124 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला के अनुसार यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। अपर राज्य परियोजना निदेशक के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए 709 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा चुकी है। इसके साथ ही 840 विद्यालयों में वर्चुअल और स्मार्ट क्लास हाइब्रिड मोड में संचालित की जा रही हैं। अपर राज्य परियोजना निदेशक के अनुसार स्मार्ट क्लास अधिगम दक्षता बढ़ाने का बेहतरीन जरिया है।
84 पीएमश्री विद्यालयों के लिए 68 करोड़ स्वीकृत..
प्रदेश में पीएमश्री योजना के तहत पहले चरण में 28 प्राथमिक, 11 हाईस्कूल एवं 102 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया। जबकि दूसरे चरण में 6 प्राथमिक और 78 इंटरमीडिएट विद्यालयों का चयन किया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि दूसरे चरण में चयनित 84 पीएम श्री विद्यालयों के लिए 68 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।