शैक्षणिक भारत दर्शन के लिए विद्यार्थियों का पहला दल रवाना, उच्च शिक्षा सचिव ने हरी झंडी दिखाई..
उत्तराखंड: उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने दून विश्वविद्यालय में विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 120 छात्रों के इस दल में से कुछ छात्र भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, मोहाली तथा कुछ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली जाएंगे।
उच्च शिक्षा सचिव का कहना हैं कि विद्यार्थी शिक्षक भारत दर्शन योजना छात्रों को कुछ नया सीखने और करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने छात्रों से इन संस्थानों से अधिक से अधिक सीखने और राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल का कहना हैं कि राज्य सरकार के अभिनव प्रयासों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया विश्वास पैदा हुआ है।
बताया गया कि छात्रों का दल 21 मार्च तक भ्रमण पर रहेगा। कार्यक्रम में रूसा सलाहकार प्रो. केडी पुरोहित, प्रो. एमएसएम रावत, संयुक्त निदेशक प्रो. एएस उनियाल, उप निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. ममता नैथानी, सहायक निदेशक डॉ. दीपक कुमार पांडे, प्राचार्य डॉ. विनोद अग्रवाल, डीपी भट्ट, डीएन तिवारी, प्रो. कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत का कहना हैं कि छात्र राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं। सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में लगातार सकारात्मक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण योजना इसी प्रयास की एक कड़ी है।