आरआईएमसी सर्वश्रेष्ठ सरकारी बोर्डिंग स्कूल..
एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की रैंकिंग में मिला सम्मान..
उत्तराखंड: एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की ओर से राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) को सर्वश्रेष्ठ सरकारी बोर्डिंग स्कूल के रूप में मान्यता दी है। आरआईएमसी के कमांडेंट कर्नल विक्रम कादियान ने कहा, यह सम्मान छात्रों, कर्मियों और प्रबंधन के समर्पण और मेहनत को दर्शाता है। कहा, हम भविष्य के लीडर्स को तैयार करने के अपने मिशन को जारी रखेंगे, जो विशिष्टता के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा करेंगे। कहा, 1922 में स्थापित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज का भारत के भावी लीडर्स को तैयार करने का समृद्ध इतिहास रहा है। आरआईएमसी दशकों से युवाओं को कर्तव्यनिष्ठा, सम्मान और देशभक्ति की मजबूत भावना के साथ एक पूर्ण व्यक्तित्व के रूप में तैयार करता आ रहा है।
आरआईएमसी का गहन शैक्षणिक पाठ्यक्रम चरित्र निर्माण और नेतृत्व प्रशिक्षण पर जोर के साथ, पाठ्यपुस्तकों से परे शिक्षा प्रदान करता है। बताया, प्रमुख शिक्षा पत्रिका एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया देशभर के शैक्षणिक संस्थानों का वार्षिक सर्वेक्षण और रैंकिंग करती है। रैंकिंग अभिभावकों एवं छात्रों को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करती है।
एजुकेशन वर्ल्ड की ओर से राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज को भारत में सर्वश्रेष्ठ सरकारी बोर्डिंग स्कूल के रूप में मान्यता दी गई है। कहा, स्कूल का शानदार इतिहास, शीर्ष स्तर की फैकल्टी, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा और अनुशासन और नेतृत्व को बढ़ावा देने वाला वातावरण सम्मान को प्राप्त करने में सहायक रहा है।
उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर के एक हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती..
उत्तराखंड: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियर्स उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर पद पर एक हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड शासन के विभिन्न विभागों के अंतर्गत इंजीनियरिंग की शाखाओं के लिए कुल 1097 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ‘उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2023’ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। योग्य उम्मीदवारों को 03 नवंबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख उचित समय पर अधिसूचित की जाएगी। पूरी जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.uk.gov.inपर जाकर आवेदन करें।
बॉलीवुड सितारों के बीच चमकी उत्तराखंड की सृष्टि..
‘एक था गांव’ के लिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी जिले की रहने वाली सृष्टि लखेड़ा ने कमाल कर दिया। सृष्टि को उनकी फिल्म ‘एक था गांव’ के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बेस्ट नॉन फीचर फिल्म की केटेगरी में उन्हें ये पुरस्कार मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सृष्टि को सम्मानित किया। बता दे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स(ट्विटर) प्लेटफार्म पर एक विडियो शेयर किया।
ट्वीट में सृष्टि की उपलब्धि के बारे में बताया। उन्होंने लिखा “मुझे खुशी है कि महिला फिल्म निर्देशक सृष्टि लखेरा ने ‘एक था गांव’ नामक अपनी पुरस्कृत फिल्म में एक 80 साल की वृद्ध महिला की संघर्ष करने की क्षमता का चित्रण किया है। महिला चरित्रों के सहानुभूतिपूर्ण और कलात्मक चित्रण से समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान में वृद्धि होगी।
आपको बता दे कि 35 साल की सृष्टि लखेड़ा उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के सेमला गांव की रहने वाली है। फिल्म ‘एक था गांव’ नेशनल अवार्ड से पहले मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) फिल्म महोत्सव में गोल्ड की श्रेणी मिल चुकी है। इस फिल्म को सृष्टि ने ही प्रड्यूस और डायरेक्ट किया है। घोस्ट विलेज यानी गांवों से हुए पलायन की कहानी को गढ़वाली और हिंदी भाषा में बनाया गया है।
सृष्टि का परिवार ऋषिकेश में रहता है।उत्तराखंड में हो रहे पलायन के देखते हुए सृष्टि ने इस पर फिल्म बनाई। जिसमें उन्होंने बताया की उनके गांव में पहले करीब 40 परिवार रहते थे। लेकिन अब केवल पांच से सात लोग ही गांव में रहते है।किसी न किसी वजह से लोगों को अपना गांव छोड़कर जाना पड़ता है। इस पीड़ा को उन्होंने अपनी फिल्म में दर्शाया है। फिल्म में दो मुख्य कलाकार है एक 80 साल की लीला देवी और 19 साल का किशोरी गोलू।
खेल महाकुंभ 2023 के आयोजन 31 अक्टूबर से शुरू होंगे..
उत्तराखंड: प्रदेश में 31 अक्तूबर से खेल महाकुंभ 2023 का आगाज होगा। खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को इसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना हैं कि चार लाख से अधिक प्रतिभागी इसमें प्रतिभाग करेंगे, जिसमें पहली बार न्याय पंचायत स्तर पर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी।
विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री ने कहा, हर साल खेल महाकुंभ अक्तूबर के पहले सप्ताह में शुरू होता है, लेकिन इसे इस बार 31 अक्तूबर से दिसंबर आखिर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मंत्री का कहना हैं कि खेल महाकुंभ के लिए स्थान चयन, मुख्य अतिथि और आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के बारे में जल्द स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।
वही विभागीय अधिकारियों का कहना हैं कि खेल महाकुंभ में ब्लॉक से राज्य स्तर तक होने वाली प्रतियोगिताओं में पुरस्कार की राशि बढ़ाई गई है। ब्लॉक स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पांच सौ, दूसरे पर रहने वाले को चार सौ और तीसरे स्थान पर रहने वाले को तीन सौ रुपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य स्तर पर भी पुरस्कार की धनराशि बढ़ाई गई है। राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 1500 रुपये, दूसरे पर एक हजार और तीसरे पर सात सौ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि प्रति खिलाड़ी भोजन की राशि को 225 रुपये किया गया है।
बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम में बर्फबारी देख उत्साहित हुए श्रद्धालु..
उत्तराखंड: बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। खराब मौसम में भी धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। धाम में पहुंचे श्रद्धालु बर्फबारी देखकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। दूसरी और कई श्रद्धालु ऐसे भी है जो सुविधाओं के अभाव के चलते परेशान है।बता दें यमुनोत्री सहित यमुना घाटी में पिछले एक घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। यमुनोत्री धाम के ऊपर बुग्यालों चोटियों सप्त ऋषि कुंड, बंदरपूंछ, कालिंदी पर्वत, गरुड़ गंगा टाप पर बर्फबारी जारी है। बारिश और बर्फबारी के चलते ठण्ड बढ़ गई है। धाम में पहुंचे तीर्थयात्री बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
कई यात्रियों को हो रही दिक्कते
कई श्रद्धालु ऐसे भी है जो ठंड से दुबकने को मजबूर हो गए हैं। पर्याप्त सुविधाएं न होने से श्रद्धालुओं को बारिश और बर्फबारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही केदारनाथ धाम में भी बारिश और बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के दौरान भी श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए लंबी कतार में खड़े हैं।वहीं दोपहर बाद बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ धाम में ठण्ड बढ़ गई। भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भी बर्फ देखकर उत्साहित नजर आए।
UKPSC में एक हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग (UKPSC) की तरफ से सीधी भर्तियों को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है। ये भर्ती यूकेपीएससी जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली है। इस भर्ती परीक्षा पात्रता पूरी करने वाले 14 अक्टूबर 2023 से 03 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार विभिन्न विभागों के अंतर्गत अभियंत्रण की शाखाओं के कुल 1097 खाली पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है।
जिसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से फिलहाल विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा कार्यक्रम को लेकर जानकारी दे दी गई है। आयोग ने उत्तराखंड जेई परीक्षा 2023 की विज्ञप्ति जारी की है। भर्ती के लिए आयु सीमा, पाठ्यक्रम, संस्थानवार पद, चयन प्रक्रिया, वेतनमान से संबंधित जानकारी दी गई है।
ऐसे कर सकते है आवेदन..
उम्मीदवार 14/10/2023 से 03/11/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं
कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें।
भर्ती परीक्षा फॉर्म से संबंधित कृपया तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि।
आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
इस ARTO ऑफिस में अचानक पहुंचे CM धामी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश..
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रामनगर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्बेट पार्क में जहां जंगल सफारी की तो वहीं वह अचानक सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर पहुंच गए। सीएम के औचक निरीक्षण से मौके पर हड़कंप मच गया तो वहीं उन्होंने अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिए है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर एआरटीओ कार्यालय का सीएम धामी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कार्यालय के रिक्त पदों के साथ ही कार्यालय के अभिलेखों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने एआरटीओ रामनगर संदीप वर्मा को दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ओवललोडिंग ,हाईस्पीड व गलत तरीके से नशे मे वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को एआरटीओ कार्यालय की सभी व्यवस्थायें सही पाई गई जिस पर उन्होंने संतुष्टि भी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार सचिवालय से लेकर ब्लाक स्तर के सभी कार्यालयों में एक कार्य संस्कृति के तहत कार्य को अंजाम दे रही है साथ ही आम जनमानस के कार्य सुगमता से हो तथा बिचौलियों के द्वारा कार्यप्रणाली को लगाम लगे तथा आमजनमानस के जनता के कार्य लम्बित ना हो। सरकार की यही प्राथमिकता है कि आमजनता के कार्य बिना रूकावट व सरलता के साथ हों।
अपर मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक..
उत्तराखंड: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट घोषणा पोर्टल पर अपलोड न करने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सभी नोडल अफसरों को ताकीद किया कि वे हर दिन पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट अपलोड करें। वह राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री की घोषणा को किस तरह क्रियान्वित किया गया, इसका निरीक्षण कर रही थीं। उन्होंने पेयजल, आपदा प्रबंधन, सिंचाई, स्कूली शिक्षा और शहरी विकास विभाग के सचिव सचिव को निर्देश दिए कि वे सीएम घोषणा के संबंध में हर महीने बैठक करेंगे और इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराएंगे।
उनका कहना हैं कि विभागों को विलोपित अथवा हस्तांतरित की जाने वाली घोषणाओं को अपने स्तर पर लंबित न रखा जाए। घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय संसाधनों तथा उनकी फिजिबिलटी आंकलन भी विभाग अपने स्तर पर कराएं। जो घोषणाएं एक से अधिक विभागों से संबंधित हैं, उन पर विभाग आपसी तालमेल काम करे। एसीएस ने पेयजल विभाग को वर्तमान में हैंडपंप लगाने की योजनाओं के औचित्य के आधार पर पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की लंबित योजनाओं की स्थिति को दो सप्ताह की टाइमलाइन के भीतर पूरा करने को कहा। शहरी विकास विभाग को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बद्रीनाथ धाम पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी, किया पांच करोड़ रुपये का दान..
उत्तराखंड: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच मुकेश अंबानी अपनी छोटी पुत्रवधू राधिका के साथ भगवान के दर्शन किए। धाम पहुंचने के बाद मंदिर के पुजारी ने मुकेश अंबानी से विशेष पूजा अर्चना कराई। बद्रीनाथ के दर्शन कर उन्होंने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये की राशि दान की है।देश के सबसे अमीर आदमी और उद्योगपति मुकेश अंबानी कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उनके निजी सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहे।
आपको बता दे कि आजकल बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में सेलिब्रिटीज, स्पोर्ट्समैन आदि वीआईपी लोगों का आना जाना लगा हुआ है। बुधवार को क्रिकेटर सुरेश रैना भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे। जहां बद्रीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने क्रिकेटर का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। क्रिकेटर ने धाम पहुंचकर रावल से आशीर्वाद भी लिया और पूजा अर्चना की। उन्होंने देश की खुशहाली की कामना की। मुकेश अंबानी, सुरेश रैना के अलावा बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव भी बाबा बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। प्रतीक ने पूजा अर्चना के बाद ब्रह्मकपाल में पिता स्व. मुलायम सिंह यादव और मां साधना यादव का पिंडदान किया।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए बड़ा अपडेट, 9वीं-11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को करना होगा ये काम..
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए बड़ा अपडेट, 9वीं-11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को करना होगा ये काम..
उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तरफ से आदेश और दिशानिर्देश जारी किए गए है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आगामी 2025 की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में अध्ययरत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है की पंजीकरण शुल्क की दर प्रति छात्र / छात्रा रू0 10.00 होगी। पंजीकरण शुल्क दिनांक 16 अक्टूबर 2023 तक राजकोष में जमा किया जा सकेगा। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात कोई शुल्क जमा करने की अनुमति नहीं होगी। परिषद् द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक जितने छात्रों का पंजीकरण शुल्क चालान द्वारा राजकोष में जमा किया गया है केवल उतने ही छात्रों के पंजीकरण आवेदन-पत्र भरे जा सकेगें।
ऑन-लाइन पंजीकरण हेतु पोर्टल दिनांक 17 अक्टूबर 2023 से 06 नवम्बर 2023 तक खुला रहेगा। परिषद् की अधिकृत वेबसाइट पर ऑन-लाइन पंजीकरण आवेदन पत्र विद्यालय द्वारा पूर्व में उन्हें उपलब्ध करायी गयी आईडी से ही भरे जायेंगे। यदि आपके जनपद में किसी विद्यालय में कक्षा 9/11 का संचालन इसी सत्र से प्रारंभ हुआ है तो इसकी सूचना (विद्यालय का नाम, विद्यालय कोड, वि०खं० का नाम आदि) संकलित कर इस कार्यालय का उपलब्ध कराएं ताकि पंजीकरण प्रक्रिया हेतु उन्हें आई०डी० एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जा सके ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा से पहले कक्षा 9वी और 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों के पंजीकरण करने की प्रक्रिया को किया जाता है। इस दौरान बोर्ड परीक्षा के लिए पहले ही छात्रों की संख्या और उनकी सूचनाओं को जमा किया जाता है। यह व्यवस्था उत्तराखंड बोर्ड के तहत पंजीकृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ही लागू की गई है। इस पंजीकरण डाटा का प्रयोग वर्ष 2025 की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीषदीय (बोर्ड) परीक्षा के लिए किया जाएगा। अतः वर्तमान में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में में संस्थागत छात्र / छात्रा के रूप में अध्ययनरत समस्त छात्र / छात्राओं का पंजीकरण ऑन-लाइन किया जायेगा।
